Latest News in Hindi 16 March 2025: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। वहीं छात्रों को सुबह रोजाना देश-दुनिया, स्वास्थ्य, शिक्षण, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जरूर जानना चाहिए। इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 16 मार्च की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 March) बताई जा रही हैं।
This Blog Includes:
- आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (16 March)
- 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly
- 5 News Headlines for School Assembly in Hindi
- स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
- आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (16 March)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (16 March) इस प्रकार हैंः-
- हर वर्ष 16 मार्च को भारत में ‘राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस’ (National Vaccination Day 2025) मनाया जाता है।
- खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 16 मार्च को नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में फिट इंडिया उत्सव का उद्घाटन करेंगे।
- मुंबई इंडियंस ने डेल्ही कैपिटल्स को 8 रन से हराकर दूसरी बार जीता महिला प्रीमियर लीग-WPL खिताब।
- हिसार हवाई अड्डे (Hisar Airport) की सुरक्षा की जिम्मेदारी हरियाणा पुलिस को सौंपी गई।
- दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 से 26 मार्च तक चलेगा।
- अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग महोत्सव 19 से 23 मार्च तक केरल के कोलाहलमेडु, वागामोन में होगा।
- दिल्ली मेट्रो की केबल चोरी के मामले में दिल्ली मेट्रो पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया।
10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं;-
- अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार-2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुए, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2025 है।
- RBI को ब्रिटेन में सेंट्रल बैंकिंग द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन अवॉर्ड 2025 के लिए चुना गया।
- मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में छत्तीसगढ़, झारखंड, विदर्भ, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का अनुमान व्यक्त किया।
- पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे।
- जम्मू-कश्मीर में 365 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति हुई।
- भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में सात मार्च को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान 15 अरब 26 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई।
- दिल्ली राज्य हज समिति ने दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित कई नेता शामिल हुए।
- ISRO ने एलवीएम3-एम6 मिशन के लिए क्रायोजेनिक इंजन की फ्लाइट एक्सेप्टेंस हॉट टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी की।
- मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने 3 करोड़ 67 लाख रुपये मूल्य का तस्करी का सोना जब्त किया।
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिम बंगाल में हिंसक माहौल को देखते हुए बीरभूम जिले के सैंथिया शहर के कई क्षेत्रों में 17 मार्च तक इंटरनेट और वॉइस-ओवर-इंटरनेट टेलीफोन सेवाओं को निलंबित किया।
यह भी पढ़ें – डेली करेंट अफेयर्स 2025
5 News Headlines for School Assembly in Hindi
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं;-
- भारतीय मानक ब्यूरो ने असुरक्षित गैर-प्रमाणित उत्पाद बेचने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर कार्रवाई की।
- ESIC मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, इंदौर में (ESIC) प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली, इस भर्ती के लिए 20 मार्च, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।
- RRB की ओर से सहायक लोको पायलट भर्ती परीक्षा (RRB ALP CBT- 2 Exam 2025) का आयोजन 19 और 20 मार्च, 2025 को होगा।
- नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE 2025) का आयोजन 27 अप्रैल, 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
- गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थित में मिज़ोरम के आइजॉल में असम राइफल्स बटालियन की भूमि का मिज़ोरम सरकार को हस्तांतरण और नक्शों का औपचारिक आदान-प्रदान हुआ।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-
- भारत ने जिनेवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की 353वीं शासी निकाय की बैठक में भाग लिया।
यह भी पढ़ें – 16 मार्च का इतिहास
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (Today’s Sports News in Hindi) इस प्रकार हैंः-
- भारत की वैदेही चौधरी और रश्मिका भामिदीपति ने W-35 नॉन्थाबरी टेनिस टूर्नामेंट में महिला डबल्स का खिताब अपने नाम किया।
- भारतीय कुश्ती संघ ने सीनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए दीपक पुनिया और अंतिम पंघल सहित 30 पहलवानों का चयन किया।
- इंटरनेशल मास्टर्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में 16 मार्च को भारत का सामना वेस्टइंडीज से होगा। ये मैच रायपुर में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
- इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के प्ले-ऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम जारी, नॉकआउट मुकाबले 29 और 30 मार्च को खेले जाएंगे।
- इटली के तूरिन में चल रहे स्पेशल ओलंपिक शीतकालीन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 15 और पदक अपने नाम किए।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का सुविचार इस प्रकार है;-
मेहनत करने से दरिद्रता नहीं रहती, धर्म करने से पाप नहीं रहता, मौन रहने से कलह नहीं होता। – चाणक्य
संबंधित ब्लाॅग्स
- स्कूल असेंबली के लिए 15 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 14 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 13 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 12 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 11 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 10 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 9 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 8 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 7 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 6 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 5 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 4 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 3 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 2 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 1 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 March) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।