MBA HR का सिलेबस क्या है?

2 minute read
mba hr syllabus in hindi

किसी भी संगठन या कंपनी को चलाने के लिए किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी या समस्याओं को प्रोफेशनल तरीके से सुलझाना बेहद जरूरी होता है, दरअसल HR की अगर फुलफॉर्म देखी जाए तो वह होगी “ह्यूमन रिसोर्स”, HR का मुख्य काम कंपनी या संगठन में एम्पलॉईस की भर्तियां करना तथा बेहतर ढंग से प्रबंध करने का होता है। एमबीए इन HR करने के लिए आपको इस क्षेत्र की जानकारी और इसके सिलेबस के बारें में पता होना चाहिए। MBA HR syllabus in Hindi के इस ब्लॉग के माध्यम से आप इस बारें में जान पाएंगे। 

कोर्स का नाम MBA in HR 
कोर्स मास्टर्स 
समय अवधि 2 वर्ष
पात्रता बिज़नेस और मैनेजमेंट क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री 
प्रवेश परिक्षाएँGMAT & English Proficiency Tests such as IELTS, TOEFL or PTE

MBA HR क्या होता है?

MBA in HR या एमबीए HR एक ऐसा कोर्स है जो कि आपको प्रबंधन के क्षेत्र में मास्टर डिग्री प्रदान करता है या इसके लिए आपको सक्षम बनता है। यह 2 वर्षों में सम्पूर्ण होने वाला ऐसा कोर्स है जो कि आपको ह्यूमन रिसोर्स विषय या इसमें आने वाले उपविषय या इनसे जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी के बारें में आपको अध्यन कराता है। यह विभिन्न विषयों की जानकारी आपको देकर आपकी सोचने की क्षमता को एक नए स्तर या एक नए आयाम तक पहुंचता है। दरअसल यह एक ऐसा कोर्स है जो कि आपकी HR बनने में सहायता करता है व आपको एक नया मार्गदर्शन देता है इसी जानकारी को आप तक पहुँचाने के लिए MBA HR syllabus in Hindi  का यह ब्लॉग है।

MBA HR के लिए कोर्स स्ट्रक्चर

देखा जाए तो सामान्य तौर पर, एमबीए मानव संसाधन प्रबंधन पाठ्यक्रम को एक मुख्य और वैकल्पिक विषय के रूप में संरचित किया जाता है। जिसमें स्नातक करने वाले छात्र अपनी विशेषज्ञता के अनुसार अपने पसंदीदा और जिनमें उन्हें रुचि हो, उन क्षेत्रों का चयन कर सकते हैं। साथ ही चौथे सेमेस्टर के आखिर में आप रिसर्च-आधारित प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स सबमिट कर सकते हैं। कोर्स स्ट्रक्चर निम्नलिखित है-

  • चार सेमेस्टर
  • कोर और वैकल्पिक विषय
  • प्रशिक्षण
  • औद्योगिक प्रशिक्षण
  • पढ़ाई का क्षेत्र
  • प्रोजेक्ट सबमिशन

MBA HR कोर्स क्यों चुनें?

यदि आप प्रबंधन क्षेत्र में अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते है तो यह फील्ड आपके ही लिए है, यह एक ऐसा क्षेत्र है जो आपको कभी हताश नहीं होने देगा क्योंकि यह आपके लिए सदैव रोजगार की संभावनाओं को तलाशेगा हालाँकि आप भी जानते होंगे कि रोजगार के लिए आपकी स्किल्स का बेहतर होना बेहद जरूरी है। किसी भी प्रकार की कंपनी हो या कोई संगठन वहां HR की आवश्यकता होती ही है इसीलिए सरकारी या गैरसरकारी कोई भी कंपनी हो या संगठन, HR पद की नियुक्ति के लिए आपकी भर्तियां करेंगे ही करेंगे इसीलिए MBA HR syllabus in Hindi आपको इसके सिलेबस के बारे में बताने का सफल प्रयास करेगा।

MBA HR कोर्स करने के लिए स्किल्स

MBA HR syllabus in Hindi के माध्यम से आप यह भी जान सकते है कि कौन सी ऐसी स्किल्स है जो आपको HR बनने में सहायक साबित होंगी जो की निम्नलिखित है;

  • ऑर्गनाइजेशनल स्किल 
  • मैनेजमेंट 
  • पीपल्स पर्सन
  • सहानुभूति से समझाने का कौशल
  • उद्देश्यवादी 
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • असतत और नैतिकता
  • मल्टिटास्किंग 
  • समस्याओं के निवारण का कौशल

MBA HR का सिलेबस क्या है?

जिस प्रकार किसी भी एंट्रेंस एग्जाम अथवा किसी भी कोर्स का अपना एक सिलेबस होता है उसी प्रकार से एमबीए HR  की तयारियों के लिए भी आपको एक सिलेबस की आवश्यकता पड़ती है जो कि MBA HR syllabus in Hindi के माध्यम से आपको जानने का अवसर मिलेगा जो कि कुछ इस प्रकार है;

  • रिक्रूटमेंट एंड सिलेक्शन
  • ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट
  • मोटिवेशन
  • रिटेंशन
  • लेबर रिलेशन्स
  • लेबर लेजिस्लेशन
  • लेबर वेलफेयर एंड सोशल सिक्योरिटी
  • नॉलेज मैनेजमेंट
  • कंपनसेशन एंड बेनिफिट्स

नोट: उपरोक्त विषय वह विषय है जिनमें आपको महारथ हासिल तो करनी पड़ती है साथ ही जो HR पोस्ट का मूल आधार है, इन्हीं के आधार पर आपका सिलेबस तैयार होता है।

जनरल MBA HR सेमेस्टर वाइस सिलेबस

मुख्य रूप से जनरल MBA HR प्रोग्राम में चार सेमेस्टर होते हैं, जिसमें आपको मानव संसाधन प्रबंधन को समझने के लिए कई विषयों का अध्ययन करने को मिलेगा। सेमेस्टर वाइस सिलेबस निम्नलिखित हैं-

सेमेस्टर सिलेबस 
सेमेस्टर 1 मैनेजमेंट प्रोसेस एंड आर्गेनाईजेशन थ्योरी
इंडिविजुअल बेहेवियर इन आर्गेनाईजेशन 
मैनेजेरियल इकोनॉमिक्स 
एकाउंटिंग एंड फाइनेंस 
बिज़नेस एनवायरनमेंट 
मैनेजेरियल कम्युनिकेशन एंड स्किल डेवलप्मेंट
क्वांटिटेटिव टेक्निक्स इन HR मैनेजमेंट 
मैनपॉवर प्लानिंग एंड रिसोर्सिंग 
HR ऑडिट 
सेमेस्टर 2रिसर्च मेथोलॉजी 
कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी एंड बिज़नेस एथिक्स 
मार्केटिंग मैनेजमेंट 
प्रोडक्शन एंड ऑपरेशन्स
मैनेजमेंट इकोनॉमिक्स ऑफ HR
मैनेजिंग इंटरपर्सनल एंड ग्रुप प्रोसेसेस 
फंडामेंटल्स ऑफ इंडस्ट्रियल रिलेशन्स
कम्पेंसेशन्स बेनिफिट्स
परफॉरमेंस मैनेजमेंट एंड अप्रैज़ल टैलेंट मैनेजमेंट एंड एम्प्लॉई रिलेशन्स
चेंज मैनेजमेंट  
सेमेस्टर 3 स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट 
एंटरप्रन्योरशिप डेवलपमेंट 
HR इंफॉर्मेशन सिस्टम 
ट्रेनिंग एंड डेलपमेंट 
परफॉरमेंस मैनेजमेंट एंड कॉम्पिटेंसी मैपिंग 
कंपनसेशन एंड रिवॉर्ड मैनजमेंट 
लेबर लॉज़-1 
सेमेस्टर 4 ऑर्गनाइजेसनल चेंज एंड डेवलपमेंट 
स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट 
कंटेम्प्ररी एम्प्लॉयमेंट रिलेशन्स 
ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट 
लेबर लॉज़-2 
क्रॉस- कल्चलर एंड इंटेरनेशनल HRM 
डिसर्टेशन/इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑन कंटेम्प्ररी इश्यूज इन HR मैनेजमेंट एंड फील्ड स्टडी 

MBA HR के विषयों की लिस्ट

MBA HR syllabus in Hindi को जानने के लिए आपके पास एमबीए इन HR में पढ़ाएं जाने वाले विषयों की लिस्ट निम्नलिखित है:

  • ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर
  • ऑपरेशन्स रिसर्च 
  • मैनेजमेंट: थ्योरी एंड प्रैक्टिकल
  • फाइनेंसियल मैनेजमेंट 
  • मैनेजेरियल इकोनॉमिक्स
  • एकाउंटेंसी फॉर मैनेजर्स 
  • क्वेउंग थिओरीस एंड रिप्लेसमेंट मॉडल्स
  • स्टैटिस्टिक्स फॉर मैनेजर्स
  • टेस्टिंग ऑफ हाइपोथिसिस
  • ऑपरेशन्स मैनेजमेंट 
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट 
  • स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
  • रिसर्च मेथड्स फॉर बिज़नेस 
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन सिस्टम्स
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • एंटरप्रन्योरशिप 
  • इंडस्ट्रियल रिलेशन्स एंड एम्प्लोई वेलफेयर
  • ह्यूमन रिसोर्स प्लानिंग एंड ऑडिट
  • इंटरनेशनल बिज़नेस एनवायरनमेंट
  • आर्गेनाइजेशन थ्योरी स्ट्रक्चर एंड डिज़ाइन
  • कंपनसेशन एंड बेनिफिट्स
  • लेबर लॉ
  • ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट
  • कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी

विश्व की बेस्ट युनिवर्सिटीज

MBA HR syllabus in Hindi लाया है आपके लिए विश्व की कुछ बेस्ट युनिवर्सिटी है जहाँ से आप एमबीए इन HR कर सकते है;

भारत के टॉप कॉलेज

MBA HR syllabus in Hindi लाया है आपके लिए भारत के कुछ बेस्ट कॉलेजेस जो की सक्षम है आपको जहाँ से आप एमबीए इन HR कर सकते है;

  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई
  • मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेवलपमेंट
  • इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (आईएमआई)-दिल्ली
  • SVKMs NMIMS (नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज)
  • यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (यूबीएस)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), रांची
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट
  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस, रांची
  • जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआई)
  • इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया

योग्यता

कुछ योग्यताएं हैं जिन्हें आप एमबीए इन HR करने के लिए अपना सकते है और यह आपको बताएंगी कि आपको HR पद के लिए एडमिशन के लिए क्या करना होगा जो कि MBA HR syllabus in Hindi द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं को पढ़कर समझा जा सकता है;

  • सबसे पहले तो आपको बारवीं में न्यूनतम 50% लाने अनिवार्य है।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से आपको ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है।
  • ग्रेजुएशन में भी न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है।
  • एंट्रेंस एग्जाम जैसे CAT, XAT, CMAT, MAT, SNAP आदि में पास होना अनिवार्य है।
  • पास होने के बाद कॉउंसलिंग करवाना अनिवार्य है यही आपके HR बनने के लिए पहला स्टेप होगा।

आवेदन प्रक्रिया

MBA HR syllabus in Hindi लाया है आपके लिए एक ऐसी आसान प्रक्रिया जो आपको इस कोर्स में आवेदन के लिए अत्यंत सहायता करेगी,

  • सर्वप्रथम आपका ग्रेजुएशन में अच्छे अंक लाना अनिवार्य है उसके बाद आप अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करेंगे और वहां रजिस्ट्रेशन करेंगे।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप देखेंगे कि जिस कॉलेज में आप जाना चाहते है वहां की क्या पॉलिसीस है।
  • एमबीए इन HR के लिए आप एंट्रेंस एग्जाम जैसे CAT, XAT, CMAT, MAT, SNAP आदि के लिए अप्लाई करेंगे।
  • एग्जाम पास करने के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करेंगे।

आवश्यक दस्तावेज

एमबीए इन HR में आवेदन करने के लिए किन मुख्य दस्तावेजों का लगना अनिवार्य है, निम्नलिखित बिंदुओं से समझें;

  • पासपोर्ट साइज फोटोज
  • आईडी प्रूफ से संमबन्धित डॉक्यूमेंट
  • इंटरमीडिएट व ग्रैजुएशन की अंक तालिका
  • पोर्टफोलियो
  • अपडेटेड सीवी/रिज्यूमे 
  • स्कैन पासपोर्ट की कॉपी
  • बैंक विवरण
  • पासपोर्ट और छात्र वीज़ा
  • IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर
  • यदि आवश्यक हो तो निबंध भी होना चाहिए
  • LOR (लेटर ऑफ रिकमेंडेशन)
  • SOP (स्टेटमेंट ऑफ पर्पस)

नोट: उपरोक्त दस्तावेज भारत अथवा विदेश दोनों प्रकार के एडमिशन लेने वाले इच्छुक छात्रों पर आधारित है।

प्रवेश परीक्षाएं

कुछ प्रवेश परीक्षाएं जिनसे होकर ही आप एमबीए इन HR कोर्स को करने के लिए योग्य सिद्ध हो सकते है, MBA HR syllabus in Hindi के माध्यम से आपने अभी तक इसके सिलेबस के बारें जाना लेकिन निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से आप जानेंगे कि कैसे प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार हुआ जाए, एमबीए इन HR में प्रवेश लेने के लिए आप निम्नलिखित एंट्रेंस एग्जाम्स में शामिल हो सकते है;

  • CAT
  • XAT
  • MAT
  • NMAT
  • GMAT
  • SNAP

बेस्ट बुक्स

MBA HR syllabus in Hindi आपके लिए लाया है कुछ बेस्ट बुक्स की लिस्ट जो आपके लिए सहायक होंगी

किताब का नाम लेखक का नाम किताब का लिंक
The Personal MBA: A World-Class Business Education in a Single VolumeJOSH KAUFMANयहाँ से देखें 
Industrial Relations And Labour Law/ KTU/ MBA(HR)NIK KINLEY & SHLOMO BEN-HURयहाँ से देखें 
Human Resource Management – Text and Cases | 9th EditionK ASWATHAPPA & SADHNA DASHयहाँ से देखें 
Human Resource Management Essentials You Always Wanted To Know (Self-Learning Management Series)VIBRANT PUBLISHERS & JAQUINA GILBERTयहाँ से देखें 
HR Interview Questions You’ll Most Likely Be Asked (Third Edition) (Job Interview Questions Series)VIBRANT PUBLISHERS & PAMELA ELLSWORTHयहाँ से देखें 

MBA HR के लिए स्कोप

MBA HR syllabus in Hindi से आपने अभी तक इस कोर्स और इससे जुड़े सिलेबस के बारें में जाना पर क्या आप जानते है कि यदि आप यह कोर्स करते है तो इसमें आपको क्या फायदे मिल सकते है या इसके क्या स्कोप हो सकते है यदि नहीं तो आप निम्नलिखित बिंदुओं से यह जानकारी ले सकते है;

  • आईटी से लेकर देश का हर सेक्टर HR की भर्ती करता ही है जिसमें कि स्टार्टअप्स भी सम्मिलित होते है।
  • एक अच्छे सैलरी पैकेज के साथ आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते है क्योंकि HR के बिना कोई भी बिजनेस, कंपनी अथवा संगठन ग्रोथ नहीं कर सकता है।
  • कुछ ऐसी पोस्ट है जिन पर रहकर आप खुद का भविष्य बेहतर बना सकते है जैसे कि HR एक्सक्यूटिव मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, कल्चर रिसोर्स मैनेजर, प्रोडक्शन मैनेजर, प्रोडक्ट डेवलोपमेन्ट डेवलोपमेंट एक्सक्यूटिव इत्यादि।
  • लेबर रिलेशन मैनेजर, ऑर्गेनाइसेशनल डेवलोपमेन्ट मैनेजर आदि क्षेत्रों में भी आप अपनी किस्मत आजमा सकते है। 

MBA HR के लिए इंटर्नशिप 

मानव संसाधन प्रबंधन में एमबीए की पेशकश करने वाले कई शीर्ष विश्वविद्यालय भी अपने छात्रों को उद्योग के विशेषज्ञों और कंपनियों के साथ उत्कृष्ट इंटर्नशिप प्रदान करते हैं। निम्नलिखित कंपनियां मानव संसाधन के क्षेत्र में योग्य और प्रतिभाशाली पेशेवरों को इंटर्नशिप प्रदान करती हैं:

  • जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी
  • डेल टेक्नोलॉजीज
  • प्रोक्टर और जुआ
  • आईबीएम
  • एक्सेंचर
  • बीएसएनएल

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

यदि आप एमबीए इन HR कोर्स करते है तो इसके बाद इससे सम्बंधित जॉब प्रोफाइल्स और मिलने वाली सैलरी को भी जानना चाहेंगे तो बता दूँ कि HR का अधिकतम वेतन ₹2.8 लाख से ₹17.5 लाख है जिसको औसतन सालाना सैलरी के रूप में देखा जाए तो यह ₹6.4 लाख होगा, MBA HR syllabus in Hindi पर आप इस कोर्स को करने के बाद मिलने वाली नौकरियों को और उन नौकरियों से मिलने वाली सैलरी को जान पाएंगे जो कि निम्नलिखित है;

जॉब प्रोफाइल्स औसतन सालाना सैलरी
बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर ₹5.5-7 लाख
HR असिस्टेंट ₹2.3-5 लाख
सीनियर एसोसिएट ₹5.4-7 लाख
रिसोर्स मैनेजर ₹7.5-10 लाख
सुपरवाइजर ₹2.2-5 लाख
ऑपरेशन्स मैनेजर ₹6.7-7 लाख
स्टाफिंग स्पेशलिस्ट ₹3.2-5 लाख
HP असिस्टेंट ₹2.3-5 लाख

नोट: उपरोक्त सैलरी अनुमानित औसतन सालाना सैलरी है जो की हर कंपनी के अनुसार अलग अलग होती है, और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनियों की ऑफिसियल वेबसाइट पर या हमारे अगले ब्लॉग पर से ले सकते है। 

FAQS

एमबीए इन HR कोर्स कितने समय में पूरा किया जा सकता है?

एमबीए इन HR कोर्स को लगभग डेढ़ से दो वर्षों की समय अवधि में पूरा किया जा सकता है।

HR का मुख्य काम क्या होता है?

HR का मुख्य काम किसी भी संगठन में एम्प्लोईस की भर्तियां करना व उनसे सम्बंधित समस्याओं का समाधान करना आदि है। 

एमबीए इन HR करने के बाद आप किन क्षेत्रों में रोजगार पा सकते है?

MBA HR syllabus in Hindi के जानने के बाद आपको इस सवाल का सामना करना पड़ सकता है लेकिन घबराएं नहीं आप एमबीए इन HR कोर्स को करने के बाद सरकारी या गैरसरकारी कंपनियों में रोजगार पा सकते है।

वह कौन से क्षेत्र है जहाँ से आप एमबीए इन HR करने के बाद रोजगार पा सकते है?

एमबीए इन HR करने के बाद आप क्रमशः स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट, भारतीय रेलवे, आईटी कंपनियों, होटल एंड टूरिज्म, एम्प्लोई रिलेशन स्पेशलिस्ट, रिलेशन्स मैनेजर आदि क्षेत्रो में रोजगार पा सकते है।

उम्मीद है कि आपको MBA HR syllabus in Hindi के इस ब्लॉग से जानकारी मिली होगी, इससे सम्बंधित जानकारी के लिए या ऐसे जानकारी से भरपूर अन्य विषयों पर ब्लॉग पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Eduसे जुड़े रहे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*