PhD in marine biology in hindi: जानिए इस कोर्स को कैसे करें?

1 minute read
PhD in marine biology in hindi

PhD in Marine Biology in Hindi की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण, कोर्स में गहरे समुद्र के नीचे के समुद्री जानवरों, पौधों के जीवन और उनकी विशिष्टता के बारे में इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स हैं। यह एक ऐसा कोर्स है जो समुद्री जीवों, उनके पर्यावरण और उनकी बातचीत के अध्ययन पर केंद्रित है। यह कार्यक्रम समुद्री जीव विज्ञान रिसर्च में एडवांस्ड ट्रेनिंग प्रदान करता है और छात्रों को शिक्षा, सरकार और उद्योग में करियर के लिए तैयार करता है। यदि आप भी यह कोर्स करना चाहते है, तो इस ब्लॉग में इसकी संपूर्ण जानकारी दी गई है।

कोर्सPhD in Marine Biology
फुल फॉर्मडॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी इन मरीन बायोलॉजी
स्तरडॉक्टरेट
अवधि3 साल
योग्यता10+2 और प्रवेश परीक्षा 
कोर्स फीस INR 20000 से 10 लाख 
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर/वार्षिक 
प्रवेश प्रक्रियामेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों पर आधारित
कोर्स के बाद जॉब ऑप्शनमरीन रिसर्चर, मरीन साइंटिस्ट, मरीन बायोलॉजिस्ट, बायोटेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट आदि।
औसत वेतन2 से 10 लाख INR/वर्ष
This Blog Includes:
  1. पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के बारे में 
  2. पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी का अध्ययन क्यों करें?
  3. पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए स्किल्स
  4. पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के विषय और सिलेबस
  5. पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़
    1. पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज़
    2. पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़
  6. पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए एडमिशन प्रक्रिया
    1. मेरिट बेस्ड एडमिशन
    2. एंट्रेंस बेस्ड एडमिशन
  7. पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए योग्यता
    1. विदेश में पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए योग्यता-
    2. भारत में पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए योग्यता
  8. पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया
    2. भारतीय यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया
  9. पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए आवश्यक दस्तावेज़
  10. पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  11. पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के बाद करियर स्कोप
    1. टॉप रिक्रूटर्स 
    2. जॉब प्रोफाइल और वेतन 
  12. FAQs

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के बारे में 

पीएचडी मरीन बायोलॉजी एक फुलटाइम लोकप्रिय और रोमांचक कोर्स है, जिसे सांइस बैकग्राउंड के छात्रों द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद चुना जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष है। PhD in Marine Biology in Hindi महासागरों की विभिन्न गहराइयों में पानी के नीचे के जानवरों, पौधों, कोरल, कीड़े, सूक्ष्मजीवों और छोटे जीवों आदि के जीवन पर अध्ययन व रिसर्च से संबंधित है। यह छात्रों को इन जीवों की आदतों, उनके जीवन चक्र आदि के विस्तृत ज्ञान प्राप्त करने में मदद करता है। 

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी का अध्ययन क्यों करें?

PhD in Marine Biology in Hindi की पढ़ाई क्यों करनी चाहिए इससे जुड़े कुछ पॉइंट्स नीचे दिए गए हैं-

  • पीएचडी मरीन बायोलॉजी एक अनूठा कोर्स सब्जेक्ट और रिसर्च फेलोशिप है जो समुद्री जानवरों, समुद्री पौधों, कोरल, विभिन्न सूक्ष्मजीवों और जीवों आदि से संबंधित है। 
  • छात्र उपर्युक्त क्षेत्रों को कवर करने वाले समुद्री विज्ञान के बारे में गहराई से ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
  • पीएचडी मरीन बायोलॉजी उन छात्रों के लिए आदर्श कोर्स है, जिनकी ओशिनोग्राफी, मरीन साइंस और मरीन एनिमल्स, पौधों और सूक्ष्मजीवों में गहरी रुचि है।   
  • यह कोर्स मरीन बायोलॉजी रिसर्च पर काम करते हुए छात्रों को विभिन्न कौशल, तकनीक और व्यावहारिक ज्ञान सिखाता है।
  • पीएचडी समुद्री विज्ञान पूरा करने के बाद, छात्र मरीन बायोलॉजी का अभ्यास करने के लिए विदेश जा सकते हैं।

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए स्किल्स

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए स्किल्स इस प्रकार हैं-

  • एनालिसिस और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • इंटरपर्सनल और लीडरशिप स्किल्स
  • प्रोजेक्ट मेनेजमेंट और आर्गेनाइजेशन
  • रिसर्च और इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट
  • सेल्फ मैनेजमेंट ऐंड वर्क हैबिट्स
  • ओरल और रिटन कम्युनिकेशन स्किल्स 

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के विषय और सिलेबस

PhD in Marine Biology in Hindi के पूरे सिलेबस को सेमेस्टर प्रणाली और वार्षिक परीक्षा प्रणाली दोनों में विभाजित किया गया है। पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के प्रमुख विषय और सिलेबस इस प्रकार हैं-

फिजिकल ओसिनोग्राफी बर्टेब्रेट्स 
बायोलॉजिकल ओसिनोग्राफीमरीन माइक्रोबायोलॉजी
केमिकल ओसिनोग्राफीसेल बायोलॉजी
इन्वेटेब्रेट्स बायोकेमिस्ट्री
प्रैक्टिकल I प्रैक्टिकल II
मॉलिक्युलर जेनेटिक्सपॉल्यूशन एंड टॉक्सिकोलॉजी
मरीन इकोलॉजी कॉस्टल एक्वाकल्चर 
ओसिन मैनेजमेंटमरीन बायोटेक्नोलॉजी
फिशरी सांइस प्रैक्टिकल III
प्रैक्टिकल IV प्रोजेक्ट 

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ नीचे दिए गए हैं-

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज़

मरीन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए विश्व के टॉप यूनिवर्सिटी इस प्रकार हैं-

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़

भारत में मरीन इंजीनियरिंग कोर्सेज प्रदान करने वाले संस्थानों का नाम यहां बताया गया है-

  • आंध्र यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, विशाखापत्तनम
  • एनआईटी सुरथकल – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक
  • इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स इंडिया, कोलकाता
  • सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर
  • वेल्स यूनिवर्सिटी – वेल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टडीज
  • श्रीनिवास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैंगलोर
  • मरीन इंजीनियरिंग और रिसर्च इंस्टीट्यूट, कोलकाता
  • शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुरी
  • इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • पार्क कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर
  • समुंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मैरीटाइम स्टडीज, पुणे
  • जीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए एडमिशन प्रक्रिया

कई प्रसिद्ध कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं जो मरीन बायोलॉजी में पीएचडी कोर्स प्रदान करते हैं। पीएचडी मरीन बायोलॉजी में प्रवेश मेरिट-आधारित प्रवेश और प्रवेश-आधारित प्रवेश के बाद होता है। यह विभिन्न यूनिवर्सिटीज के नियमों के अनुसार निर्भर करता है।

मेरिट बेस्ड एडमिशन

पीएचडी मरीन बायोलॉजी के लिए मेरिट बेस्ड एडमिशन के स्टेप्स इस प्रकार हैं-

  • आवश्यक कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए मेरिट-आधारित प्रवेश के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर न्यूनतम 55% अंकों की आवश्यकता होती है।
  • उम्मीदवारों को वांछित कॉलेज के आवेदन पत्र को भरना होगा। एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आवेदनों की शॉर्ट लिस्टिंग प्रक्रिया विशेष कॉलेज/यूनिवर्सिटी अथॉरिटी द्वारा शुरू की जाएगी।
  • मेरिट लिस्ट निकलने के बाद योग्य उम्मीदवारों को कॉलेज द्वारा काउंसलिंग के लिए सूचित किया जाएगा।
  • चयनित उम्मीदवारों को कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए काउंसलिंग सेशन में भाग लेना चाहिए।

एंट्रेंस बेस्ड एडमिशन

पीएचडी मरीन बायोलॉजी के लिए एंट्रेंस बेस्ड एडमिशन के स्टेप्स इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवारों को पीएचडी मरीन बायोलॉजी कोर्स के लिए न्यूनतम पात्रता अंक 55% पूरा करना होगा।
  • पीएचडी मरीन बायोलॉजी के लिए उपयुक्त कुछ प्रवेश परीक्षाओं के लोकप्रिय नाम यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट, एयूआरसीईटी और जेआरएफ आदि हैं।
  • मरीन बायोलॉजी में पीएचडी प्रदान करने वाले कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और रैंक हासिल करनी होगी।
  • कुछ मामलों में, उम्मीदवारों को काउंसलिंग के समय पर्सनल इंटरव्यू से भी गुजरना पास सकता है।

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए योग्यता

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए योग्यताएं इस प्रकार हैं-

विदेश में पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए योग्यता-

विदेश में पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए योग्यता आवश्यकताएं नीचे दी गई हैं-

  • मरीन बायोलॉजी क्षेत्र में रिलेवेंट मास्टर डिग्री मरीन बायोलॉजी कार्यक्रम में पीएचडी में प्रवेश के लिए एक शर्त है। हालांकि कुछ यूनिवर्सिटीज़ किसी भी ब्रांच के पोस्टग्रेजुएट छात्रों को मरीन बायोलॉजी में पीएचडी का विकल्प प्रदान करते हैं।
  • विदेशों में ऐसे कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज हैं जो रेगुलर और इंटीग्रेटेड पीएचडी कार्यक्रमों की पेशकश करते हैं, जिनके लिए पोस्टग्रेजुएट स्तर की डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है और छात्रों को बैचलर्स की शिक्षा पूरी करने के तुरंत बाद उन्हें प्रवेश दिया जाता है।  
  • मरीन बायोलॉजी में पीएचडी के लिए GRE या GMAT स्कोर की मांग की जाती है।
  • अंग्रेजी भाषा के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL स्कोर भी जरूरी होते हैं।
  • विदेश के यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होते हैं।

भारत में पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए योग्यता

जब भारत में मरीन बायोलॉजी में पीएचडी करने की बात आती है, तो योग्यता आवश्यकताएं विदेश से थोड़ा अलग होता है-

  • उम्मीदवारों को कम से कम 60% अंकों के साथ अपनी पोस्टग्रेजुएट डिग्री पूरी करनी चाहिए। 
  • पोस्टग्रेजुएट स्पेशलाइजेशन के तौर पर मरीन बायोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री या फिशरी आदि में से एक ब्रांच होनी चाहिए।
  • यूनिवर्सिटीज़ द्वारा साइड एंट्रीज की भी अनुमति है लेकिन आवेदकों के पास लगभग 2-3 वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • किसी भी प्रवेश परीक्षा में अच्छा अंक-
    • CSIR
    • GATE
    • UGC
    • ICAR
    • NET
    • DST
    • JRF

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और यूनिवर्सिटी के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए आवेदन प्रक्रिया

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए भारत और विदेशी यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के यूनिवर्सिटीज़ में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं, तो एप्लीकेशन प्रोसेस की जानकारी के लिए आप  Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल कर सकते है। 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया

भारत के यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर कंप्लीट एप्लीकेशन प्रोसेस में मदद के लिए आप Leverage Edu के एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं। 

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के लिए प्रवेश परीक्षाएं

मरीन बायोलॉजी में पीएचडी के लिए कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट नीचे दी गई है-

CSIRJRF
GATEDST
UGCGMAT
ICARGRE
NET

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी के बाद करियर स्कोप

मरीन बायोलॉजी के क्षेत्र में पीएचडी मरीन बायोलॉजी उच्चतम डिग्री है। पीएचडी मरीन बायोलॉजी के पूरा होने के बाद, छात्र किसी भी डिज़ायरेबल फेलोशिप का पीछा कर सकते हैं। मरीन बायोलॉजी में पीएचडी के बाद रोजगार के लोकप्रिय क्षेत्रों में प्रयोगशालाएं, रिसर्च प्रयोगशालाएं, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, समुद्री फर्म और रिसर्च फर्म आदि हैं। 

एक साइंटिस्ट के तौर पर काम करने के अलावा वे वहां रिसर्चर्स के रूप में भी काम कर सकते हैं। पीएचडी मरीन बायोलॉजी में विभिन्न तटीय रिसर्च केंद्रों और साथ ही साथ भारत तथा विदेशों के विभिन्न यूनिवर्सिटीज़ में रिसर्चर के रूप में काम करने की काफी गुंजाइश है।

टॉप रिक्रूटर्स 

आइए जानें कि इन अवसरों की पेशकश करने वाली शीर्ष कंपनियां कौन सी हैं-

  • SMEC Automation
  • American Cruise Lines
  • GE Shipping Co. Limited
  • Martinek Design
  • Engineering Pvt Ltd.
  • GMMCO Limited
  • Carnival Cruise Line
  • TMC Shipping
  • ITT Shipping

जॉब प्रोफाइल और वेतन 

यदि आप नीचे दिए गए प्रोफाइल के समान नौकरी का विकल्प चुनते हैं, तो PayScale के अनुसार आपका अनुमानित वेतन इस प्रकार होगा-

जॉब प्रोफाइल वार्षिक वेतन (INR में)
मरीन बायोलॉजिस्टINR 9 से 15 लाख
प्रोफेसर INR 1 से 4 लाख
एनवायरनमेंट कंसल्टेंट INR 2 से 6 लाख
मरीन इलस्ट्रेटर INR 2 से 10 लाख
रिसर्च बायोलॉजिस्ट INR 2 से 12 लाख

FAQs

समुद्री जीव विज्ञान के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

PhD in Marine Biology in Hindi महासागरों की विभिन्न गहराइयों में पानी के नीचे के जानवरों, पौधों, कोरल, कीड़े, सूक्ष्मजीवों और छोटे जीवों आदि के जीवन पर अध्ययन व रिसर्च से संबंधित है। यह छात्रों को इन जीवों की आदतों, उनके जीवन चक्र आदि के विस्तृत ज्ञान प्राप्त करने में मदद करता है। अतः पीएचडी समुद्री जीव विज्ञान के लिए सबसे अच्छा डिग्री कोर्स है।

मरीन बायोलॉजिस्ट कैसे बने?

मरीन बायोलॉजी के क्षेत्र में पीएचडी मरीन बायोलॉजी उच्चतम डिग्री है। पीएचडी मरीन बायोलॉजी के पूरा होने के बाद, छात्र किसी भी डिज़ायरेबल फेलोशिप का पीछा कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रेजुएट मरीन बायोलॉजिस्ट के रूप में भी करियर शुरू कर सकते हैं।

पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी इन हिंदी क्या है?

पीएचडी मरीन बायोलॉजी एक फुलटाइम लोकप्रिय और रोमांचक कोर्स है, जिसे सांइस बैकग्राउंड के छात्रों द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद चुना जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष है।

क्या समुद्री जीव विज्ञान एक अच्छा कोर्स है?

पीएचडी मरीन बायोलॉजी एक अनूठा कोर्स सब्जेक्ट और रिसर्च फेलोशिप है जो समुद्री जानवरों, समुद्री पौधों, कोरल, विभिन्न सूक्ष्मजीवों और जीवों आदि से संबंधित है। छात्र उपर्युक्त क्षेत्रों को कवर करने वाले समुद्री विज्ञान के बारे में गहराई से ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग ने आपको PhD in Marine Biology in Hindi से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की है। क्या आप पीएचडी इन मरीन बायोलॉजी कोर्स विदेश में करना चाहते हैं? तो आज ही हमारे Leverage Edu काउंसलर के साथ एक ई-मीटिंग के लिए साइन अप करें या आप हमें 1800 572 000 पर कॉल भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*