PhD nursing in hindi: जानिए इस कोर्स को करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

1 minute read
PhD nursing in hindi

मेडिकल औऱ हेल्थ केयर की फील्ड में काम के साथ रिसर्च भी शामिल है। डॉक्टरेट शिक्षा बैचलर्स और मास्टर्स स्तरों पर हासिल की गई क्षमता का निर्माण करती है। साथ ही यह सिद्धांत विकास और रिसर्च स्किल पर जोर देती है। इस ब्लाॅग PhD nursing in Hindi के बारे में विस्तार से बताया गया है।

कोर्सPhD nursing in Hindi
कोर्स लेवलडिग्री
कोर्स अवधि3 से 5 साल
योग्यताग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री
प्रवेश प्रक्रियाएंट्रेंस एग्जाम या मेरिट के आधार पर
फीसINR 20,000 से 50,000 सालाना
प्रमुख संस्थानबीएचयू, बनारस, दिल्ली यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी आदि।
टाॅप जाॅब प्रोफाइल्सनर्सिंग ऑफिसर, चीफ नर्सिंग ऑफिसर, कम्युनिटी हेल्थ स्पेशलिस्ट आदि।
This Blog Includes:
  1. PhD नर्सिंग कोर्स के बारे में
  2. Phd nursing in hindi कोर्स क्या है?
  3. Phd nursing in hindi कोर्स क्यों करें?
  4. नर्सिंग में PhD कोर्स करने के लिए स्किल्स
  5. PhD नर्सिंग के लिए सिलेबस
  6. PhD नर्सिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज और फी स्ट्रक्चर
    1. टाॅप विदेशी यूनिवर्सिटी
    2. टाॅप भारतीय यूनिवर्सिटी 
  7. नर्सिंग में पीएचडी करने के लिए योग्यता
  8. Phd nursing in hindi कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया
    1. विदेशी यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः
    2. भारतीय यूनिवर्सिटीज या काॅलेजों में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
  9. आवश्यक दस्तावेज
  10. प्रवेश परीक्षाएं
  11. Phd nursing in hindi कोर्स के बाद करियर स्कोप
    1. पीएचडी नर्सिंग में स्कोपः 
    2. टाॅप रिक्रूटर्सः
  12. जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  13. FAQs

PhD नर्सिंग कोर्स के बारे में

Phd nursing in hindi 3 से 5 साल की अवधि का डेक्टरेट लेवल का कोर्स है। यह कर्स यह सिद्धांत विकास और रिसर्च स्किल पर जोर देती है। इस कोर्स में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की बेहतरी के लिए नर्सिंग के क्षेत्र में रिसर्च शामिल है। इस कोर्स मास्टर डिग्री के बाद किया जाता है। 

Phd nursing in hindi कोर्स क्या है?

Phd nursing in hindi कोर्स में मेडिकल रिसर्च और स्वास्थ्य देखभाल की सुविधाओं की समझ शामिल है। यह कोर्स स्टूडेंट्स को टाइम मैनेजमेंट, क्लिनिकल प्रैक्टिस और मेडिकल से जुड़ी उनकी नाॅलेज बढ़ाता है। इस कोर्स का पूरा जोर नर्सों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट पर है, जो उन्हें उनकी फील्ड में बेहतर करने का अवसर देता है।

Phd nursing in hindi कोर्स क्यों करें?

Phd nursing in hindi कोर्स की पढ़ाई क्यों करें इसके बारे में नीचे बताया गया है: 

  • चिकित्सा में रिसर्च और स्टडी का अवसर- मेडिकल और दवाइयों से जुड़े रिसर्च करना और चिकित्सा के बारे में सीखना और समझना शामिल है।
  • करियर का अच्छा अवसर- इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद मेडिसिन सेंटर्स, हाॅस्पिटल्स आदि में अच्छी जाॅब्स पा सकते हैं।
  • चुनौतियों से निपटने में सक्षम- इस प्रोग्राम में शैक्षिक रूप से उपयोगी और मेडिकल में आने वाली चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी।
  • अच्छी सैलरी- इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट जाॅब्स में अच्छी सैलरी ऑफर की जाती है।
  • एंटरप्रेन्योरशिप के लिए विकल्प- इस कोर्स पूरा करने के बाद कैंडिडेट अपनी डिग्री और स्किल का उपयोग कर अपना क्लीनिक शुरू कर सकते हैं। 

नर्सिंग में PhD कोर्स करने के लिए स्किल्स

Phd nursing in hindi कोर्स की पढ़ाई करने के लिए आप पास कुछ बेसिक स्किल्स होनी बहुत आवश्यक है:

  • रिटेन और कम्युनिकेशन स्किल
  • कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान
  • किसी शिफ्ट में काम करने की क्षमता 
  • रिसर्च एबिलिटी
  • डाटा एनालिसिस 
  • मरीज को समझने की क्षमता
  • टेक्नोलाॅजी फ्रैंडली
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • टीम वर्किंग
  • किसी भी एनवायरोमेंट में काम करने की एबिलिटी

PhD नर्सिंग के लिए सिलेबस

पीएचडी नर्सिंग के लिए सिलेबस में रिसर्च बेस्ड टाॅपिक्स कवर किए जाते हैं, जो कि इस प्रकार हैंः

  • नर्सिंग थ्योरी
  • रिसर्च मेथड
  • हेल्थ पाॅलिसी एंड मेथड
  • स्टैटस्टिक्स 
  • रिसर्च 
  • नर्सिंग लीडरशिप
  • करंट हेल्थ इश्यूस
  • रिसर्च मेथडोलाॅजी
  • डाटा कलेक्शन एंड एनालिसिस आदि।

PhD नर्सिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज और फी स्ट्रक्चर

Phd nursing in hindi कोर्स के लिए भारत और विदेश के टाॅप काॅलेज औऱ यूनिवर्सिटीज की लिस्ट और फीस स्ट्रक्चर के साथ नीचे दी गई हैः

टाॅप विदेशी यूनिवर्सिटी

विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई है:

टाॅप भारतीय यूनिवर्सिटी 

भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट फीस के साथ नीचे टेबल में दी गई है:

यूनिवर्सिटी या काॅलेजऔसतन सालाना फीस (INR)
महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी33 से 35 हजार 
भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी50 से 60 हजार
फादर मुलर कॉलेज ऑफ नर्सिंग45 से 50 हजार
एसआरएम यूनिवर्सिटी 50 से 60 हजार
जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी50 से 55 हजार
अन्नामलाई यूनिवर्सिटी60 से 65 हजार
सर्वपल्ली राधाकृष्णन यूनिवर्सिटी40 से 50 हजार
श्री देवराज उर्स एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलार70 से 80 हजार
सुमनदीप विद्यापीठ, वडोदरा45 से 50 हजार
एमिटी यूनिवर्सिटी80 से 85 हजार

नर्सिंग में पीएचडी करने के लिए योग्यता

Phd nursing in hindi में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक योग्यता नीचे बताई गई है:

  • कैंडिडेट के पास एमएससी नर्सिंग या उससे संबंधित सब्जेक्ट्स में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। 
  • पीएचडी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए मास्टर डिग्री में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है।
  • भारत में पीएचडी एडमिशन लेने के लिए आपको UGC-NET, TIFR, JRF-GATE या स्टेट लेवल के एंट्रेंस परीक्षा पास करने होंगे।
  • विदेश में पीएचडी करने के लिए कोई विशेष एंट्रेंस परीक्षा नहीं है, हालाँकि कुछ यूनिवर्सिटीज़ द्वारा एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है।
  • इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए एक रिसर्च प्रपोज़ल,  रिसर्च इंटरेस्ट एंड मेथोडोलॉजी की आवश्यकता होती है। 
  • आपकी अंग्रेजी में कुशलता को मापने के लिए एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर महत्व रखता है।
  • इसके अलावा आपको एक SOP, 2 प्रोफेशनल LORs, एक निबंध और एक अपडेटेड रिज्यूमे की भी आवश्यकता होगी।

Phd nursing in hindi कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया

किसी भी कोर्स को करने के लिए योग्यता मापदंड और एडमिशन प्रक्रिया अलग-अलग होती है। विदेशी और भारतीय यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम, मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन मिलता है। Phd nursing in hindi कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया नीचे बताई गई हैः

विदेशी यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के बाद वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई यूनिवर्सिटीज की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे- IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

भारतीय यूनिवर्सिटीज या काॅलेजों में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

Phd nursing in hindi में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं:

प्रवेश परीक्षाएं

Phd nursing in hindi में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करने की आवश्यकता होती है, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है:

Phd nursing in hindi कोर्स के बाद करियर स्कोप

पीएचडी नर्सिंग कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों फील्ड में जाॅब्स के अवसर तलाश सकते हैं। 

पीएचडी नर्सिंग में स्कोपः 

पीएचडी नर्सिंग में कोर्स कंप्लीट करने के बाद नर्सिंग के फील्ड में विभिन्न विकल्प उपलब्ध होते हैं, जिन्हें आप चुन सकते हैं। जैसे-जैसे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र तेज गति से बढ़ रहा है, जाॅब्स भी लगातार बढ़ रही हैं। 

टाॅप रिक्रूटर्सः

  • मेडिकल रिसर्च कंपनियों में
  • गवर्मेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल और क्लीनिक में
  • काॅलेज और यूनिवर्सिटीज में 
  • दवाई की फील्ड में
  • नर्सिंग होम
  • हेल्थ केयर कम्युनिटी
  • नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट कंपनियों में
  • चाइल्ड डेवलपमेंट
  • एनजीओ के क्षेत्रों में जॉब
  • हेल्थ मीनिस्ट्री में।

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

पीएचडी नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद गवर्मेंट और प्राइवेट जाॅब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। नीचे कुछ जाॅब प्रोफाइल औऱ उनकी सैलरी के बारे में बताया गया है-

जाॅब प्रोफाइलऔसतन सालाना सैलरी (INR)
कम्युनिटी हेल्थ स्पेशलिस्ट4.80 लाख तक
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर4 से 6 लाख तक
काॅलेज या यूनिवर्सिटी प्रोफेसर5 से 15 लाख तक
नर्सिंग ऑफिसर3 से 5.80 लाख तक
रिसर्चर6 से 10 लाख तक

FAQs

क्या पीएचडी नर्सिंग एक अच्छा करियर विकल्प है?

पीएचडी नर्सिंग एक अच्छा करियर विकल्प है और कैंडिडेट्स को जाॅब्स के अच्छे अवसर मिल जाते हैं। 

पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है?

पीएचडी का फुल फॉर्म Doctor of Philosophy है।

पीएचडी नर्सिंग कोर्स करने में कितना समय लगेगा?

पीएचडी नर्सिंग कोर्स करने में 3 से 5 साल का समय लगेगा।


हम आशा करते हैं कि Phd nursing in hindi ब्लाॅग द्वारा आपको पीएचडी नर्सिंग कोर्स के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से सलाह ले सकते हैं, वे आपको एक उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए हमें 1800572000 पर कॉल करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*