ओडिशा में HS स्कूलों में दाखिले के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन हुए शुरू

1 minute read
Odisha mein HS schools ke liye online application hue shuru

काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) से संबद्ध हायर सेकेंडरी स्कूलों (HSS) में ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 मई 2023 को शुरू हो गई। छात्र स्टूडेंट अकादमिक मैनेजमेंट सिस्टम (SAMS) पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून 2023 है।

पहले दिन, 40,000 से अधिक छात्रों ने विभिन्न HSS में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया, जबकि रिपोर्ट दर्ज होने तक लगभग 25,000 छात्रों ने ऑनलाइन फीस जमा की है।

राज्य भर के 2,109 HS स्कूलों में लगभग पांच लाख सीटें हैं। इस वर्ष दसवीं कक्षा हाई स्कूल सर्टिफिकेट (HSC) परीक्षा में 96% उत्तीर्ण होने के साथ, छात्रों को अपने पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए कड़े कम्पटीशन का सामना करना पड़ सकता है। इस साल पहली बार हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी स्कूलों में अपग्रेड किए गए 106 स्कूलों में 13,468 सीटों पर दाखिले होंगे।

हालांकि, स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि जरूरत पड़ने पर HSS में सीटें बढ़ाई जाएंगी। पहली चयन लिस्ट की घोषणा 28 जून को की जाएगी जबकि पहली सूची में प्रवेश 29 जून 2023 को होगा। प्रवेश प्रक्रिया 27 जुलाई 2023 तक पूरी होनी है और नए सत्र की कक्षाएं 29 जुलाई 2023 से शुरू होंगी।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*