Today School Assembly News Headlines in Hindi (31 March) : स्कूल असेंबली के लिए 31 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

2 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (31 March)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (31 March) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (31 March)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (31 March) इस प्रकार हैंः

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया है। 
  • OICL AO Recruitment 2024 : एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर भर्तियां, 12 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई 
  • 22 मार्च 2024 को खत्म हुए सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 642.631 बिलियन डॉलर पहुंच गया। 
  • ‘ब्राजील’ ने दूसरी G20 रोजगार कार्य समूह की बैठक की अध्यक्षता की है।
  • भारत के लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में ‘न्यायमूर्ति रितु राज’ ने शपथ ली है।
  • भारत-मोजाम्बिक-तंजानिया त्रिपक्षीय ‘IMT ट्राइलैट 24 अभ्यास’ नाकाला में संपन्न हुआ है।
  • संयुक्त अरब अमीरात ने ‘PhonePe’ से UPI पेमेंट की शुरुआत की है।
  • गोवा में वसंत त्योहार ‘सिगमोत्सव’ मनाया गया है। 

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां क्या हैं?

करियर, नौकरियों और शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • गुजरात में ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘शिक्षा रिफॉर्म’ लॉन्च किया गया है।
  • JEE Main Session 2 Admit Card Release Date : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से अप्रैल में दूसरे सत्र के जेईई मेन 2024 के लिए एडमिट कार्ड 1 अप्रैल 2024 को जारी हो सकते हैं। 
  • 12वीं का रिजल्ट घोषित करने के बाद अब बिहार बोर्ड जल्द ही हाईस्कूल के रिजल्ट को घोषित कर सकता है। 

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPRD) का नया DG नियुक्त किया गया है।
  • ब्रांड फाइनेंस इश्योरेंस की रिपोर्ट के अनुसार ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ (LIC) दुनिया का सबसे मजबूत बीमा ब्रांड बना है।
  • निधु सक्सेना को ‘बैंक ऑफ महाराष्ट्र’ के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • स्टार एस्टेट के प्रबंध निदेशक ‘विजय जैन’ को प्रतिष्ठित ‘टाइम्स पावर आइकन 2024′ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • चीन ने वायुमंडलीय, अंतरिक्ष पर्यावरण निगरानी के लिए नया उपग्रह लॉन्च किया है।
  • पाक की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा भुट्टो-जरदारी को निर्विरोध नेशनल असेंबली का सदस्य चुना गया है।
  • रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर 90 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों हमला किया है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल IPL में 2000 से ज्यादा रन और 100 या इससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
  • राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली RCB के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 
  • पाकिस्तान की टीम हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरे पर जाएगी।
  • श्रीजा अकुला ने WTT फीडर बेरूत II 2024 में महिला एकल का खिताब अपने नाम किया है।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

यह एक शिक्षित दिमाग का लक्षण है, जो एक विचार को स्वीकार किए बिना भी उससे मनोरंजन करने में सक्षम है- अरस्तु।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 March
Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (17 March) Today School Assembly News Headlines in Hindi (18 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (19 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (20 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (21 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (22 March)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (31 March) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*