एसबीआई पीओ सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी

1 minute read
SBI PO syllabus

बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश के लिए एक प्रसिद्ध भर्ती परीक्षा एसबीआई पीओ है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश के प्रतिष्ठित संगठनों में से एक है जो इस क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की नौकरियों की पेशकश करता है। बैंक परीक्षा 2022 में शामिल होने के इच्छुक और इस प्रतिष्ठित फर्म में प्रवेश करने के इच्छुक सभी लोगों के लिए, एसबीआई पीओ सिलेबस (SBI PO syllabus), परीक्षा पैटर्न के साथ-साथ अन्य आवश्यक जानकारी के विवरण के साथ आपकी सहायता करने के लिए यहां एक ब्लॉग है। 

एग्ज़ाम SBI PO 
एसबीआई पीओ परीक्षा तिथि (प्री)नवंबर 2022 
एसबीआई पीओ परीक्षा तिथि (मेन्स)जनवरी 2023 
नेगेटिव मार्किंग लागू होती है
एग्ज़ाम अवधि एसबीआई पीओ प्रीलिम्स के लिए: 1 घंटा
एसबीआई पीओ मेन्स के लिए: 3 घंटे

भारतीय स्टेट बैंक 

2 जून 1806 को कलकत्ता में ‘बैंक ऑफ़ कलकत्ता’ की स्थापना के साथ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का जन्म हुआ। तीन साल के बाद  इसको चार्टर मिला तथा इसका पुनर्गठन बैंक ऑफ़ बंगाल के रूप में 2 जनवरी 1809 को हुआ। यह अपने तरह का अनोखा बैंक था जो साझा स्टॉक पर ब्रिटिश भारत तथा बंगाल सरकार द्वारा चलाया जाता था।

SBI बैंक भारत की सबसे बड़ी एवं सबसे पुरानी बैंक है। 14 सितंबर 2022 को, भारतीय स्टेट बैंक पहली बार भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर ₹ 5 ट्रिलियन बाजार पूंजीकरण को पार करने वाला तीसरा ऋणदाता (HDFC बैंक और ICICI बैंक के बाद) और सातवीं भारतीय कंपनी बन गया। 

महत्वपूर्ण परीक्षा तिथियां

SBI पीओ एग्ज़ाम के लिए महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई है-

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म प्रारंभ होने की तिथिअप्रैल 2023
एप्लीकेशन फॉर्म की आखरी तारीखमई 2023
प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड नोटिफाई होने पर
प्रिलिमिनरी एग्जाम डेट नोटिफाई होने पर
मेन एग्जाम एडमिट कार्ड नोटिफाई होने पर
मेन एग्जाम डेट नोटिफाई होने पर
रिजल्ट नोटिफाई होने पर
साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर जारी होने की तिथिनोटिफाई होने पर
G.D. & इंटरव्यूनोटिफाई होने पर
फाइनल रिजल्टनोटिफाई होने पर

एसबीआई पीओ परीक्षा पैटर्न

एसबीआई पीओ परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी परीक्षा चरण के अनुसार नीचे दी गई है-

परीक्षा विषय प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक अवधि
प्रारंभिक परीक्षाअंग्रेजी भाषा 303020 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड353520 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी 353520 मिनट
मुख्य परीक्षाअंग्रेजी भाषा (वर्णनात्मक परीक्षा)25030 मिनट
डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन 356045 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी  456060 मिनट
सामान्य एंड बैंकिंग अवेयरनेस 404035 मिनट
ग्रुप डिस्कशन 20 
इंटरव्यू 30

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स सिलेबस

परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आपको एसबीआई पीओ सिलेबस (SBI PO syllabus) का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करना चाहिए। एसबीआई पीओ सिलेबस (SBI PO syllabus) को तीन चरणों में बांटा गया है- प्री, मेन्स, ग्रुप डिस्कशन एंड इंटरव्यू। SBI PO प्रारंभिक परीक्षा के कुछ प्रमुख विषय निम्नलिखित हैं-

रीजनिंग एबिलिटीक्वांटिटेटिव एप्टीट्यूडइंग्लिश लैंग्वेज 
अल्फान्यूमेरिक सीरीज प्रॉफिट एंड लॉस क्लोज़ टेस्ट
लॉजिकल रीजनिंग सिम्प्लिफिकेशन पारा जुम्ब्लेंस 
कोडेड इनक्वॉलिटीज़ मिक्सचर एंड एलिगेशन रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन 
पज़ल्स वर्क एंड टाइम फइलल इन द ब्लैंक्स 
सीटिंग अरेंजमेंट सिंपल इंटरेस्ट एंड कंपाउंड इंटरेस्ट एंड सरद और सूचकांकस्पॉटिंग द एरर 
डाटा सफ्फिसिएन्सीसीक्वेंस एंड सीरीज पैराग्राफ कम्प्लेशन 
तालिका बनानानंबर सिस्टम 
रैंकिंग/एल्फाबेट टेस्ट/डायरेक्शन रेश्यो एंड प्रोपोरशन, परसेंटेज 
सिलोगिज़्मपेरमुटेशन एंड कॉम्बिनेशन 
कोडिंग एंड डिकोडिंग प्रोबेबिलिटी 
इनपुट-आउटपुट 
ब्लड रिलेशन 

एसबीआई पीओ मेन्स सिलेबस

अंतिम चरण को पूरा करने से आप अपने सपनों की नौकरी पाने के करीब पहुंच जाएंगे, इस प्रकार, संपूर्ण एसबीआई पीओ सिलेबस (SBI PO syllabus) की जांच करना और अपनी तैयारी की रणनीति बनाना महत्वपूर्ण है, जैसे-

रीजनिंग डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन इंग्लिश लैंग्वेज जनरल इकॉनमी एंड बैंकिंग अवेयरनेस 
सिलोगिज़्मलाइन ग्राफ वोकैबुलरी करंट अफेयर्स 
सर्कुलर सीटिंग अरेंजमेंट टेबुलर ग्राफग्रामर जनरल नॉलेज 
डबल लाइन अप बार ग्राफ वर्बल एबिलिटी फाइनेंशियल अवेयरनेस 
शेड्यूलिंगरडार ग्राफ रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन स्टैटिक अवेयरनेस 
ब्लड रिलेशन कसेलेट DIसेंटेंस इम्प्रूवमेंट बैंकिंग फाइनेंशियल अवेयरनेस
इनपुट एंड आउटपुट प्रोबेबिलिटी फील इन द ब्लैंक्स 
कोडिंग एंड डिकोडिंग पेरमुटेशन एंड कॉम्बिनेशन एरर स्पॉटिंग 
क्रिटिकल रीजनिंग मिसिंग केस DIपैरा जंबल्स
एनालिटिकल डिसिशन मेकिंग पाई चार्ट क्लोज़ टेस्ट 
कोर्स ऑफ़ एक्शन 

एसबीआई पीओ वर्णनात्मक परीक्षा

एक संक्षिप्त वर्णनात्मक परीक्षा होगी जिसमें उम्मीदवारों से एक पत्र और एक निबंध लिखने की अपेक्षा की जाएगी। परीक्षा की अवधि 30 मिनट होगी जिसमें 50 अंकों का भार होगा। 

एसबीआई पीओ सिलेबस- ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू 

SBI PO का अंतिम चरण ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू है। अंतिम चरण केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध होगा जो प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास कर चुके होंगे। यहां कुछ महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं जो समूह चर्चा की तैयारी में आपकी सहायता कर सकते हैं-

यहां कुछ महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं जिन्हें आपको साक्षात्कार की तैयारी के लिए जानना आवश्यक है:

एसबीआई पीओ परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि एसबीआई पीओ परीक्षा का सिलेबस व्यापक है और प्रतिस्पर्धा भयंकर है। एक उपाय के रूप में, उम्मीदवारों को अपनी अध्ययन रणनीति की योजना बनानी चाहिए और परीक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए। एसबीआई पीओ परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित कुछ युक्तियों का पालन करना चाहिए-

  • नियमित रूप से मॉक टेस्ट हल करें। 
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें। 
  • उम्मीदवारों को एसबीआई पीओ सिलेबस (SBI PO syllabus) की पूरी तरह से समीक्षा करनी चाहिए, खुद को उसके अनुसार तैयार करना चाहिए, और उस हिस्से में उच्चतम संभव स्कोर प्राप्त करना चाहिए जो कि परीक्षण का उनका ताकत क्षेत्र है।
  • उम्मीदवारों को दी गई समय सीमा के अनुसार तैयार होने की आवश्यकता है
  • इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को अपनी व्याकरण और संचार क्षमताओं में सुधार करने के लिए समाचार पत्र, पत्रिकाएं और जर्नल पढ़ना चाहिए। 

एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए बुक्स 

एसबीआई पीओ परीक्षा की तैयारी के लिए आवेदक जिन पुस्तकों का उपयोग कर सकते हैं, वे नीचे सूचीबद्ध हैं-

Banking Awareness by B.K. PublicationsLucent’s General Knowledge
Pratiyogita Darpan (Monthly Edition)Quantitative Aptitude for Competitive Exams by Arun Sharma
How to prepare for Data Interpretation and Logical Reasoning by Arun SharmaComprehensive Guide to SBI PO Exam (Prelims and Mains) by Disha Experts
English for Bank Exams (Prelims and Mains) by S. Chand PublishersA Modern Approach to Verbal and Non-Verbal Reasoning by R.S. Agarwal

FAQs 

SBI PO syllabus क्या है?

SBI PO syllabus में अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक विश्लेषण, तर्क क्षमता और सामान्य जागरूकता शामिल हैं।

क्या SBI PO परीक्षा कठिन है?

एसबीआई पीओ परीक्षा की कठिनाई मध्यम से कठिन के बीच है क्योंकि इसमें लंबे प्रश्न शामिल हैं।

क्या SBI PO CAT से कठिन है?

नहीं, एसबीआई पीओ कैट परीक्षा की तुलना में आसान है क्योंकि विषयों के प्रश्नों को हल करना उतना कठिन नहीं है।

क्या मैं 1 महीने में SBI PO को क्रैक कर सकता हूँ?

यदि आप अध्ययन की एक सही रणनीति तैयार करते हैं और उस पर टिके रहते हैं तो आप केवल एक महीने में एसबीआई पीओ को क्रैक कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग ने आपको एसबीआई पीओ सिलेबस (SBI PO syllabus) और परीक्षा पैटर्न से परिचित करा दिया है। ऐसे ही अन्य कोर्सेज के बारे में पढ़ने के लिए Leverage Edu को फॉलो करें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*