UPSSSC VDO Syllabus 2024 : ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए लेटेस्ट सिलेबस

1 minute read
UPSSSC VDO Syllabus 2024

UPSSSC VDO Syllabus 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UPSSSC) द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले जाते हैं, जिसमे लाखों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं। उम्मीद है जल्द ही UPSSSC VDO Bharti के लिए अधिसूचना जारी की जा सकती है। यदि आप भी इस नौकरी को पाना चाहते हैं और कर रहे है इस परीक्षा की तैयारी,तो आपको सबसे पहले इस ब्लॉग में दी गई सभी जानकारी जैसे- सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और परीक्षा में शामिल होने वाले विषय, योग्यता, आयुसीमा और प्राप्तांक को जानना बेहद जरुरी है। उम्मीदवारों को UPSSSC VDO Syllabus 2024 ब्लॉग में परीक्षा से जुड़ी समस्त जानकरी मिलेगी जिससे आप अपनी तैयारी को और बेहतर बनाकर अच्छे अंक पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं UPSSSC VDO Syllabus 2024 के बारे में।

संगठन यूपीएसएसएससी (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) (UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission)
भर्ती 2024यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती 2024 (UPSSSC VDO Recruitment 2024)
पद ग्राम विकास अधिकारी (Gram Vikas Adhikari)
परीक्षा का माध्यमअंग्रेजी और हिंदी (English and Hindi)
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Written Exam and Document Verification)
परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन (Offline)
यूपीएसएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइटupsssc.gov.in

VDO क्या है?

VDO उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UPSSSC) द्वारा कराई जाने वाली ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा है। जोकि ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव का पद होता है जिसे हम प्रधान सचिव भी कहते हैं। ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के हाथ में गांव के विकास की व्यवस्था सौंपी जाती है। गांव में विकास को लेकर होने वाली कोई भी परेशानी या कहें अविकसित व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी वीडीओ के ऊपर होती है। 

गांव के विकास में होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या या अविकसित व्यवस्था का भार VDO पर होता है जैसे कि पानी, शिक्षा और बिजली Village Development Officer द्वारा करवाई जाती है। जिसमें सरकार द्वारा लाई गई सभी नई प्रोजेक्ट के काम को ग्राउंड लेवल तक करवाने  जिम्मेदारी और मेहनत होती है।

UPSSSC VDO एग्जाम का सम्पूर्ण सिलेबस जानिए

उम्मीदवार नीचे UPSSSC VDO Exam के लिए लेटेस्ट सिलेबस देख सकते हैं। UPSSSC परीक्षा देने जाने से पहले उम्मीदवार को इसे जरूर देख लेना चाहिए, जिससे उनकी तैयारी और भी ज्यादा बेहतर हो सकें। 

यूपीएसएसएससी वीडीओ परीक्षा के विषय (UPSSSC VDO Exam Subject)यूपीएसएसएससी वीडीओ परीक्षा का पूरा सिलेबस (UPSSSC VDO Exam Syllabus)
हिंदी नॉलेज और राइटिंग (Hindi Knowledge & Writing)समास सन्धियां कारक विलोम विलोम रस अलंकार वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण वर्तनी वचन पर्यायवाची तत्सम एवं तदभव वाक्य संशोधन – लिंग लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द 
जनरल इंटेलिजेंस (General Intelligence)संख्या, रैंकिंग और समय अनुक्रम (Number, Ranking & Time Sequence)अनुच्छेदों से निष्कर्ष निकालना (Deriving Conclusions from Passages)शब्दों का तार्किक अनुक्रम (Logical Sequence of Words) वर्णमाला परीक्षण श्रृंखला (Alphabet Test Series)अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण (Situation Reaction Test)कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)दिशा बोध परीक्षण (Direction Sense Test)समानता (Analogy)डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)घड़ियाँ और कैलेंडर (Clocks & Calendars)कथन – निष्कर्ष (Statement – Conclusions)तार्किक वेन आरेख (Logical Venn Diagrams)कथन – तर्क (Statement – Arguments)लुप्त चरित्र सम्मिलित करना (Inserting The Missing Character)पहेली (Puzzles)अल्फ़ा-न्यूमेरिक अनुक्रम पहेली (Alpha-Numeric Sequence Puzzle)
जरनल नॉलेज (General Knowledge)लघुरूप (Abbreviations) विज्ञान – आविष्कार और खोजें (Science – Inventions & Discoveries) वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएँ (Current Important Events)करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय (Current Affairs – National & International)पुरस्कार और सम्मान (Awards and Honors)महत्वपूर्ण वित्तीय (Important Financial)आर्थिक समाचार (Economic News)बैंकिंग समाचार (Banking News)भारतीय संविधान (Indian Constitution)पुस्तकें और लेखक (Books and Authors)महत्वपूर्ण दिन (Important Days)इतिहास (History)खेल शब्दावली (Sports Terminology)भूगोल (Geography)सौर परिवार (Solar System)भारतीय राज्य और राजधानियाँ (Indian states and capitals) देश और मुद्राएँ (Countries and Currencies)

UPSSSC VDO एग्जाम पैटर्न 2024

VDO एग्जाम की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी परीक्षा पैटर्न को जरूर एक बार चेक करना चाहिए। इस ब्लॉग में दिया गया यह परीक्षा पैटर्न उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की रणनीति बनाने में मदद कर सकता है। 

  • VDO एग्जाम कुल 100 प्रश्नों का होता है। 
  • वीडीओ परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  • यह परीक्षा दो घंटे तक आयोजित होती है। 
  • परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। 
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है। 
  • VDO लिखित परीक्षा एक पाली में आयोजित की जा सकती।
विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अंक (Marks)समय (Duration)
हिंदी नॉलेज और राइटिंग (Hindi Knowledge & Writing)501002 घंटे
जनरल इंटेलिजेंस (general intelligence)50100
जनरल नॉलेज (General Knowledge)50100
Total150300

यूपीएसएसएससी वीडीओ विषयवार परीक्षा पैटर्न 

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय 
भाग Iपंचायती राज व्यवस्था का इतिहास एवं उनसे संबंधित संवैधानिक प्रावधान10102 घंटे
पंचायतों का वर्तमान स्वरूप (उत्तर प्रदेश राज्य के सन्दर्भ में)1010
वित्तीय स्रोत एवं कार्यवाही। पंचायतों की योजना1010
पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के उपाय55
उत्तर प्रदेश राज्य के संदर्भ में ग्रामीण विकास योजनाएँ एवं कार्यक्रम2020
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में ग्राम पंचायत अधिकारियों की भूमिका1010
भाग IIकंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं और इस क्षेत्र में समकालीन प्रौद्योगिकी विकास और नवाचार का ज्ञान1515
भाग IIIउत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी2020

UPSSSC VDO परीक्षा पास करने के लिए ऐसे बनाएं रणनीति

यूपीएसएसएससी वीडीओ परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य की बड़ी परीक्षाओं में से एक है, जिसके लिए लाखों की संख्या में आवेदन किया जाते हैं। अपनी तैयारी को सही दिशा देने लिए उम्मीदवार नीचे दिए गई यूपीएसएसएससी वीडीओ परीक्षा के टिप्स और ट्रिक्स पर एक नजर डालें-

VDO एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले UPSSSC VDO सिलेबस जरूर देखें। इससे आपको परीक्षा के विषयों को समझने में मदद मिलेगी जिनसे एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • ज्यादा पुस्तकों का ढेर लगाने से बेहतर है, पिछले टॉपर्स और टीचर के सुझाव अनुसार ही बुक्स का चयन करें। 
  • कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान दें और जिन विषय में आप अच्छें हैं उनका रिवीजन करते रहें।
  • अपने बेसिक्स को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रतिदिन रिवीजन करें और कमजोर विषय की गलती को सुधारने पर ध्यान केंद्रित करें।
  • अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट का अभ्यास करें।
  • मॉक पेपर को जितना हो उतना दें, इनके माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि किस विषय में सुधार करने की जरूरत है।
  • पढ़ाई के लिए अपना समय निर्धारित करें और एक टाइम टेबल बनाएं। 
  • सोशल मीडिया से जितना हो सके दूर रहें। 

FAQs

UPSSSC का पूरा नाम क्या है? 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग होता है। 

VDO का full form क्या है?

ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) है। 

UPSSSC VDO एग्जाम पैटर्न क्या है?

VDO एग्जाम पैटर्न में हिंदी नॉलेज और राइटिंग, जनरल इंटेलिजेंस, जनरल नॉलेज विषय शामिल है। 

VDO परीक्षा किसके द्वारा आयोजित कराई जाती है?

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित कराई जाती है। 

उम्मीद है आपको UPSSSC VDO Syllabus 2024 से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। ऐसे ही लेटेस्ट एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।  

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*