नवोदय विद्यालय फॉर्म कब निकलते हैं?

1 minute read
नवोदय विद्यालय फॉर्म

जवाहर नवोदय विद्यालय JVN के नाम से जाना जाता है। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा इन केंद्रीय विद्यालयों का संचालन किया जाता है। प्रत्येक नए सत्र में नवोदय विद्यालय समिति 6वीं और 9वीं कक्षा के लिए नवोदय विद्यालय के लिए प्रवेश फॉर्म जारी करती है। फॉर्म जारी होने की जानकारी नवोदय विद्यालय समिति द्वारा अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर दी जाती है। 

नवोदय विद्यालय कक्षा 6, 9 चयन परीक्षा 2024 में प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें?

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 चयन परीक्षा 2024 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है : 

  • सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद आप एनवीएसटी 2024 कक्षा 6 के लिए अप्लाई बटन पर क्लिक करें। 
  • अपने बारे में जानकारी टाइप करें जैसे कि आपका नाम, आपका जन्म कब हुआ, आप लड़का हैं या लड़की और इसी तरह की अन्य चीज़ें। 
  • इसके बाद चुनें कि आप कहां परीक्षा देंगे। 
  • अब मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज सबमिट करें। 
  • ऐसा करने के बाद आपको परीक्षण के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। 
  • अंत में आपके द्वारा भरे गए फॉर्म को प्रिंट करें और इसे बाद के लिए संभल कर रख लें।

यह भी पढ़ें – JNVST Result 2024 : नवोदय विद्यालय ने कक्षा 6, 9 की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट किया जारी 

नवोदय विद्यालय के बारे में 

नवोदय विद्यालय अपने विद्यार्थियों को एक योग्यता परीक्षा के आधार पर चुनते हैं जिसे जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कहा जाता है और जिसकी रचना, विकास और आयोजन पहले राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा किया जाता था, किन्तु अब इन परीक्षाओं का आयोजन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर और जिला तथा ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाती है। यह परीक्षा विषयपरक एवं वर्ग-तटस्थ है तथा इसकी रचना इस प्रकार की गई है कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इससे ग्रामीण बच्चों को कोई असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April) : स्कूल असेंबली के लिए 3 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

नवोदय विद्यालय फॉर्म कब आता है?

नवोदय विद्यालय फॉर्म : नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2023 थी। तो संभावना है कि 2024 में भी यह फॉर्म जुलाई या अगस्त में जारी हो सकता है। इस फॉर्म को नवोदय विद्यालय ही जारी करता है और इसकी सूचना वो अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से देता है। 

नवोदय विद्यालय समिति के उद्देश्य

नवोदय विद्यालय समिति के उद्देश्य कुछ इस प्रकार है : 

  • मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को उनके परिवार की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना अच्छी गुणवत्ता वाली आधुनिक शिक्षा प्रदान करना – जिसमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता, साहसिक गतिविधियाँ और शारीरिक शिक्षा शामिल है।
  • हिंदी और अंग्रेजी के माध्यम से शिक्षा के लिए उपयुक्त स्तर पर सुविधाएं प्रदान करना।
  • राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और सामाजिक सामग्री को समृद्ध करने के लिए प्रत्येक स्कूल में छात्रों को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में प्रगतिशील रूप से लाना।
  • शिक्षकों के प्रशिक्षण, अनुभवों और सुविधाओं को साझा करने के माध्यम से स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए केंद्र बिंदु के रूप में कार्य करना।
  • नवोदय विद्यालयों के छात्रों के आवास हेतु छात्रावासों की स्थापना, विकास, रखरखाव एवं प्रबंधन करना।
  • भारत के किसी भी हिस्से में सोसायटी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक अन्य संस्थानों की सहायता, स्थापना और संचालन करना।
  • ऐसे सभी कार्य करना जो समाज के सभी या किसी भी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक, प्रासंगिक या अनुकूल समझे जाएं।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*