PGT Syllabus in Hindi: यहां देखें पीजीटी का संपूर्ण सिलेबस 

1 minute read
PGT syllabus in hindi

यूपी पीजीटी को उत्तर प्रदेश पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के नाम से भी जाना जाता है। यह उत्तर प्रदेश राज्य की शिक्षक भर्ती परीक्षा है। यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके सिलेबस के बारे में जानना आवश्यक है। PGT के सिलेबस को जानने से उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए प्रभावी ढंग से तैयारी करने में मदद मिलती है। सिलेबस को जानने के बाद उम्मीदवार एक स्टडी प्लान बना सकते हैं और अपना समय कुशलतापूर्वक बांट सकते हैं। वे परीक्षा में अपने वेटेज और महत्व के आधार पर विषयों को प्राथमिकता दे सकते हैं। इस ब्लॉग में यूपी पीजीटी के सिलेबस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। PGT Syllabus in Hindi के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

UP PGT क्या है?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर परीक्षा आयोजित करता है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी स्कूलों में विभिन्न विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। यूपीपीएससी पीजीटी परीक्षा में आमतौर पर लिखित परीक्षा होती है, जिसमें संबंधित विषय के साथ-साथ सामान्य ज्ञान और शिक्षण योग्यता से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होते हैं। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। जिन विषयों के लिए यूपीपीएससी पीजीटी परीक्षा आयोजित की जाती है, वे उपलब्ध रिक्तियों और भर्ती के समय उत्तर प्रदेश सरकार की आवश्यकताओं के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। यूपीपीएससी पीजीटी परीक्षा के लिए कुछ सामान्य विषयों में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और अन्य शामिल हैं।

UP PGT का सम्पूर्ण सिलेबस

UP PGT का सम्पूर्ण सिलेबस नीचे दिया गया है:

यूपी पीजीटी हिंदी सिलेबस

यूपी पीजीटी हिंदी सिलेबस निम्न प्रकार से है:

  • हिन्दी साहित्य का इतिहास
  • आदिकालीन साहित्य की प्रमुख प्रवृत्तियां
  • गद्य साहित्य का विकास
  • हिन्दी की लघु विधाओं का विकासात्मक परिचय
  • गद्यकाव्य एवं व्यंग्य
  • काव्य शास्त्र 
  • भाषा विज्ञान
  • हिंदी की उप भाषाएँ 
  • हिन्दी की ध्वनियां
  • व्याकरण 
  • संस्कृत साहित्य एवं व्याकरण 

यूपी पीजीटी इंग्लिश सिलेबस

यूपी पीजीटी इंग्लिश सिलेबस निम्न प्रकार से है:

  • अनसीन कॉम्प्रिहेंशन
  • पार्ट ऑफ स्पीच
  • स्पेलिंग
  • पंक्चुएशन
  • वोकैबलरी
  • टेंस
  • नरेशन
  • प्रीपोजिशन यूजेस
  • ट्रांसफॉर्मेशन
  • एग्रीमेंट
  • फॉर्म ऑफ लिटरेचर
  • ऑथर्स एंड देयर वर्क्स: शेक्सपियर, जॉन मिल्टन, विलियम वर्ड्सवर्थ, जॉन गैल्सवर्थी 

यूपी पीजीटी मैथमेटिक्स सिलेबस

यूपी पीजीटी मैथमेटिक्स सिलेबस निम्न प्रकार से है:

  • अलजेब्रा
  • डिटरमिनेंट
  • मेट्रिक्स
  • सेट थ्योरी एंड ऑपरेशन
  • ग्रुप थ्योरी
  • लिनियर ट्रांसफॉर्मेशन एंड मेट्रिक्स
  • कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री
  • ट्रिग्नोमेट्रिक 
  • केल्कुलस
  • इंटीग्रल मैथ
  • डिफरेंशियल इक्वेशन
  • वैक्टर एनालिसिस
  • स्टेटिक्स
  • डायनामिक्स 

यूपी पीजीटी संस्कृत सिलेबस

यूपी पीजीटी संस्कृत सिलेबस निम्न प्रकार से है:

  • साहित्य परिचय (गद्य, पद्य, नाटक)
  • संस्कृत वाङमय में प्रतिविम्बित भारतीय दर्शन
  • काव्यशास्त्र 
  • भाषा विज्ञान एवं व्याकरण 
  • भाषा का उद्भव एवं विकास 
  • ध्वनिपरिवर्तन तथा अर्थपरिवर्तन 
  • रचना एवं पारिभाषिक पद
  • संस्कृत सुभाषित एवं सूक्तियों का ज्ञान 
  • नाटक में प्रयुक्त पारिभाषिक शब्दों का ज्ञान 

UP PGT सिलेबस इन हिंदी PDF

UP PGT सिलेबस इन हिंदी PDF यहां से डाउनलोड करें। 

PGT एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

UP PGT एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न यहां दिया गया है:

  • यूपी पीजीटी एग्जाम में 425 अंकों के 125 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चंस को पूरा करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 2 घंटे का समय होगा।
  • प्रत्येक क्वेश्चन के लिए 3.4 अंक अलॉट किये गये हैं।
  • यूपी पीजीटी रिटन एग्जाम 2023 में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा।
  • यूपी पीजीटी इंटरव्यू राउंड-2023 50 अंकों का होगा, जबकि यूपी पीजीटी विशेष योग्यता 25 अंकों का होगा।
UP PGT हिस्ट्री एग्जाम पैटर्न
सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चंस मार्क्स पर क्वेश्चनटोटल मार्क्स वेटेज
हिस्ट्री125 (एमसीक्यू)3.4 मार्क्स42585%
इंटरव्यूजनरल नॉलेज 4%पर्सनालिटी टेस्ट 3%एक्सप्रेसिवनेस 3%50 10%
स्पेशल क्वालिफिकेशन255%
टोटल500100

UP PGT एग्जाम के लिए योग्यता

UP PGT एग्जाम के लिए योग्यता नीचे दी गई है:

  • सामान्य योग्यता: एप्लीकेंट भारतीय नागरिक होना चाहिए और न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। देश के किसी भी हिस्से से उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, और उत्तर प्रदेश के डोमिसाइल सर्टिफिकेट वाले लोग भी आवेदन कर सकते हैं।
  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों के पास यूजीसी के तहत लिस्टेड किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमए होनी चाहिए।  B.Ed या M.Ed की डिग्री होना अनिवार्य है।  
  • एडिशनल क्वालिफिकेशन: नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भागीदारी (पीएचडी, बी.एड., एम.एड.) वाले कैंडिडेट भी एग्जाम दे सकते हैं।  स्पेशल योग्यता के लिए अतिरिक्त 25 मार्क्स अलॉट किए जाते हैं, जो कुल वेटेज का 5% होता है। 

UP PGT में भर्ती के लिए क्या होता है सिलेक्शन प्रोसेस?

UP PGT में भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस नीचे दिया गया है:

  • यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे आवश्यक स्टैंडर्ड्स को पूरा करते हैं, कैंडिडेट्स की शैक्षिक योग्यता, आयु और नागरिकता सहित पात्रता मानदंडों की पूरी तरह से जाँच की जाएगी।
  • लिखित परीक्षा में इतिहास (125 अंक) सहित विभिन्न विषय शामिल हैं।
  • लिखित परीक्षा (125 अंक) में इतिहास विषय का 85% वेटेज है।
  • इंटरव्यू लेवल में कैंडिडेट्स की समग्र उपयुक्त और स्पेशलाइजेशन का आकलन करने के लिए कई एस्पेक्ट्स पर उनका असेसमेंट किया जाता है।

UP PGT की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

UP PGT की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स नीचे दी गई है:

हिंदी लूसेंट पब्लिकेशनयहां से खरीदें
पीजीटी गाइड मैथमेटिक्सअरिहंत एक्सपर्ट्सयहां से खरीदें
यूपी पीजीटी ग्रह विज्ञानएसके पांडेयहां से खरीदें
सोशियोलॉजीएंथोनी गिडेंस यहां से खरीदें

UP PGT एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

UP PGT एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ सामान्य टिप्स नीचे दी गई है:

  • परीक्षा पैटर्न को समझें: प्रत्येक सेक्शन के लिए पार्ट्स की संख्या, मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन और टाइम मैनेजमेंट सहित एग्जाम पैटर्न की जानकारी रखें।
  • सिलेबस का एनालिसिस करें: उन प्रमुख सब्जेक्ट और टॉपिक्स की पहचान करने के लिए सिलेबस को पूरी तरह से देखें जिन पर आपको ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।
  • स्टडी के लिए स्ट्रैटेजी बनाएं: हर विषय पर फोकस करें और विषयों को लेकर एग्जाम में आने प्रश्नों को देखकर स्ट्रैटेजी बनाएं।
  • टाइम मैनेजमेंट: एग्जाम में स्पीड और एक्युरेसी भी जरूरी है, इसलिए अपनी स्पीड और एक्युरेसी में सुधार के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों या नमूना पत्रों को समय सीमा में सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें।
  • छोटे नोट्स बनाएं: प्रत्येक सब्जेक्ट का अध्ययन करते समय शॉर्ट और ऑर्गनाइज्ड नोट्स बनाएं।  ये नोट्स एग्जाम से पहले क्विक रिव्यू के लिए उपयोगी होंगे।
  • नियमित रूप से रिवीजन करें: इंपोर्टेंट कॉन्सेप्ट्स की अपनी समझ को मजबूत करने और जानकारी इफेक्टिवली बनाए रखने के लिए रेगुलर रिवीजन के लिए समय निर्धारित करें।
  • मॉक टेस्ट हल करें: रियल एग्जाम एनवायरमेंट के अपनी तैयारियों का आकलन करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन मॉक टेस्ट दें। उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए अपने प्रदर्शन का एनालिसिस करें जिनमें सुधार की आवश्यकता है।
  • अपडेट रहें: शिक्षा क्षेत्र में लेटेस्ट डेवलपमेंट, एजुकेशनल पॉलिसीज में बदलाव और किसी भी महत्वपूर्ण शैक्षिक पहल या कार्यक्रम के बारे में जानकारी रखें।
  • शांत और आत्मविश्वासी रहें: अपनी तैयारी के दौरान पॉजिटिव माइंडसेट बनाए रखें। रेगुलर ब्रेक लें, ऐसी एक्टिविटी में शामिल हों जो आपको आराम दें और एग्जाम में अच्छी परफॉर्मेंस करने की अपनी एबिलिटी पर भरोसा रखें। 

संबंधित आर्टिकल

UPSC Syllabus in HindiUPSSSC VDO Syllabus 2024
Forest Guard Syllabus in HindiBSSC Syllabus in Hindi
IFS Syllabus in HindiAgniveer Syllabus in Hindi
IPS Syllabus in HindiRPSC 2nd Grade Syllabus in Hindi
ITBP Head Constable Syllabus in HindiUPSC IAS Syllabus in Hindi

FAQs

यूपी में पीजीटी के लिए कौन योग्य है?

यूपी पीजीटी परीक्षा 2024 के लिए योग्यता उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। यूपी पीजीटी पात्रता शैक्षिक योग्यता आवश्यकताओं पीएच.डी./बीएड या एमएड को पूरा करना होगा।  

पीजीटी परीक्षा क्या है?

पीजीटी परीक्षा भारत के अधिकांश राज्यों द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। यह परीक्षा विभिन्न राज्यों के माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। यह विभिन्न राज्यों के विभिन्न सरकारी स्कूलों में उच्च कक्षाओं के छात्रों को पढ़ाने में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त है।

क्या पीजीटी के लिए बीएड अनिवार्य है?

टीचिंग के इच्छुक उम्मीदवार जो पीजीटी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास पात्र बनने के लिए बीएड डिग्री होनी चाहिए। पीजीटी पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड डिग्री के साथ संबंधित विषयों में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

आशा हैं कि आपको इस ब्लाॅग में UP PGT syllabus in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*