टाट उलटना मुहावरे का अर्थ (Tat Ulatna Muhavare Ka Arth) दिवालिया निकालना होता है। जब किसी व्यक्ति का बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है या फिर बिजनेस ठप हो जाता है तो वहां पर हम टाट उलटना मुहावरे का प्रयोग करते हैं। इस ब्लाॅग में हम टाट उलटना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
टाट उलटना मुहावरे का अर्थ क्या है?
टाट उलटना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Tat Ulatna Muhavare Ka Arth) दिवालिया निकालना होता है।
टाट उलटना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
टाट उलटना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार हैः
- रोहन के पिता जी का बिजनेस ठप हुआ तो सभी कहने लगे कि टाट उलट गया।
- महिमा की माता जी की नौकरी जाने पर उसके घर का टाट उलट गया।
- राखी की दोस्त जाॅब नहीं लगी तो सभी ने उसके घर में टाट उलटने के ताने दिए।
- रोहन ने मोहन से कहा कि जल्दी जाॅब करो नहीं तो तुम्हारे घर के टाट उलट जाएंगे।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको टाट उलटना मुहावरे का अर्थ (Tat Ulatna Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।