Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 March) : स्कूल असेंबली के लिए 16 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 March)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 March) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (16 March)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (16 March) इस प्रकार हैंः

  • केंद्र सरकार ने पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में INR 2 प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की है। 
  • चुनाव आयोग की नीति ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर मुफ्त चुनाव चिन्ह वितरित करने की है। 
  • चुनावी बांड पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सामने आए आंकड़ों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी INR 6000 करोड़ से अधिक के दान के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।
  • पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को दुर्घटनावश सिर पर चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
  • महाराष्ट्र में एमएलसी अयोग्यता मामले पर सत्यापन के लिए एनसीपी गुट ने दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया। 
  • भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने गृह शहर गांधीनगर में एक रैली को संबोधित किया।
  • उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है।
  • जम्मू कश्मीर में ‘महाराष्ट्र भवन’ का निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Today’s News Headlines in English for School Assembly: Check the Latest News of 16 March 2024

शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां क्या हैं?

करियर, नौकरियों और शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी (MSU), जो कि UGC और NCVET मान्यता प्राप्त स्किल यूनिवर्सिटी है, और MSDE (मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप) के तत्वावधान में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSDC) ने तेजी से काम करने के लिए हाथ मिलाया है।
  • UP Metro Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने एक अधिसूचना जारी करते हुए युवाओं से आवेदन मांगे हैं।
  • ह्यूमन डेवलेपमेंट इंडेक्स (एचडीआई) में भारत की स्थिति वैश्विक स्तर पर काफी सुधरी है। इस बार संयुक्त राष्ट्र के द्वारा जारी एचडीआई रैंकिंग में भारत को 134वे पायदान पर रखा गया है।  
  • स्टेट बैंक ब्रांच की CSR शाखा, SBI फाउंडेशन, एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम के 12वें बैच के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। 
  • जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने 14 मार्च 2024 को परिसर में तीन नए विभाग स्थापित करने की घोषणा की। भारत की प्रेजिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने इस अमेंडमेंट को मंजूरी दे दी है।
  • CUET PG Admit Card Out : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 17 मार्च को होने वाली परीक्षाओं के लिए सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है।
  • 14 मार्च 2024 को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के एक ऑनलाइन सर्टफिकेशन प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू किए हैं।
  • Indian Railways Recruitment 2024 : भारतीय रेलवे ने नौ हजार से ज्यादा तकनीशियन पदों के लिए भर्ती निकली है। जिसके लिए 08 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
  • UP Anganwadi Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनवाड़ी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती के तहत 23,753 रिक्ति पदों को भरना है।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • SpaceX ने दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट ‘स्टारशिप’ लॉन्च किया है।
  • केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मध्य प्रदेश के सिहोर जिले में ‘वायुमंडलीय अनुसंधान परीक्षण स्थल’ का उद्घाटन किया है।
  • भारत की 5वीं व पूर्वी भारत की पहली ‘अत्याधुनिक हनी टेस्टिगं लैब’ का शिलान्यास रांची में किया गया है।
  • हैदराबाद में ‘विश्व आध्यात्मिक महोत्सव’ का आयोजन किया गया है।
  • महाराष्ट्र सरकार ने अहमदनगर का नाम बदलकर ‘अहिल्या नगर’ कर दिया है।

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने देश में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और पूर्व पीएम इमरान खान को तत्काल रिहा करने की मांग की।
  • बांग्लादेश के प्रख्‍यात रबिन्‍द्र संगीत गायक ‘सदी मोहम्‍मद’ का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।
  • भारत के 15 मछुआरों को श्रीलंका ने अवैध शिकार के आरोप में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर हिरासत में लिया है।
  • सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने जॉर्डन के रास्ते युद्धग्रस्त गाजा को मानवीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
  • आईएमएफ ने किसी भी जांच से पहले सभी संरचनात्मक लक्ष्यों को हासिल करने की टिप्पणी पर पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय की आलोचना की।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023 

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • आईएसएल 2024: एफसी गोवा ने बेंगलुरु एफसी के खिलाफ 2-1 से रोमांचक जीत दर्ज की।
  • टेनिस स्टार महेश भूपति ने अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग की आठवीं टीम बनने के लिए अहमदाबाद एसजी पाइपर्स का समर्थन किया।
  • भारतीय बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गए।
  • ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, सीमित ओवर प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 March) : स्कूल असेंबली के लिए 15 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

आप हमेशा एक छात्र हैं, कभी मास्टर नहीं हैं आपको आगे चलते रहना होगा- कोनार्ड हाल।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 March

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 March) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*