सिर पर कफन बांधना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Sar Par Kafan Bandhna Muhavare Ka Arth) शहादत व बलिदान के लिए तैयार होना होता है। जब कोई व्यक्ति अपने मकसद को पूरा करने के लिए अपने प्राणों की परवाह भी नहीं करता तब सिर पर कफन बांधना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘सिर पर कफन बांधना मुहावरे का अर्थ’ (Sar Par Kafan Bandhna Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्यों में प्रयोग के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
सिर पर कफन बांधना मुहावरे का अर्थ क्या है?
सिर पर कफन बांधना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Sar Par Kafan Bandhna Muhavare Ka Arth) शहादत व बलिदान के लिए तैयार होना होता है।
सिर पर कफन बांधना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
सिर पर कफन बांधना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है-
- सैनिक हमेशा अपने सिर पर कफ़न बांधकर देश की रक्षा करते हैं।
- वह देश की रक्षा के लिए सिर पर कफन बांधने को हमेशा तैयार रहता है।
- राजेश ने कहा सिर पर कफन बांधकर चलने वाले को बहादुर कहते है।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि सिर पर कफन बांधकर चलना बहुत हिम्मत का काम होता है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको सिर पर कफन बांधना मुहावरे का अर्थ (Sar Par Kafan Bandhna Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।