मुंह में खून लगना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Muh me khoon lagna muhavare ka arth) ‘किसी बुरी या अनुचित आदत की लत लगना’ होता है। जब व्यक्ति को किसी बुरी चीज की आदत लग जाती है तब मुंह में खून लगना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘मुंह में खून लगना मुहावरे का अर्थ’ (Muh me khoon lagna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
मुंह में खून लगना मुहावरे का अर्थ क्या है?
मुंह में खून लगना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Muh me khoon lagna muhavare ka arth) ‘किसी बुरी या अनुचित आदत की लत लगना’ होता है।
मुंह में खून लगना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
मुंह में खून लगना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- कोई अगर एक बार रिश्वत लेता है तो उसके मुँह में खून लग जाता है।
- कुछ विभागों के अधिकारियों के मुँह में अकसर खून लग जाता है, बिना रिश्वत लिए वह कोई काम ही नहीं करते।
- एक बार मदिरापान करने से ही कुछ लोगों में मुँह में खून लग जाता है।
- जुआ खेलने वाले व्यक्तियों से हमेशा दूर रहना चाहिए क्योंकि वह दूसरों के मुँह में भी खून लगा देते हैं।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, मुंह में खून लगना मुहावरे का अर्थ (Muh me khoon lagna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।