यूजीसी नेट सिलेबस के बारे में जानें यहाँ, साथ ही पाएं फ्री PDF लिंक

1 minute read
यूजीसी नेट सिलेबस

यूजीसी नेट (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग – राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) का रूप है। यूजीसी नेट एग्जाम उन लोगों के लिए है जो हायर एजुकेशन की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यह भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। UGC NET को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जून और दिसंबर में द्विवार्षिक रूप से आयोजित किया जाता है। यदि आप इसकी तैयारी कर रहे हैं तो इस ब्लाॅग में यूजीसी नेट सिलेबस के बारे में विस्तार से जानेंगे।

परीक्षा का नामराष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट)
कंडक्टिंग बॉडीनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
परीक्षा का आयोजनएक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है।
परीक्षा मोडऑनलाइन
प्रश्नों के प्रकारबहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)
पेपरों की संख्यायूजीसी नेट पेपर I यूजीसी नेट पेपर- II
प्रश्नों की संख्या150
समय 3 घंटे
निगेटिव मार्किंगनहीं
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.ugcnetonline.in/

यूजीसी नेट सिलेबस क्या है?

किसी भी एग्जाम को देने से पहले उसका सिलेबस समझना जरूरी है। सिलेबस को सही से समझने के बाद आप अपने एग्जाम में औरों से बेहतर कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की ओर से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर UGC NET के पेपर1 और पेपर2 के लिए सिलेबस जारी किया जाता है।

पेपर 1 के लिए सभी कैंडिडेट्स के लिए यूजीसी नेट सिलेबस एक ही रहता है, जबकि पेपर 2 के लिए कैंडिडेट्स के लिए 82 सब्जेक्ट्स में से किसी एक को चुनना होता है। इसके  चलते अलग-अलग सब्जेक्ट्स के लिए सिलेबस भी अलग-अलग रहता है। 2023 में एग्जाम की तैयारी से पहले कैंडिडेट्स को यूजीसी नेट सिलेबस की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

UGC NET 2023 एग्जाम पैटर्न

यूजीसी नेट एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। UGC NET 2023 सिलेबस में परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है-

पेपरपैटर्नप्रश्नों की संख्याअंकसमय
पेपर1कैंडिडेट्स के शिक्षण या शोध योग्यता का आकलन करना 50100180 मिनट(3 घंटे)
पेपर2कैंडिडेट्स द्वारा चुने गए सब्जेक्ट के आधार पर100200

UGC NET 2023 का सिलेबस (पेपर1)

यूजीसी नेट सिलेबस (UGC NET 2023) के पेपर1 में कैंडिडेट्स की रिसर्च एबिलिटी और शिक्षण क्षमताओं का परीक्षण किया जाता है। तर्कों को समझने के लिए कैंडिडेट्स के लिए फायदेमंद होगा कि हायर एजुकेशन सिस्टम से संबंधित सब्जेक्ट्स पढ़ें और उन पर ध्यान दें। नीचे UGC NET 2023 पेपर1 के सिलेबस को विस्तार से बताया गया है-

UGC NET 2023 टीचिंग एप्टीट्यूड सिलेबस

यूजीसी नेट 2023 टीचिंग एप्टीट्यूड सिलेबस नीचे प्वाइंट्स में दिया गया है-

  • टीचिंग- काॅंसेप्ट, उद्देश्य, टीचिंग का स्तर (मेमोरी, समझ और चिंतनशील), विशेषताओं और बेसिक आवश्यकताएं।
  • स्टूडेंट्स की विशेषताएं- किशोरों और वयस्क शिक्षार्थियों की विशेषताएं (एकेडमिक, सामाजिक, भावनात्मक और संज्ञानात्मक), व्यक्तिगत अंतर
  • टीचिंग को प्रभावित करने वाले फैक्टर्स- शिक्षक, शिक्षार्थी, समर्थन सामग्री, निर्देशात्मक सुविधाएं, सीखने का वातावरण और संस्थान
  • हायर एजुकेशन की टीचिंग के तरीके- शिक्षक केंद्रित बनाम शिक्षार्थी केंद्रित तरीके; ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके (स्वयंम पोर्टल, स्वायमप्रभा, MOOCs आदि)
  • टीचिंग सपोर्ट सिस्टम- पारंपरिक, माडर्न और आईसीटी आधारित
  • मूल्यांकन प्रणाली- मूल्यांकन के तत्व और प्रकार, उच्च शिक्षा में पसंद आधारित क्रेडिट प्रणाली में मूल्यांकन, कंप्यूटर बेस्ड टेस्टिंग, मूल्यांकन प्रणालियों में नवाचार।

UGC NET 2023 रिसर्च एप्टीट्यूड सिलेबस

यूजीसी नेट 2023 रिसर्च एप्टिट्यूड सिलेबस नीचे प्वाइंट्स में दिया गया है-

  • रिचर्स- मीनिंग, टाइप्स और विशेषताएं, सकारात्मकता
  • रिसर्च के मेथड- एक्सपरीमेंटल, डेसक्रिप्टिव, हिस्टोरिकल, क्वालिटिऐटिव और क्वांटिऐटिव मेथड
  • अनुसंधान के स्टेप्स
  • थीसिस और लेख लेख- संदर्भ का फार्मेट और स्टाइल्स
  • रिसर्च में आईसीटी का आवेदन
  • रिसर्च एथिक्स

UGC NET 2023 काॅंम्प्रिहेंशन सिलेबस

यूजीसी नेट 2023 काॅंम्प्रिहेंशन सिलेबस में पैसेज को सही से पढ़ना आवश्यक है।

UGC NET 2023 कम्युनिकेशन सिलेबस

यूजीसी नेट 2023 कम्युनिकेशन सिलेबस नीचे प्वाइंट्स में दिया गया है-

  • कम्युनिकेशनमीनिंग, टाइप्स और कम्युनिकेशन की विशेषताएं
  • एफ्क्टिव कम्युनिकेशन- वर्बल और नाॅन-वर्बल इंटर-कल्चर और ग्रुप कम्युनिकेशन, क्लासरूम कम्युनिकेशन
  • एफ्क्टिव कम्युनिकेशन की बाधाएं
  • माॅस मीडिया और सोसाइटी

UGC NET 2023 मैथमेटिकल रीजनिंग एंड एप्टिट्यूड सिलेबस

यूजीसी नेट 2023 मैथमेटिकल रीजनिंग एंड एप्टिट्यूड सिलेबस नीचे प्वाइंट्स में दिया गया है-

  • रीजनिंग के प्रकार
  • नंबर सीरीज- लेटर सीरीज, कोड्स और रिलेसनशिप्स
  • मैथमेटिकल एप्टीट्यूड- फ्रैक्शन, समय और दूरी, अनुपात, प्रतिशत, लाभ-हानि, ब्याज और छूट, औसत, चाल आदि।

UGC NET 2023 लाॅजिकल रीजनिंग सिलेबस

यूजीसी नेट 2023 लाॅजिकल रीजनिंग सिलेबस नीचे प्वाइंट्स में दिया गया है-

  • तर्कों की संरचना को समझना- तर्क प्रपत्र, श्रेणीबद्ध प्रस्तावों की संरचना, मनोदशा और आंकड़ा, औपचारिक और अनौपचारिक गिरावट, भाषा के उपयोग, अर्थ और शर्तों के निरूपण, विपक्ष का शास्त्रीय वर्ग
  • एनालाॅग्स
  • वेन डायग्राम: तर्कों की वैलिडिटी के लिए सरल उपयोग
  • इंडियन लाॅजिक- ज्ञान का मीनिंग
  • प्रमानस- प्रात्यक्ष (धारणा), अनुमाना (अनुमान), उपमाना (तुलना), शबदा (मौखिक गवाही), अर्थपत्ती (इंप्लीकेशन), और अनुपालबधि (नाॅन-एप्रीहेंशन) आदि।

UGC NET 2023 डाटा इंटरप्रिटेशन सिलेबस

यूजीसी नेट 2023 डाटा इंटरप्रिटेशन का सिलेबस नीचे प्वाइंट्स में दिया गया है-

  • डाटा इंटरप्रिटेशन
  • डाटा और गवर्नेंस
  • क्वालिटिऐटिव डाटा और क्वांटिऐटिव डाटा
  • सोर्स एंड क्लाशिफिकेशन ऑफ डाटा
  • ग्राफिकल डाटा- बार-चार्ट, हिस्टोग्राम, पाई-चार्ट, टेबल-चार्ट, और लाइन-चार्ट और मैपिंग 

UGC NET 2023 इनफाॅर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलाॅजी सिलेबस

यूजीसी नेट 2023 इनफाॅर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलाॅजी (आईसीटी) का सिलेबस नीचे प्वाइंट्स में दिया गया है-

  • आईसीटी- संक्षेप और शब्दावली
  • इंटरनेट, इंट्रानेट, ई-मेल, ऑडियो और वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग
  • हायर स्टडीज में डिजिटल पहल
  • आईसीटी और गवर्नेंस

UGC NET 2023 डेवलपमेंट एंड एनवायरोमेंट सिलेबस

यूजीसी नेट 2023 डेवलपमेंट एंड एनवायरोंमेंट का सिलेबस नीचे दिया गया है-

  • विकास और पर्यावरण- विकास और सतत विकास (सस्टेनेवल डेवलपमेंट) लक्ष्य
  • मानव और पर्यावरण संपर्क: मानवजनित गतिविधियां और पर्यावरण पर उनका प्रभाव
  • पर्यावरणीय मुद्दे: स्थानीय, क्षेत्रीय और वैश्विक, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, अपशिष्ट (ठोस, तरल, बायोमेडिकल, खतरनाक, इलेक्ट्रॉनिक), जलवायु परिवर्तन और इसके सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक
  • मानव स्वास्थ्य पर प्रदूषकों के प्रभाव
  • प्राकृतिक और ऊर्जा संसाधन- सौर, पवन, मिट्टी, हाइड्रो, भू-तापीय, बायोमास, परमाणु और वन
  • प्राकृतिक खतरे और आपदाएं- शमन रणनीतियां, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, (1986), जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना, अंतर्राष्ट्रीय समझौते/प्रयास-मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल, रियो शिखर सम्मेलन, जैव विविधता पर सम्मेलन, क्योटो प्रोटोकॉल, पेरिस समझौता, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन।

UGC NET 2023 हायर एजुकेशन सिस्टम सिलेबस

यूजीसी नेट 2023 हायर एजुकेशन सिस्टम का सिलेबस नीचे दिया गया है-

  • प्राचीन भारत में उच्च शिक्षा और शिक्षा के संस्थान
  • स्वतंत्रता के बाद के भारत में उच्च शिक्षा और रिसर्च का विकास
  • भारत में ओरिएंटल, पारंपरिक और गैर-पारंपरिक शिक्षण कार्यक्रम
  • व्यावसायिक, तकनीकी और कौशल आधारित शिक्षा
  • पर्यावरण शिक्षा
  • नीतियां, शासन और प्रशासन।

UGC NET 2023 का सिलेबस (पेपर2)

यूजीसी नेट एग्जाम में पेपर1 के बाद पेपर2 की महत्ता कम नहीं है। पेपर2 के लिए कैंडिडेट्स को स्नातकोत्तर या संबंधित क्षेत्र में सिलेबस के आधार पर सब्जेक्ट्स चुनने होते हैं। UGC NET पेपर1 की तरह इसमें भी बहुविकल्पीय क्वेश्चंस होते हैं और निगेटिव मार्किंग नहीं होती है। नीचे हम तालिका में यूजीसी नेट पेपर2 के लिए कुछ सब्जेक्ट्स और उनका सिलेबस (पीडीएफ) में दे रहे हैं-

सब्जेक्ट्ससिलेबस 
इकोनाॅमिक्स / ग्रामीण अर्थशास्त्र / डेवलपमेंट प्लानिंग/ डेवलपमेंट स्टडी/ सहयोग / जनसांख्यिकी / अर्थमिति / अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र / डेवलपमेंट इकोलाॅजीयहां क्लिक करें
पाॅलिटिकल साइंसयहां क्लिक करें
साइकोलॉजीयहां क्लिक करें
समाज शास्त्रयहां क्लिक करें
इतिहासयहां क्लिक करें
बिजनेसयहां क्लिक करें
मनुष्य जाति का विज्ञानयहां क्लिक करें
एजुकेशनयहां क्लिक करें
सोशल वर्कयहां क्लिक करें
रक्षा और सामरिक अध्ययनयहां क्लिक करें
सार्वजनिक प्रशासन (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन)यहां क्लिक करें
होम साइंसयहां क्लिक करें
जनसंख्या अध्ययनयहां क्लिक करें
संगीतयहां क्लिक करें
मैथिलीयहां क्लिक करें
बंगालीयहां क्लिक करें
हिंदीयहां क्लिक करें
कन्नड़यहां क्लिक करें
मलयालमयहां क्लिक करें
ओरियायहां क्लिक करें
पंजाबीयहां क्लिक करें
संस्कृतयहां क्लिक करें
तमिलयहां क्लिक करें
तेलुगूयहां क्लिक करें
उर्दूयहां क्लिक करें
अरबीयहां क्लिक करें
इंग्लिशयहां क्लिक करें
भाषा विज्ञानयहां क्लिक करें
चीनी यहां क्लिक करें
डोगरीयहां क्लिक करें
नेपाली यहां क्लिक करें
मणिपुरी यहां क्लिक करें
असमिया यहां क्लिक करें
गुजरातीयहां क्लिक करें
मराठीयहां क्लिक करें
फ्रेंच (फ्रेंच संस्करण)यहां क्लिक करें
स्पैनिशयहां क्लिक करें
रूसीयहां क्लिक करें
फारसीयहां क्लिक करें
राजस्थानीयहां क्लिक करें
जर्मनयहां क्लिक करें
जापानीयहां क्लिक करें
प्रौढ़ शिक्षा/सतत शिक्षा/आश्रयशास्त्र/गैर औपचारिक शिक्षायहां क्लिक करें
व्यायाम शिक्षा (फिजिकल एजुकेशन)यहां क्लिक करें
अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययनयहां क्लिक करें
भारतीय संस्कृतियहां क्लिक करें
श्रम कल्याण/कार्मिक प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/श्रम और समाज कल्याण/मानव संसाधन यहां क्लिक करें
प्रबंधनयहां क्लिक करें
कानूनयहां क्लिक करें
पुस्तकालय और सूचना विज्ञानयहां क्लिक करें
बौद्ध, जैन, गांधीवादी और शांति अध्ययनयहां क्लिक करें
धर्मों का तुलनात्मक अध्ययनयहां क्लिक करें
जनसंचार और पत्रकारितायहां क्लिक करें
प्रदर्शन कला – नृत्य/नाटक/रंगमंचयहां क्लिक करें
पुरातत्त्वयहां क्लिक करें
अपराधयहां क्लिक करें
जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा/साहित्ययहां क्लिक करें
लोक साहित्ययहां क्लिक करें
तुलनात्मक साहित्ययहां क्लिक करें
महिला अध्ययनयहां क्लिक करें
विजुअल आर्ट (ड्राइंग और पेंटिंग/मूर्तिकला ग्राफिक्स/अनुप्रयुक्त कला/कला का इतिहास सहित)यहां क्लिक करें
भूगोलयहां क्लिक करें
सामाजिक चिकित्सा और सामुदायिक स्वास्थ्ययहां क्लिक करें
फोरेंसिक विज्ञानयहां क्लिक करें
पालीयहां क्लिक करें
कश्मीरीयहां क्लिक करें
कोंकणीयहां क्लिक करें
कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोगयहां क्लिक करें
पर्यावरण विज्ञानयहां क्लिक करें
मानवाधिकार और कर्तव्ययहां क्लिक करें
पर्यटन और प्रशासनयहां क्लिक करें
बोडोयहां क्लिक करें
संतालीयहां क्लिक करें
योगयहां क्लिक करें

UGC NET 2023 के लिए बेस्ट बुक्स

किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए उसकी तैयारी महत्वपूर्ण होती है और यूजीसी नेट एग्जाम आपको टीचिंंग के लिए ही क्लियर करना है, ऐसे में बुक्स आपके लिए अहम भूमिका निभाती हैं। UGC NET 2023 के लिए बेस्ट बुक्स नीचे तालिका में दी गई हैं-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Trueman’s UGC NET Management – 2023 EditionShivani M यहां से खरीदें
NTA UGC(NET/SET/JRF) Paper 2- Management | 2022 | Second EditionMahak Mahajanयहां से खरीदें
UGC NET MANAGEMENTHILAL AHMAD यहां से खरीदें
Oxford 2022 NTA UGC Paper 1 – NET/SET/JRF | Third Edition Harpreet Kaur यहां से खरीदें
UGC NET Paper 1 PYP KVS Madaanयहां से खरीदें
NTA UGC NET/SET/JRF: Teaching & Research Aptitude Paper 1 | By Pearson KVS Madaanयहां से खरीदें
NTA UGC NET/JRF/SET Paper 2 Management पेपरबैकBharti Sharma Bhavana Chopraयहां से खरीदें

FAQs

यूजीसी नेट एग्जाम में कितने पेपर होते हैं?

उत्तर-यूजीसी नेट एग्जाम में 2 पेपर होते हैं।

नेट की फुल फाॅर्म क्या है?

उत्तर- नेट की फुल फाॅर्म नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट होती है।

नेट पास करने के बाद क्या होता है?

उत्तर- नेट पास करने के बाद आप किसी काॅलेज या यूनिवर्सिटी में लेक्चरर की पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं।

यूजीसी की फुल फाॅर्म क्या है?

उत्तर-यूजीसी की फुल फाॅर्म यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन है।

यूजीसी नेट कौन दे सकता है?

उत्तर-यूजीसी नेट देने के लिए पोस्टग्रेजुएशन में 55 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने चाहिए।

आशा है कि आपको यूजीसी नेट सिलेबस ब्लॉग के द्वारा UGC NET 2023 के सिलेबस के बारे में जानने और अपनी परीक्षा की तैयारी में मदद मिली होगी। यदि आपको यह ब्लॉग पसंद आया है, तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*