Know These Documents Required for the LPUNEST 2023 Application Form – आज ही पढ़ें

1 minute read
Know These Documents Required for the LPUNEST 2023 Application Form

LPUNEST 2023 Application form भरने की लास्ट डेट 31 मार्च निर्धारित की गई है। पहले यह लास्ट डेट 31 जनवरी थी।

LPUNEST Exam लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) द्वारा हर वर्ष कंडक्ट कराए जाते हैं। LPU देश की सबसे लोकप्रिय प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में से एक है।

Documents Required for LPUNEST 2023 Application Form

LPUNEST 2023 आवेदन फॉर्म भरते हुए आपको नीचे दिए दस्तावेजों को तैयार करने की आवश्यकता है, जैसे कि-

  • 10वीं क्लास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं क्लास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट और सर्टिफिकेट (यदि आवश्यकता हुई)
  • फोटो ID प्रूफ (आधार)
  • कार्ड/नेट बैंकिंग डिटेल्स (फी भरने के लिए)
  • फोटो और सिग्नेचर की एक सॉफ्ट कॉपी

LPUNEST 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

LPUNEST 2023 के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

  • LPUNEST की ऑफिशियल वेबसाइट – Nest.lpu.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए बुनियादी जानकारी जैसे नाम, ईमेल पता और संपर्क नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद, जनरेट की गई क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और आवेदन पत्र को पूरा करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

LPUNEST 2023 के अंदर आने वाले कोर्सेज

LPUNEST 2023 में यह कोर्सेज शामिल होते हैं, जैसे कि

LLBLLMLETUG Business
JournalismEducationComputer ApplicationsArchitecture
PlanningArts(Humanities)Library Sciences and Physical EducationM.Tech, and PG Design
CommerceEconomicsJournalismComputer Applications
Arts (Humanities)LanguagesHotel Management & TourismEducation
Physical EducationLibrary Science

Important Details

LPUNEST Exam 2023 के लिए महत्वपूर्ण डिटेल्स इस प्रकार है:

  • एग्जाम मोड: ऑनलाइन
  • क्वेश्चन के प्रकार: ऑब्जेक्टिव टाइप
  • क्वेश्चन पेपर लैंग्वेज: इंग्लिश
  • नेगेटिव मार्किंग: इस एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है

LPUNEST Exam 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*