LAS Full Form : जानें एलएएस की फुल फॉर्म क्या है?

1 minute read
LAS Full Form in Hindi

LAS की फुल फॉर्म ‘लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़’ (Loan Against Securities) होती है। बता दें कि लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़ एक तरह का पर्सनल लोन होता है जिसमें लोन लेने वाला व्यक्ति धन जुटाने के लिए किसी बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान के पास किसी भी तरह की सिक्योरिटीज़ को गिरवी रखता है, जैसे जीवन बीमा पॉलिसी (LIC), स्टॉक, शेयर, बांड, फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान, म्यूचुअल फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड आदि। 

यह एक सरल विकल्प है जो आपको अपने निवेश साधनों जैसे शेयर, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर इत्यादि को जल्दबाजी में बेचने से रोकता है। खासकर किसी आपात स्थिति के दौरान जब आपको तत्काल धन की आवश्यकता होती है। LAS Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।   

LAS Full Form in Hindi ‘लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़’ (Loan Against Securities)

लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़ (LAS) क्या है?

लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़ (LAS) एक प्रकार का लोन है जो आपको केवल अपने इन्वेस्टमेंट सिक्योरिटीज को ऋणदाता के पास गिरवी रखकर बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान से लोन प्राप्त करने का अधिकार देता है। वहीं अपने निवेश साधनों को जल्दबाजी में बेचने के बजाए आप इन साधनों को ऋणदाता के पास संपार्श्विक (Collateral) के रूप में गिरवी रख सकते हैं और अपनी ज़रूरत के अनुसार धन प्राप्त कर सकते हैं। खासकर किसी आपात स्थिति के दौरान जब आपको तत्काल धन की आवश्यकता होती है।

इसमें ऋणदाता गिरवी रखी गई सिक्योरिटीज़ के कुल मूल्य पर विचार करता है और आपके द्वारा प्राप्त की जा सकने वाली मूल राशि निर्धारित करता है। लोन दी गई मूल राशि आम तौर पर गिरवी रखी गई सिक्योरिटीज़ का एक विशिष्ट प्रतिशत होती है। साथ ही, सिक्योरिटीज़ के बदले ऋण की ब्याज दर आपके द्वारा चुनी गई लोन रिपेमेंट टेन्योर पर निर्भर करती है। ध्यान दें कि लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़, ओवरड्राफ्ट की तरह है जिसमें आप अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं और केवल उपयोग की गई राशि पर ब्याज का भुगतान कर सकते हैं। 

लोन प्राप्त करने के लिए किन सिक्योरिटीज़ को गिरवी रख सकते हैं?

यहाँ गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था से एप्रूव्ड सिक्योरिटीज़ की लिस्ट दी जा रही है:-

  • जीवन बीमा पॉलिसियाँ
  • इक्विटी शेयर
  • NABARD  बांड
  • म्यूचुअल फंड्स
  • स्टॉक
  • UTI बांड
  • नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर 
  • एक्सचेंज ट्रेडेड फंड 
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
  • गोल्ड डिपॉजिट सर्टिफिकेट

LAS की अन्य फुल फॉर्म

LAS की अन्य फुल फॉर्म यहां दी गई हैं:- 

LAS Full Form in Medicalल्यूपस एंटीकोएगुलंट्सLupus anticoagulants
LAS Full Form in Surgeryपार्श्व आंतरिक स्फिंक्टेरोटॉमीLateral Anal Sphincterotomy
LAS Full Form in Chemistryलीनियर एल्काइलबेन्जीन सल्फोनेट Linear alkylbenzene sulfonate

FAQs 

एलएएस का फुल फॉर्म क्या है?

LAS की फुल फॉर्म ‘लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़’ (Loan Against Securities) होती है।

LAS क्या है?

LAS एक तरह का पर्सनल लोन होता है जिसमें लोन लेने वाला व्यक्ति धन जुटाने के लिए किसी बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान के पास किसी भी तरह की सिक्योरिटीज़ को गिरवी रख सकता है।

संबंधित लेख 

EWS फुल फॉर्मRBC फुल फॉर्म
IAS फुल फॉर्मSSC फुल फॉर्म
MRI फुल फॉर्मESIC फुल फॉर्म
AIIMS फुल फॉर्मBCCI फुल फॉर्म
HTML फुल फॉर्मSSC CGL फुल फॉर्म
DSSSB फुल फॉर्मNPCI फुल फॉर्म
NCAP फुल फॉर्मCBSE फुल फॉर्म
KVS फुल फॉर्मNoida फुल फॉर्म
SSC GD फुल फॉर्मPTE फुल फॉर्म
PGT फुल फॉर्मT20 फुल फॉर्म
PVR फुल फॉर्मAM PM फुल फॉर्म
PVTG  फुल फॉर्मRPSC फुल फॉर्म
Phd फुल फॉर्मTGIF फुल फॉर्म
HTTP फुल फॉर्मCCTV फुल फॉर्म
APL फुल फॉर्मNTPC फुल फॉर्म
AICTE फुल फॉर्मSBI फुल फॉर्म
IELTS फुल फॉर्मPCB फुल फॉर्म 
GIS फुल फॉर्म ASI फुल फॉर्म 

आशा है कि आपको LAS Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*