Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 April) : स्कूल असेंबली के लिए 14 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 April)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 April) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (14 April)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (14 April) इस प्रकार हैंः

  • सीआरपीएफ ने नोएडा स्थित बल के ग्रुप सेंटर पर नकली ट्रैक सूट बेचे जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ग्रुप सेंटर के डीआईजी हरविंद्र सिंह कलश को हटा दिया गया है।
  • सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा।
  • मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार के रूप में अरुण गोविल राजनीति में पदार्पण कर चुके हैं।
  • आतंकवाद से लेकर विदेश नीति में हुए बदलाव पर जयशंकर ने कहा कि आतंकवादी सोचते हैं कि वे सीमा पार है, वे किसी नियम को नहीं मानते। हमारा मानना है कि अगर वे नियम नहीं मानते तो उन्हें खत्म करने के लिए भी हमें नियम नहीं मानना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • JEE Main Ans Key 2024 : जेईई मेन के दूसरे सेशन की आंसर-की जारी, jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
  • UP Board : उत्तर प्रदेश बोर्ड ने जारी किया अगले सत्र का शैक्षणिक कैलेंडर, फरवरी मार्च में परीक्षाएं हो सकती हैं।
  • ICAR AIEEA PG: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारत के जैन घर्मगुरु ‘लोकेश मुनि’ को मानव कल्याण और मानवता के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए अमेरिका के ‘प्रेजिडेंट्स गोल्ड वालेंटियर सर्विस पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
  • उत्तर प्रदेश का पहला ग्लास स्काई वाक ब्रिज ‘चित्रकूट’ जिले में बनाया गया है। 

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित एक मॉल में आज चाकूबाजी की घटना सामने आई है। 
  • बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, लोगों को बस से उतारकर मारी गोलियां। 11 लोगों की मौत हो गई है। 
  • चीन में भूकंप के तेज झटके लगे हैं और ये झटके जिजांग प्रांत में महसूस किए गए हैं।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • युजवेंद्र चहल यदि 3 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में 200 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले गेंदबाज भी बन जाएंगे।
  • आयुष बडोनी ने IPL में एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की है जो कि नंबर-7 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय खिलाड़ी के तौर पर 2 फिफ्टी प्लस रनो का था।
  • आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने 100 रनों के अंदर 7 विकेट गंवा दिए और उसके बाद 160 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया है। 

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

14 अप्रैल के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 1434 में फ्रांस के विश्वविख्यात सेंट पीटर कैथेड्रल की आधारशिला रखी गई थी।
  • 1659 में औरंगजेब ने दिल्ली पर हुकूमत की लड़ाई में दारा को हराया था।
  • 1809 में नेपोलियन ने बावारिया की लड़ाई में ऑस्ट्रिया को हराया था।
  • 1814 में नेपोलियन को राजगद्दी से हटाया गया था।
  • 1865 में आज के ही दिन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को वाशिंगटन के ‘फॉर्ड थिएटर’ में गोली मार दी गई थी। अगले दिन सुबह उनकी मृत्यु हो गई थी। 
  • 1891 में आज ही के दिन असंभव को संभव करने वाले और भारत के संविधान निर्माता डा. बी.आर. आंबेडकर का जन्म हुआ था।
  • 1958 में आज ही के दिन सोवियत उपग्रह स्पूतनिक-2 अपने अंतरिक्ष अभियान के 162 दिन बाद नष्ट हुआ था।
  • 1995 में आज ही के दिन इंडिया चौथी बार एशिया कप क्रिकेट का चैंपियन बना था।
  • 2006 में आज ही के दिन चीन में प्रथम बौद्ध विश्व सम्मेलन शुरू हुआ था।
  • 2008 में भारत में कोलकाता और बांग्लादेश में ढाका के बीच 1965 के बाद पहली बार यात्री रेल सेवा की शुरुआत हुई थी।

यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 April) : स्कूल असेंबली के लिए 13 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

कड़ी मेहनत के लिए कोई विकल्प नहीं है- थॉमस एडिसन (Thomas Edison).

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 April)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 April) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*