क्या आप कभी टीवी शो देखते समय जोर जोर से हंसते हैं? विशेषज्ञों के अनुसार हंसना वास्तव में बेहतर महसूस करने और स्वस्थ रहने का एक अच्छा तरीका है। हंसना, वास्तव में, जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और सुखद अनुभव है। हंसी एक ऐसा सार्वभौमिक गुण हैं, जो सभी को अपनी ओर खींचती है। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम Laughing Facts in Hindi के बारे में जानेंगे।
Laughing Facts in Hindi
रिसर्च, स्टडी और रिपोर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए Laughing Facts in Hindi यहाँ दिए गए हैं :
- हंसी के अध्ययन को जेलोटोलॉजी कहा जाता है।
- हर साल मई के पहले रविवार को वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया जाता है।
- अपनी हंसी को छुपाकर नकली हंसी दिखाने वाले व्यक्ति को Eccedentesiast कहते है।
- हंसते वक्त हमारे शरीर में एंडोर्फिन नामक हार्मोन उत्पन्न होता है।
- साल 2016 में प्रकाशित अमेरिकी जनरल ऑफ लाइफस्टाइल मैग्जीन की एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, एक निश्चित समय तक हंसने से शरीर पर न सिर्फ मनोवैज्ञानिक, बल्कि शारीरिक प्रभाव भी पड़ते हैं।
- एज एनाटॉमी ऑफ एन इलनेस नामक एक किताब के अनुसार, हंसने से स्पॉन्डिलाइटिस जैसे रोग के कारण होने वाले दर्द में राहत मिलती है।
- खुलकर हंसने से आपकी हर्ट बीट और ब्लड प्रेशर पहले बढ़ता है और फिर घट जाता है।
- हंसी आपके शरीर के लिए एक नेचुरल पेन किलर की तरह काम करती है।
- हंसी तनाव, डिप्रेशन और निराशा को दूर करने में भी मदद करती है।
- हंसते समय हमारा मस्तिष्क वही आनंद सेंसर जारी करता है जो हम चॉकलेट खाते समय करते हैं।
- एक अध्ययन से पता चला है कि बंदर और चूहे भी हंसते हैं।
- जब हम पूरे दिल से हंसते हैं तो इससे मांसपेशियों को लगभग 45 मिनट तक आराम मिलता है, जिससे शारीरिक तनाव दूर होता है और रक्त प्रवाह बढ़ता है।
- जो लोग बहुत हंसते है वे आम तौर पर उन लोगों की तुलना में अधिक समय तक जीवित रहते है जो नहीं हंसते है।
- जब हम हंसते हैं तो चेहरे की 12 मांसपेशियां हिलती हैं। जब हम एक ही समय में बात करते हैं और हंसते हैं, तो संख्या बढ़कर 84 हो जाती है।
- हंसी एंडोर्फिन जारी करने में मदद करता है जो किसी व्यक्ति की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।
सम्बंधित ब्लॉग
उम्मीद है आपको Laughing Facts in Hindi का हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।