Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April) : स्कूल असेंबली के लिए 2 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (2 April)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (2 April) इस प्रकार हैंः

  • शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
  • आयकर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह कांग्रेस से INR 3,500 करोड़ वसूलने के लिए जबरदस्ती नहीं करेगा। 
  • चुनाव आयोग ने कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा सांसद दिलीप घोष को चेतावनी दी है।
  • उधार लेने का अधिकार रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के खिलाफ केरल सरकार के मुकदमे को संविधान पीठ को भेजा; कोई अस्थायी राहत नहीं दी गई है।
  • असम में ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव के पलटने से 4 वर्ष के बच्चे की जान चली गई है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां क्या हैं?

करियर, नौकरियों और शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024 : बिहार विधान परिषद (सचिवालय) में ऑफिस अटेंडेंट (Office Attendant) के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2024 है।
  • JEE Main Session 2 Admit Card Link : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से अप्रैल में दूसरे सत्र के जेईई मेन 2024 के लिए एडमिट कार्ड 1 अप्रैल 2024 को जारी कर दिए गए हैं।
  • CUET UG 2024: फिर बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, अब उम्मीदवार सीयूईटी यूजी 2024 के लिए 05 अप्रैल, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
  • KVS Admission 2024-25: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 12 तक में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • राजस्थान के पाली जिले में दुनिया के पहले ओम आकार के मंदिर का उद्घाटन किया गया है।
  • ‘पवन दावुलुरी’ को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का चीफ नियुक्त किया गया है।
  • पीआर श्रीजेश FIH एथलीट समिति के सह अध्यक्ष बने हैं।
  • अर्नब बनर्जी ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) के नए चेयरमैन बने हैं।

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • उत्तरी सीरिया के एक बाजार में एक कार विस्फोट में 8 लोगों की मृत्यु हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
  • इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष जारी रहने के कारण लेबनान में खतरा है। 
  • मध्य गाजा में एक अस्पताल के तंबू शिविर पर एक इजरायली विमान के हमले के बाद दो फिलिस्तीनियों की मृत्यु हो गई। 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • डीसी बनाम सीएसके मैच में मुख्य आकर्षणों में धोनी का एक हाथ वाला छक्का और पृथ्वी शॉ की वापसी शामिल है। 
  • भारतीय ओपन गोल्फ: भारत के वीर अहलावत वीरतापूर्ण ईगल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे, लेकिन आखिरी पांच होल में लगातार तीन बोगियों के बावजूद नकाजिमा जीत की ओर अग्रसर हैं।
  • मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यु एबडेन के साथ पुरुष युगल का खिताब जीत लिया।
  • Hockey India Awards : हार्दिक-टेटे ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड जीता है।

यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 April) : स्कूल असेंबली के लिए 1 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

मुझमें कोई विशिष्ट प्रतिभा नहीं है। मुझे केवल जुनून की हद तक उत्सुकता है- अल्बर्ट आइंस्टीन।

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*