NOTA की फुल फॉर्म ‘इनमें से कोई नहीं’ (None of the above) होती है। NOTA का मकसद उन वोटर्स को विकल्प उपलब्ध कराना है, जो चुनाव में किसी कैंडिडेट को वोट डालना नहीं चाहते। बता दें कि ‘भारत निर्वाचन आयोग’ (Election Commission of India) ने वर्ष 2013 के विधानसभा चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में नोटा का कांसेप्ट शुरू किया था। ध्यान दें कि NOTA के वोट किसी भी कैंडिडेट को नहीं मिलते हैं और किसी प्रत्याशी की हार या जीत में NOTA का कोई महत्व नहीं होता। NOTA Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
NOTA Full Form in Hindi | ‘इनमें से कोई नहीं’ (None of the above) |
NOTA के बारे में
- NOTA के माध्यम से वोटर्स को चुनाव में किसी भी कैंडिडेट को वोट न देने और सभी कैंडिडेट्स को ख़ारिज करने का विकल्प मिलता है।
- बता दें कि NOTA का पहली बार इस्तेमाल छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और मिजोरम के विधानसभा चुनावों के दौरान किया गया था।
- भारत में NOTA का इस्तेमाल पहली बार सुप्रीम कोर्ट के वर्ष 2013 में दिए गए एक आदेश के बाद शुरू हुआ था।
संबंधित लेख
आशा है कि आपको NOTA Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।