NCMC की फुल फॉर्म ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ (National Common Mobility Card) होती है। बता दें कि नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC), भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) द्वारा डिजाइन्ड एक इंटर ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट कार्ड है। इस कार्ड को पहली बार 4 मार्च 2019 को लॉन्च किया गया था। ये कार्ड डेबिट कार्ड की तरह काम करता है।
इस कार्ड को ‘भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम’ (National Payments corporation of India) के सहयोग से विकसित किया गया है। इसका मकसद एक ही कार्ड से बहुत सारे कामों को पूरा करना है। NCMC Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
NCMC Full Form in Hindi | ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ (National Common Mobility Card) |
‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ (NCMC) के बारे में
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ (NCMC) को ‘वन नेशन, वन कार्ड’ के तौर पर डेवलप किया है। यह एक कॉन्टैक्टलेस कार्ड है। इसमें ऑफलाइन वॉलेट की सुविधा भी है, इसलिए इसे डेबिट और प्रीपेड कार्ड भी कहा जाता है। ये एक ऐसा कार्ड है जो अकेले पार्किंग, किराना, टोल, मेट्रो, ट्रेन, बस, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और ट्रांजिट पर सभी प्रकार के भुगतान करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
कैसे मिलेगा ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड’
यहाँ NCMC Full Form in Hindi की जानकारी के साथ ही इस कार्ड को अप्लाई करने के कुछ आसान स्टेप्स बताए गए हैं:-
- नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड बचत और व्यक्तिगत खाताधारक/स्व-संचालित चालू खातों और साझेदारी चालू खातों को जारी किया जा सकता है। फिलहाल, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड 25 बैंकों में उपलब्ध है।
- जिस बैंक में आपका अकाउंट है, वहां जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे पैन, आधार और 2 फोटो लेकर जाएं, और NCMC अप्लाई करें।
- इसके कुछ दिन बाद NCMC कार्ड आपके परमानेंट एड्रेस पर पहुंच जाएगा।
संबंधित लेख
आशा है कि आपको NCMC Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।