पितृ दिवस (फादर्स डे) के अवसर पर आपको आपके जीवन में आपके पिता की भूमिका के बारे में पता लगेगा, फादर्स डे के मौके पर पिता के सम्मान में लिखित नारे समाज को पिताओं के परिश्रम का महत्व बताने का प्रयास करेंगे। हमारे जीवन में पिता के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से ही हर वर्ष 19 जून को पितृ दिवस (फादर्स डे) को मनाया जाता है। पितृ दिवस (फादर्स डे) पर स्लोगन्स पढ़कर विद्यार्थियों को अपने जीवन में पिता के महत्व के बारे में जानने का मिलेगा। इस ब्लॉग में लिखित Fathers Day Slogans in Hindi के माध्यम से समाज को पिताओं के परिश्रम को सम्मानित करने के लिए जागरूक किया जा सकता है। इस ब्लॉग में लिखित फादर्स डे पर स्लोगन स्वलिखित हैं, जिन्हें पढ़ने के लिए आपको ब्लॉग को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है।
This Blog Includes:
Fathers Day Slogans in Hindi – पिता के परिश्रम पर नारे
Fathers Day Slogans in Hindi निम्नवत हैं, जिनके माध्यम से आप फादर्स डे पर स्लोगन पढ़ पाएंगे-
- पिता के परिश्रम ही, आपके सपनों के आधार बनते हैं।
- पिता को गर्व महसूस कराना ही, अब जीवन का एकमात्र लक्ष्य है।
- पिता की छत्रछाया, साथ चलती है बनकर हमसाया।
- ज़िंदगी में मिली सफलता का राज, पिताजी से मिलने वाले साहस है।
- हमारे पिता ही हमारे, सबसे बड़े रॉल मॉडल है।
- पिता के परिश्रम का सम्मान करें, खुशियों की पहचान बनें।
- जिसे मिलता है पिता का आशीर्वाद, वही रहता जीवनभर आबाद।
- पापा को गर्व महसूस कराएंगे, हम अपने जीवन को सुखद बनाएंगे।
यह भी पढ़ें : जानिए कैसे तैयार करें विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण
फादर्स डे पर स्लोगन
इस ब्लॉग के माध्यम से आपको फादर्स डे पर स्लोगन पढ़ने का अवसर मिलेगा, Fathers Day Slogans in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:
- अपनी डाट से हमें सुधारा है, उन्होंने हम पर से चिंताओं का बोझ उतारा है।
- जीवन में पिता का साथ, पैदा करता है साहस का एहसास।
- पिता का प्यार, होता है जीवन का उपहार।
- पिता का केवल यही होता लक्ष्य, सुरक्षित हो उसके बच्चों का भविष्य।
- नारियल की तरह है पिता जी, भीतर से कोमल और बहार से सख्त।
यह भी पढ़ें : विश्व पर्यावरण दिवस – जानिए पर्यावरण दिवस क्यों मनाया जाता है?
पिता के सम्मान में नारे
इस ब्लॉग के माध्यम से आपको पिता के सम्मान में नारे पढ़ने का भी अवसर मिलेगा, ये नारे आपको आपके पिता का सम्मान करना सिखाएंगे। Fathers Day Slogans in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:
- पिता का प्रेम है स्वर्णयुग के समान, पिता के नाम से ही है मेरी पहचान।
- उनके होने से ही मेरे पूर्ण होते हैं काम, उनके नाम से ही जुड़ा है मेरा नाम।
- पिता को जीवनभर की पूँजी मानकर, अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करें।
- यही है मेरे लिए गर्व की बात है, कि मेरे सुख दुःख में हैं मेरे पिता जी साथ।
- पिता का अपमान करना अभिशाप के समान है, पिता के बिना पीड़ित होता इंसान है।
यह भी पढ़ें : विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के लिए जागरूक करेंगे ये अनमोल विचार
फादर्स डे पर पिता के सम्मान में स्टेटस – Papa Status in Hindi
इस ब्लॉग में लिखित Papa Status in Hindi को आप अपने सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं, जिनके माध्यम से आप अपने पिता जी को स्पेशल फील करा सकते हैं। Papa Status in Hindi में कुछ इस प्रकार हैं:
- पिता जी से बड़ा मेरा कोई दोस्त, मेरा कोई गुरु और शुभचिंतक नहीं है।
- पिता का प्यार ही है, मेरे जीवन का सारा।
- पिता के बिना, इस जीवन की कोई कल्पना नहीं।
- संकट की घड़ी में, मेरे पिता ही संकटमोचक के समान साथ खड़े होते हैं।
- मेरे जीवन के हर सवाल का जवाब, मेरे पिता जी हैं।
यह भी पढ़ें : जानिए क्या है पर्यावरण संरक्षण और क्यों है यह आवश्यक
संबंधित आर्टिकल
Slogan on Pollution in Hindi | World Literacy Day Slogan in Hindi |
Independence Day Slogan in Hindi | Shaheed Diwas History in Hindi |
Shaheed Diwas Slogan in Hindi | National Voters Day in Hindi |
आशा है कि इस ब्लॉग के माध्यम से आपको Fathers Day Slogans in Hindi पढ़ने का अवसर मिला होगा। साथ ही इस पोस्ट में लिखित फादर्स डे पर स्लोगन (जो कि स्वलिखित हैं) के माध्यम से आपको अपने पिता का सम्मान करने और समाज को पिता के महत्व के बारे में जानने का प्रयास मिलेगा। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।