कविताएं समाज का आईना होती हैं, कविताओं को ही समाज की प्रेरणा माना जाता है। जब-जब मातृभूमि, संस्कृति और माटी पर संकट का समय आता है, या जब-जब सभ्य समाज कहीं नींद गहरी सो जाता है। तब-तब कविताएं समाज की सोई चेतना को जगाती हैं, तब-तब कविताएं मानव को साहस से लड़ना सिखाती हैं। हर दौर में-हर देश में अनेकों महान कवि हुए हैं, जिन्होंने मानव को सद्मार्ग दिखने के लिए सत्य का मार्ग चुना और अपने सच्चे इतिहास को गर्व से गाया। जिन महान लोगों के व्यक्तित्व पर कविताएं अमर हो गयीं, उन्हीं में से एक लाल बहादुर शास्त्री भी हैं। जिन पर लिखी कविता आज तक भारत के युवाओं को प्रेरित कर रहीं हैं। Lal Bahadur Shastri Poems in Hindi के माध्यम से आप लाल बहादुर शास्त्री की कविताएं पढ़ पाएंगे, जिसके लिए आपको ब्लॉग को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।
This Blog Includes:
लाल बहादुर शास्त्री कौन हैं?
श्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सात मील दूर एक छोटे से रेलवे टाउन, मुगलसराय में हुआ था। उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे। जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष के थे, तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। उनकी माँ अपने तीनों बच्चों के साथ अपने पिता के घर जाकर बस गईं। उस छोटे-से शहर में लाल बहादुर की स्कूली शिक्षा कुछ खास नहीं रही लेकिन पढ़ने की ललक और शास्त्री जी के परिवार की सादगी ने गरीबी की मार पड़ने के बावजूद भी उनका बचपन खुशहाली के साथ बीता।
उन्हें वाराणसी में चाचा के साथ रहने के लिए भेज दिया गया था ताकि वे उच्च विद्यालय की शिक्षा प्राप्त कर सकें। घर पर सब उन्हें नन्हे के नाम से पुकारते थे। वे कई मील की दूरी नंगे पांव से ही तय कर विद्यालय जाते थे, संघर्षों के इसी महान दौर ने शास्त्री जी को मजबूत बनाया।
गांधी जी ने असहयोग आंदोलन में शामिल होने के लिए अपने देशवासियों से आह्वान किया था, इस समय लाल बहादुर शास्त्री केवल सोलह वर्ष के थे। उन्होंने महात्मा गांधी के इस आह्वान पर अपनी पढ़ाई छोड़ देने का निर्णय कर लिया था। उनके इस निर्णय ने उनकी मां की उम्मीदें तोड़ दीं।
लाल बहादुर शास्त्री ब्रिटिश शासन की अवज्ञा में स्थापित राष्ट्रीय संस्थानों में से एक वाराणसी के काशी विद्या पीठ में शामिल हुए। यहाँ वे महान विद्वानों एवं देश के राष्ट्रवादियों के प्रभाव में आए। विद्या पीठ द्वारा उन्हें प्रदत्त स्नातक की डिग्री का नाम ‘शास्त्री’ था लेकिन लोगों के दिमाग में यह उनके नाम के एक भाग के रूप में बस गया।
पंडित नेहरु की मृत्यु हो जाने के कारण 9 जून 1964 में शास्त्री जी को प्रधानमंत्री पद पर मनोनित किया गया। शास्त्री जी देश के दूसरे प्रधानमंत्री बने, जिनके शासनकाल में भारत-पाकिस्तान का युद्ध भी हुआ, और इस युद्ध में नेतृत्व की निर्णायक स्तिथि में रहकर भारत ने जीत हासिल की। ताशकंद में रहस्मई ढंग से 11 जनवरी 1966 को शास्त्री जी का निधन हुआ।
भारत-माँ के लाल बहादुर
Lal Bahadur Shastri Poems in Hindi के माध्यम से आप लाल बहादुर शास्त्री जी के चरित्र को जान सकते हैं, जिसमें उन पर लिखी कविता “भारत-माँ के लाल बहादुर” है। यह एक ऐसी कविता है, जिसने शास्त्री जी की देशभक्ति का मंगल गान किया।
लाल बहादुर शास्त्री
Lal Bahadur Shastri Poems in Hindi के माध्यम से आप लाल बहादुर शास्त्री जी ने जीवन भर राष्ट्र को सर्वप्रथम रखा। डॉ सुधीर आज़ाद द्वारा रचित कविता “लाल बहादुर शास्त्री” के माध्यम से आप शास्त्री जी को नज़दीक से जान पाएंगे।
दिलों के विजेता
Lal Bahadur Shastri Poems in Hindi के माध्यम से आप लाल बहादुर शास्त्री के बलिदान पर रचित कविता “दिलों के विजेता” को पढ़ सकते हैं, जिसका उद्देश्य आप तक लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व की गाथा सुनाना है।
व्यक्तित्व था उनका बड़ा महान
Lal Bahadur Shastri Poems in Hindi के माध्यम से आप लाल बहादुर शास्त्री पर रचित कविता “व्यक्तित्व था उनका बड़ा महान” को पढ़ सकते हैं, जो आपके सामने वो शास्त्री जी के व्यक्तित्व को प्रस्तुत करेगी।
पहचान
Lal Bahadur Shastri Poems in Hindi के माध्यम से आप लाल बहादुर शास्त्री पर रचित कविता “पहचान” को पढ़ सकते हैं, जो आपके सामने शास्त्री जी की पहचान को प्रस्तुत करेगी।
ऐसे थे हमारे शास्त्री जी
Lal Bahadur Shastri Poems in Hindi के माध्यम से आप लाल बहादुर शास्त्री पर रचित कविता “ऐसे थे हमारे शास्त्री जी” को पढ़ सकते हैं, जो आपके सामने शास्त्री जी के महान चरित्र को प्रस्तुत करेगी।
वतन का लाल
Lal Bahadur Shastri Poems in Hindi के माध्यम से आप लाल बहादुर शास्त्री पर रचित कविता “वतन का लाल” को पढ़ सकते हैं, जो आपके सामने शास्त्री जी के बलिदान की गाथा को प्रस्तुत करेगी।
आशा है कि Lal Bahadur Shastri Poems in Hindi के माध्यम से आप लाल बहादुर शास्त्री की कविताएं पढ़ पाएं होंगे, जो कि आपको सदा प्रेरित करती रहेंगी। साथ ही यह ब्लॉग आपको इंट्रस्टिंग और इंफॉर्मेटिव भी लगा होगा, इसी प्रकार की अन्य कविताएं पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।