JEE Main 2024 Paper Analysis : जानिए कैसा रहा जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम, साथ ही देखें आंसर की और रिजल्ट की डेट

1 minute read
JEE Main 2024 Paper Analysis (1)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main 2024) ने 27 जनवरी यानि आज पहले दिन B.E/B.Tech की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की है। शिफ्ट 1 का आयोजन सफलतापूर्वक रहा है। अब शिफ्ट ओवर होने के बाद जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम के पेपर एनालिसिस (JEE Main 2024 Paper Analysis) सामने आने लगा है जिससे परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को अंकों का अनुमान लगाने और आगे एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को पेपर में पूछे गए प्रश्नों को समझने में आसानी होगी, इसलिए यहां हम 27 जनवरी को पहली शिफ्ट में जेईई मेन सेशन 1 पेपर का एनालिसिस देखेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों की प्रतिक्रिया के अनुसार जेईई मेन 27 जनवरी को पहली शिफ्ट में पेपर 1 मध्यम (Moderate) था और अन्य सब्जेक्ट की तुलना में मैथ के सेक्शन को हल करने के लिए ज्यादा समय लग रहा है। 

यह भी पढ़ें- JEE Mains 2024 : जेईई मेंस एग्जाम के लिए योग्यता, एप्लिकेशन फाॅर्म, करेक्शन विंडो, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, टिप्स

हालांकि, पेपर पिछले साल जैसा ही था और परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं हुआ था। छात्रों का कहना है कि फिजिक्स सब्जेक्ट से क्वैश्चन आसान थे और केमेस्ट्री से क्वैश्नन माॅडरेट थे। फिजिक्स में ज्यादातर क्वैश्चन माॅडर्न फिजिक्स से आए थे। 

JEE Main 2024 Paper Analysis- शिफ्ट 1 बी.टेक परीक्षा

छात्रों की पहली प्रतिक्रिया के अनुसार, जेईई मेन पेपर 1 का एनालिसिस इस प्रकार हैः

पेपरJEE Main Exam Analysis 2024
ओवरऑल डिफिकल्टी लेवलमध्यम (Moderate)
फिजिक्स डिफिकल्टी लेवलआसान (Easy)
मैथ डिफिकल्टी लेवलमध्यम से कठिन (Moderate To Difficult)
केमेस्ट्री डिफिकल्टी लेवलमध्यम (Moderate).

रफ वर्क के लिए स्टूडेंट्स को दी गई पुस्तिका

स्टूडेंट्स के मुताबिक, संख्यात्मक आधारित प्रश्न आसान थे और NCERT के 12वीं के चैप्टर्स से भी अच्छे प्रश्न भी पूछे गए। कैंडिडेट्स के अनुसार लगभग सभी प्रश्न सिलेबस से ही पूछे गए थे और इससे उन्हें पेपर को समझने में आसानी रही। वहीं, परीक्षा केंद्र पर कैंडिडेट्स को रफ वर्क के लिए एक पुस्तिका दी गई और पहली शिफ्ट के पेपर में भी कोई गलती नहीं थी।

यह भी पढ़ें- JEE Main Admit Card Session 2 : जेईई मेन सेशन 2 के एडमिट कार्ड जारी, B.E-B.Tech परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स यहां से करें डाउनलोड

JEE Main Answer Key Session 1 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पेपर 1 के लिए जेईई मेन उत्तर कुंजी 2024 (JEE Main Answer Key Session 1 2024) सत्र 1 परीक्षा के समापन के बाद jeemain.nta.ac.in पर जारी की जाएगी। 

12 फरवरी को घोषित होगा रिजल्ट

कैंडिडेट्स को बता दें कि जेईई मेन 2024 सत्र 1 का रिजल्ट 12 फरवरी 2024 को घोषित किया जाएगा। अप्रैल सत्र के लिए जेईई मेन परिणाम की तारीख 25 अप्रैल है। हालांकि उम्मीदवारों से चुनौतियां आमंत्रित करने के लिए उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) जारी करने की तिथि घोषित की जाएगी।

JEE Main Exam 2024 हाइलाइट्स

एग्जामJEE Mains 2024
कंडक्टिंग बाॅडीनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
JEE Mains 2024 अटेम्प्ट्स 1 वर्ष में 2 बार
रजिस्ट्रेशन डेट (पहला सत्र)1 नवंबर 2023 से 4 दिसंबर 2023
JEE Mains 2024 एग्जाम डेट (पहला सत्र)24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक
रजिस्ट्रेशन डेट (दूसरा सत्र)2 फरवरी 2024 से 2 मार्च 2024। (संभावित)
JEE Mains 2024 एग्जाम डेट (दूसरा सत्र)3 से 15 अप्रैल 2024 तक।

दोनों सत्रों के लिए अप्लाई कर सकते हैं कैंडिडेट्स

NTA की ओर से यह भी कहा गया है कि देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स पहले या दूसरे या फिर दोनों सत्रों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। JEE Main Exam 2024 एग्जाम में बीटेक प्रोग्राम के लिए पेपर 1, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर के लिए पेपर 2A और बैचलर ऑफ प्लानिंग के लिए पेपर 2B यानि कुल तीन पेपर होते हैं।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको JEE Main 2024 Paper Analysis के बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*