PhD Accounting in Hindi: जानिए इस कोर्स को करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया

1 minute read
PhD Accounting in Hindi

PhD Accounting in Hindi, कॉमर्स के क्षेत्र में 3 साल का डॉक्टरेट प्रोग्राम है। यह अकाउंटेंसी के पहलुओं जैसे कॉस्ट और फाइनेंशियल अकाउंटिंग से संबंधित है। विभिन्न भारतीय और विदेशी कॉलेज यह कोर्स प्रदान करते हैं। कॉलेज पीएचडी अकाउंटिंग प्रवेश या तो संबंधित योग्यता प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर या यह मेरिट के आधार पर प्रदान करते हैं। अतः इस ब्लॉग में पीएचडी अकाउंटिंग क्या है, आवश्यक प्रवेश परीक्षा, करियर स्कोप आदि के बारे में विस्तार से दिया गया है।

कोर्सपीएचडी अकाउंटिंग 
फील्ड कॉमर्स 
स्तरडॉक्टरेट
अवधि2-6 साल
योग्यताएकाउंटिंग या सम्बन्धित विषय में मास्टर्स 
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर 
प्रवेश प्रक्रियामेरिट बेस्ड या एंट्रेस एग्जाम बेस्ड
जॉब प्रोफाइल रिसर्च एसोसिएट, रिसर्च एनालिस्ट, प्रोफेसर आदि।
कोर्स के बाद भारत में वेतनINR 7-8 लाख प्रति वर्ष

अकाउंटिंग में PhD क्या है?

पीएचडी अकाउंटिंग, का फुल फॉर्म अकाउंटिंग में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी है। यह कोर्स 3 वर्ष से 6 वर्ष तक की अवधि का हो सकता है। यह उम्मीदवारों को क्षेत्र के सभी पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है चाहे वह थ्योरिटिकल हो या प्रैक्टिकल। यह अकाउंटिंग, फाइनेंस, ट्रेड और अकाउंटेंसी के अन्य पहलुओं के बारे में गहन ज्ञान प्रदान करता है। यह अनुसंधान करने के लिए अकाउंटेंसी और अन्य कॉमर्स विषयों के विषयों का ज्ञान प्रदान करता है। कुछ सबसे सामान्य पीएचडी अकाउंटिंग विषय फाइनेंशियल एंड कॉस्ट अकाउंटिंग, फाइनेंस, ग्लोबल बिज़नेस आदि हैं। छात्रों को विषय के बारे में गहन ज्ञान होना चाहिए क्योंकि ज्ञान के बिना रिसर्च करना कठिन हो सकता है।

अकाउंटिंग में पीएचडी क्यों करें? 

अकाउंटिंग में पीएचडी करने के कई अच्छे कारण हैं, जो इस प्रकार हैं-

  • यह शैक्षिक, फाइनेंशियल, शेयर मार्केट और कमर्शियल क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
  • अपने ज्ञान और कौशल को अपडेट करने और करियर के बेहतर अवसर से छात्र को अन्य कॉमर्स ग्रेजुएट्स की तुलना में अधिक लाभ मिलता है।
  • छात्र अकाउंटिंग और अन्य व्यावसायिक विषयों में कुशल हो जाते हैं और व्यावहारिक सेटिंग्स में उनका उपयोग करते हैं।
  • दुनिया ऑनलाइन हो रही है और महामारी के मद्देनजर अच्छे शोध पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं, मजबूत पीएचडी थीसिस वाले उम्मीदवारों की मांग बहुत अधिक होगी। 

अकाउंटिंग में पीएचडी के लिए स्किल्स

अकाउंटिंग में पीएचडी के लिए ज़रूरी स्किल्स इस प्रकार है-

एमबीए अकाउंटिंग के विषय और सिलेबस

हालांकि सिलेबस यूनिवर्सिटी और कोर्स अवधि के आधार पर भिन्न हो सकता है। यहां 3 वर्षों के पीएचडी अकाउंटिंग का सिलेबस नीचे दिया गया है:

सेमेस्टर Iसेमेस्टर II
फंडामेंटल ऑफ अकाउंटेसी, अकाउंटेंसी इन ग्लोबल ट्रेड एंड फाइनेंसएडवांस्ड फाइनेंशियल अकाउंटेसी, एडवांस्ड कॉस्ट अकाउंटेंसी 
सेमेस्टर III सेमेस्टर IV
एडवांस्ड ऑडिटिंग, डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट टैक्सेस रिसर्च मैथोडोलॉजी
सेमेस्टर Vसेमेस्टर VI
डिसर्टेशन/थिसिससेमिनार और प्रोजेक्ट वर्क

विदेश में अकाउंटिंग में पीएचडी के लिए सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटीज

अकाउंटिंग में पीएचडी के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है:

भारत में अकाउंटिंग में पीएचडी के लिए सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटीज

अकाउंटिंग में पीएचडी के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • पंजाब यूनिवर्सिटी
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी
  • निम्स यूनिवर्सिटी
  • अहमदाबाद यूनिवर्सिटी
  • कलकत्ता यूनिवर्सिटी
  • पांडिचेरी यूनिवर्सिटी
  • सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी
  • डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी

अकाउंटिंग में पीएचडी के लिए योग्यता 

अकाउंटिंग में पीएचडी के लिए उम्मीदवारों को विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करना होगा, उसके बाद ही वे एक निश्चित कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। पात्रता आवश्यकताएँ निम्नलिखित हैं:

  • उम्मीदवारों को दर्शनशास्त्र में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। कुछ यूनिवर्सिटी ऐसे व्यक्तियों को भी स्वीकार करते हैं जिन्होंने एक अलग क्षेत्र में मास्टर डिग्री हासिल की है।
  • PhD के लिए आपको संबंधित कोर्स में मास्टर डिग्री कम से कम 50%-55% अंकों के साथ पास करनी ज़रूरी है।
  • भारत में PhD कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको UGC-NET, TIFR, JRF-GATE या स्टेट लेवल के एंट्रेंस परीक्षा पास करने होंगे।
  • विदेश में PhD करने के लिए कोई विशेष एंट्रेंस परीक्षा नहीं है, हालाँकि कुछ यूनिवर्सिटीज़ द्वारा एंट्रेंस परीक्षा संचालित करवाई भी जाती है।
  • इंटरनेशनल विद्यार्थियों को भी PhD में एडमिशन लेने के लिए एक रिसर्च प्रपोज़ल, रिसर्च इंटरेस्ट एंड मेथोडोलॉजी की आवश्यकता होती है।  जिससे आपके रिसर्च में आपकी दिलचस्पी और कार्य की गंभीरता का माप दंड लगाया जाएगा।

अकाउंटिंग में पीएचडी कैसे करें? 

PhD Accounting in Hindi के लिए चरण दर चरण प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • स्टेप 1: कैंडिडेट को 12 साल की बुनियादी शिक्षा (कक्षा 1st -12th) पूरी होना अनिवार्य हैं।
  • स्टेप 2: PhD करने के लिए किसी भी विषय से बैचलर डिग्री में पास होना अनिवार्य हैं।
  • स्टेप 3: आपको कम से कम 50%-55% के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री में पास होना ज़रूरी है। मास्टर डिग्री में पास होने के बाद ही आप PhD के लिए योग्य साबित होते हैं। 
  • स्टेप 4:  मास्टर डिग्री के बाद PhD में एडमिशन लेने के लिए आपको UGC-NET, TIFR,JRF-GATE या स्टेट लेवल के एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करने होंगे।
  • स्टेप 5: एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करने के बाद आप अपनी पसंद और कोर्स के अनुसार PhD के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • स्टेप 6: अधिकतर PhD कॉलेजेस में एडमिशन लेने के लिए व्यक्तिगत इंटरव्यू आयोजित किया जाता है। वह क्लियर करने के बाद ही आपको PhD में एडमिशन मिलता है।

अकाउंटिंग में पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई यूनिवर्सिटीों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के यूनिवर्सिटी में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज 

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

अकाउंटिंग में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा

PhD Accounting in Hindi के लिए कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट नीचे दी गई है-

CSIRJRF
GATEDST
UGCGMAT
ICARGRE
NET

अकाउंटिंग में पीएचडी के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें 

PhD Accounting in Hindi से संबंधित कुछ प्रमुख बुक्स यहां दी गई हैं-

पुस्तक राइटर
Streetwise Finance & Accounting: How to Keep Your Books and Manage Your Finances Without an MBA, a CPA, or a PhdSuzanne Caplan
Accounting Handbook (Barron’s Accounting Handbook)Jae K.
Your PhD in accounting or finance: Produce a thesis to be proud of and sail through the vivaChris Brooks
Modern Corporate Accounting Book OnePhD Kipilimba 

अकाउंटिंग में पीएचडी के बाद करियर

एकाउंटेंसी में पीएचडी के बाद नौकरियों के लिए दी जाने वाली भूमिकाएं विविध हैं और उम्मीदवार 4-5 वर्षों में वित्त उद्योग में करियर स्थिरता पा सकते हैं। चूंकि यह कॉमर्स विषयों और व्यापार जगत के अन्य पहलुओं के साथ-साथ विषय के बारे में गहन ज्ञान देता है, वे सलाहकार भी बन सकते हैं, शिक्षक, एसोसिएट प्रोफेसर और अनुसंधान क्षेत्र जैसे अकादमिक कैरियर के लिए जा सकते हैं। उम्मीदवार राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च प्रोग्राम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

जॉब प्रोफाइल और सैलरी

अकाउंटिंग में पीएचडी के बाद आप प्रोफेसर के अलावा राइटर, रिसर्चर आदि क्षेत्रों में भी अपना करियर बना सकते हैं। आपकी सैलरी में आपके स्किल्स और एक्सपीरियंस के अनुसार उतार-चढ़ाव आते हैं। PhD के बाद कुछ प्रसिद्ध जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी glassdoor.co.in के अनुसार नीचे दी गई है-

जॉब प्रोफाइल वार्षिक वेतन (INR में)
इन्वेस्टमेंट बैंकर9 लाख से 11 लाख 
रिसर्च एसोसिएटरिसर्च प्रोजेक्ट पर निर्भर करता है 
मनी मैनेजर12 लाख से 16 लाख 
ऑपरेशन मैनेजर7 लाख से 9 लाख 
बिज़नेस एनालिस्ट9 लाख से 11 लाख 
एसोसिएट प्रोफेसर5 लाख से 12 लाख 
इकोनॉमिक रिसर्च एनालिस्ट 5 लाख से 7 लाख 

FAQ 

क्या मैं अकाउंटिंग में पीएचडी कर सकता हूं?

अकाउंटिंग में पीएचडी एक न्यूनतम 3 साल का पूर्णकालिक पाठ्यक्रम है जिसे 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

अकाउंटिंग में पीएचडी क्यों करें?

अकाउंटिंग में पीएचडी करने से आप एक पेशेवर अकाउंटेंट के रूप में अपने ज्ञान और क्षमता को साबित कर सकते हैं।

पीएचडी अकाउंटिंग कोर्स कितने साल का है?

यह कोर्स 3 साल का होता है। 

मैं अकाउंटिंग में पीएचडी की तैयारी कैसे करूं?

PhD Accounting in Hindi के लिए खुद को तैयार करने के लिए, आपको कम से कम दो साल के इकोनोमेट्रिक्स, स्टेटिस्टिक्स और मैथमेटिक्स ज्ञान की आवश्यकता होगी। इन विषयों को समझने का सबसे अच्छा तरीका अकाउंटिंग में मास्टर डिग्री प्रोग्राम है।

उम्मीद है PhD Accounting in Hindi का ब्लॉग आपको अच्छा लगा होगा। यदि आप विदेश में अकाउंटिंग में पीएचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*