International Children’s Book Day in Hindi : जानिए क्या है अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस की थीम, इतिहास और महत्व 

1 minute read
International Children's Book Day in Hindi

किताबें हर छात्र के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, उन्हें कल्पना की दुनिया से परिचित कराती हैं, बाहरी दुनिया का ज्ञान प्रदान करती हैं, उनके पढ़ने, लिखने और बोलने के कौशल में सुधार करती हैं और साथ ही स्मृति और बुद्धि को भी बढ़ाती हैं। किताबों के प्रति बच्चों के मन में लगाव बढ़ाने के लिए कई तरह के आयोजन कराए जाते है। जिसके चलते विश्वभर में बच्चों के बीच किताबों का महत्व बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस मनाया जाने लगा और इस दिन से जुड़ी जानकारी स्टूडेंट्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम International Children’s Book Day in Hindi के बारे में जानेंगे। 

अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस के बारे में

1967 से प्रतिवर्ष 2 अप्रैल को इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस (International Children’s Book Day – ICBD) का आयोजन किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस के दिन विश्वभर में जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जो यह बताते है कि पुस्तकें हमारे लिए कितनी जरूरी हैं क्योंकि आजकल के इंटरनेट के जमाने में किताबें कही न कही पीछे रह गई हैं। जिसके लिए IBBY एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन है, जो बच्चों का किताबों के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिए काम करता है। 

यह भी पढ़ें – Best Hindi Novels: ज्ञान के साथ मनोरंजन के लिए जरुरी हैं ये नोवेल्स

अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस का इतिहास क्या है?

अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन, इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल (आईबीबीवाई) द्वारा प्रायोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है जो 1967 में स्थापित हुआ था। यह दिन हंस क्रिश्चियन एंडरसन के जन्मदिन (2 अप्रैल) को या उसके आसपास मनाया जाता है। 

अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस की गतिविधियों में लेखन प्रतियोगिताएं, पुस्तक पुरस्कारों की घोषणा और बच्चों के साहित्य के लेखकों के साथ कार्यक्रम शामिल हैं।

प्रत्येक वर्ष IBBY के एक अलग राष्ट्रीय अनुभाग को ICBD (International Children’s Book Day in Hindi) का अंतर्राष्ट्रीय प्रायोजक बनने का अवसर मिलता है। यह एक विषय पर निर्णय लेता है और मेजबान देश (host country) के एक प्रमुख लेखक को दुनिया के बच्चों के लिए एक संदेश लिखने के लिए और एक प्रसिद्ध चित्रकार को एक पोस्टर डिजाइन करने के लिए आमंत्रित करता है। इन सामग्रियों का उपयोग पुस्तकों और पढ़ने को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरीकों से किया जाता है। 

कई आईबीबीवाई अनुभाग मीडिया के माध्यम से आईसीबीडी को बढ़ावा देते हैं और स्कूलों और सार्वजनिक पुस्तकालयों में गतिविधियों का आयोजन करते हैं। अक्सर आईसीबीडी को बच्चों की किताबों और अन्य विशेष कार्यक्रमों के उत्सवों से जोड़ा जाता है जिनमें लेखकों और चित्रकारों के साथ मुलाकात, लेखन प्रतियोगिताएं या पुस्तक पुरस्कारों की घोषणाएं शामिल होती हैं।

यह भी पढ़ें – April Important Days in Hindi : यहाँ देखिए अप्रैल 2024 के महत्वपूर्ण दिनों की पूरी लिस्ट

अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस कब मनाया जाता है ?

अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस हर साल 2 अप्रैल को मनाया जाता है और इस दिन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पुस्तकों के महत्व को बढ़ाना है। 

अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस का महत्व क्या है?

किताबें सीखने और शिक्षा का ठोस स्रोत रही हैं। बच्चों के लिए छोटी उम्र से ही किताबें पढ़ने की आदत विकसित करना आवश्यक है क्योंकि इससे उनकी शब्दावली और स्व-अध्ययन कौशल का निर्माण होता है। शिक्षा में पुस्तकों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए हर साल विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस (International Children’s Book Day in Hindi) मनाया जाता है। 

यह भी पढ़ें – Benefits of Reading Books in Hindi: जानें किताब पढ़ने के फायदे

अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस 2024 थीम 

अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस 2024 की थीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इससे पहले 2023 में अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस की थीम ‘I am a book, read me’ (‘मैं एक किताब हूं, मुझे पढ़ो’) रखी गई थी। 

अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस क्यों मनाते हैं?

आजकल के दौर में इंटरनेट,मोबाइन और टेलीविजन ने वर्तमान में किताबों के महत्व को थोड़ा कम कर दिया है, ये मानों कि अब किताबों का स्थान दूसरी अन्य चीजों ने ले लिया है। सामाजिक स्तर पर परिवार इतना सीमित हो गए हैं कि बच्चे किसी से घुल मिल ही नहीं पाते और उनके पास मनोरंजन के नाम पर बस मोबाइल ही रह गया है और अब तो ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन ही होने लगी है। जिसकी वजह से बच्चों में किताबों की रूचि कम होती जा रही है, इसलिए अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस के दिन विश्वभर में पुस्तकों के महत्व के बारे में समझाया जाता है और लोगों को जागरूक कराया जाता है ताकि बच्चों का आकर्षण पुस्तकों की ओर ज्यादा से ज्यादा बढ़े। 

अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस कैसे मनाते हैं?

International Children’s Book Day in Hindi को कैसे मनाया जाता है के बारे में यहाँ बताया गया है : 

  • अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस के दिन जगह जगह पुस्तक वितरण किए जाते है। 
  • विश्वभर में पुस्तकों के महत्व के बारे में समझाया जाता है। 
  • इस दिन लेखन प्रतियोगिताएं और प्रसिद्ध बच्चों के लेखकों और चित्रकारों के साथ व्यक्तिगत कार्यक्रम शामिल हैं। 
  • प्रचार – प्रसार के माध्यम से किताबों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। 

अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस पर 10 लाइन्स 

International Children’s Book Day in Hindi पर 10 लाइन्स यहां दी गई हैं : 

  1. अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस हर साल 2 अप्रैल को मनाया जाता है। 
  2. अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस हमारे जीवन में पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डालता है जो मुख्य रूप से दुनिया भर के मनुष्यों के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता रही है।
  3. अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस हमे यह बताता है की किताबें सीखने और शिक्षा का स्रोत रही हैं।
  4. अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन, इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल (आईबीबीवाई) द्वारा प्रायोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है। 
  5. अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस जो दुनिया भर में मनाया जाता है, इसकी शुरुआत 1967 में हुई थी। 
  6. अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस का यह उत्सव समाज के लोगों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लाखों गैर सरकारी संगठनों को भी प्रेरित करता है।
  7. अधिक किताबें पढ़ने के प्रति जनता का ध्यान केंद्रित करने के लिए हर साल अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस को एक थीम के साथ दुनिया भर में मनाया जाता है।
  8. अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस 2023 का विषय ‘मैं एक किताब हूं, मुझे पढ़ो’ था। 
  9. अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस 2024 की थीम अभी तक निर्धारित नहीं की गई है। 
  10. अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस पर हम यह समझते है कि इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल (IBBY) एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन है। 

अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस से रोचक जुड़े तथ्य 

रिसर्च, स्टडी और रिपोर्ट्स के अनुसार International Children’s Book Day in Hindi से जुड़े तथ्य यहाँ दिए गए हैं : 

  • अब तक खरीदी गई सबसे महंगी किताब 30.8 मिलियन डॉलर में बिकी है।
  • अब तक छपा सबसे लंबा वाक्य 823 शब्दों का है।
  • दुनिया की सबसे बड़ी किताब का आकार 16.40 फीट x 26.44 फीट है। 
  • किसी पुस्तक के सबसे लंबे शीर्षक में 3777 शब्द हैं। 
  • मैकमिलन डिक्शनरी के अनुसार, एबिब्लियोफोबिया (संज्ञा) पढ़ने के लिए चीजें खत्म होने का डर है।
  • दुनिया की सबसे पुरानी संचालित किताबों की दुकान पुर्तगाल के लिस्बन में है। 
  • अब तक लिखा गया सबसे लंबा उपन्यास मार्सेल प्राउस्ट का है। 

FAQs

अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस क्यों मनाया जाता है?

अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस का मुख्य उद्देश्य किताबों से बढ़ती बच्चों की दूरियों को कम करना है। 

अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस कब मनाया जाता है?

अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस हर साल 2 अप्रैल को मनाया जाता है। 

अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस कैसे मनाते हैं?

पुस्तक वाचन, लेखन प्रतियोगिताएं और प्रसिद्ध बच्चों के लेखकों और चित्रकारों के साथ व्यक्तिगत कार्यक्रम द्वारा यह दिन मनाया जाता है। 

अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस की शुरुआत कब हुई?

अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस की शुरुआत 1967 में हुई।

                                                      सम्बंधित आर्टिकल्स

National Voters Day in HindiNational Bird Day in Hindi
National Maritime Day in HindiOdisha Foundation Day
World Introvert Day in Hindi World Radio Day
Antarrashtriya Shiksha DiwasNational Startup Day in Hindi
Pongal in HindiNational Youth Day in Hindi 
African National Congress Foundation Day in HindiWorld Braille Day in Hindi 

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको International Children’s Book Day in Hindi से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*