स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 April) जानेंगे।
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (1 April)
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (1 April) इस प्रकार हैंः
- कांग्रेस को INR 1,745 करोड़ से अधिक का ताजा आईटी नोटिस मिला है।
- अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने प्रमुख कर्नाटक प्रचारकों की सूची की घोषणा की है।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंकों में वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कार्यों के कारण INR 2000 के बैंक नोट को बदलने या जमा करने की सुविधा 1 अप्रैल 2024 को उपलब्ध नहीं होगी।
- आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अप्रैल में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत 1 अप्रैल को खत्म हो रही है।
यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi
शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां क्या हैं?
करियर, नौकरियों और शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- Bihar Board 10th Result 2024 : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है और 82.9 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 : बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार बिहार बोर्ड 10वीं के टॉप 10 स्टूडेंट्स में 51 स्टूडेंट्स शामिल हैं।
- बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने के बाद स्क्रूटनी प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू होगी और 9 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी।
- CUET UG 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तिथि को बढ़ाकर 5 अप्रैल निर्धारित किया है।
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)
राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- लोकसभा चुनाव 2024 : बॉक्सर विजेंदर से पहले इस कांग्रेस नेता ने खरीदा मथुरा से नामांकन पत्र खरीदा है।
- 1 अप्रैल को शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा और निफ्टी 22,500 के करीब पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)
अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- उत्तरी श्रीलंका में मछली पकड़ने वाले समुदाय के नेताओं के अनुसार, तमिलनाडु में समकक्षों के साथ बातचीत फिर से शुरू की जानी चाहिए।
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने औपचारिक समारोहों में गहरे लाल रंग के कालीनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
- संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट है कि दक्षिण लेबनान में एक बम विस्फोट में चार कर्मचारी घायल हो गए।
- मिस्र मीडिया: गाजा युद्धविराम पर वार्ता काहिरा में फिर से शुरू होगी।
- श्रीलंका को पेरिस क्लब और भारत पर बकाया ऋण का छह साल का निलंबन प्राप्त होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- आईपीएल 2024 : डीसी बनाम सीएसके में दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है।
- पाकिस्तान के सफेद गेंद के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी की जगह बाबर आजम ने ले ली है।
- एआईएफएफ कार्यकारी समिति के सदस्य दीपक शर्मा को दो महिला एथलीटों को मारने के बाद हिरासत में लिया गया था।
- आईपीएल 2024 अंक तालिका : हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को सीएसके ने निचले पायदान पर धकेल दिया है।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः
- बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे सोचो विचारों पर किसी का अधिकार नहीं है- धीरूभाई अंबानी।
संबंधित ब्लाॅग्स
आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 April) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।