JEE Main 2 Registration : जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, ऐसे करें अप्लाई

1 minute read
Jee Main 2 Registration (1)

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन (JEE Main 2 Registration) करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2024 है। जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है और इस एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं तो वह वह आज यानि 4 मार्च 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से बताया गया है कि जेईई मेन सेशन 2 रजिस्ट्रेशन (JEE Main 2 Registration) कंप्लीट होने के बाद करेक्शन विंडो 6 मार्च को खुलेगी और 7 मार्च को बंद होगी। कैंडिडेट्स को बता दें कि यह अवसर उन सभी कैंडिडेट्स को दिया जा रहा है जिन्होंने जेईई (मुख्य) – 2024 सत्र 1 के लिए आवेदन किया था, लेकिन पहले जेईई (मुख्य) – 2024 सत्र 2 के लिए पंजीकरण नहीं कर सके, साथ ही उन उम्मीदवारों के लिए जो नए उम्मीदवार के रूप में आवेदन करना चाहते हैं। 

उम्मीदवार ध्यान दें कि यह एक बार का अवसर है, इसलिए उन्हें इस अवसर का उपयोग बहुत सावधानी से करने की सलाह दी जाती है क्योंकि किसी भी उम्मीदवार को जेईई (मुख्य) के लिए आवेदन/सुधार करने का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा।

Jee Mains 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 

Jee Mains 2024 (JEE Main 2 Registration) के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • Jee Mains 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक फ़ील्ड में सभी आवश्यक क्रेडेंशियल्स भरें।
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस सबमिट करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें।
  • Jee Mains सबमिट किए गए आवेदन पत्र को सेव करें और भविष्य के लिए प्रिंट ले सकते हैं। 

JEE Mains 2024 Registration Fee

JEE Main 2 Registration के लिए फीस के बारे में यहां बताया जा रहा हैः

JEE Mains 2024 (कैटेगरी)फीस (INR)
जनरल (मेल, फीमेल)1000, 800
EWS और OBC (मेल, फीमेल)900,800
SC/ST और थर्ड जेंडर500.

JEE Main April 2024 Exam Date 

JEE Main April 2024 Exam Date इस प्रकार हैः

एग्जामJEE Mains 2024
कंडक्टिंग बाॅडीनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
JEE Mains 2024 अटेम्प्ट्स 1 वर्ष में 2 बार
रजिस्ट्रेशन डेट (पहला सत्र)1 नवंबर 2023 से 4 दिसंबर 2023
JEE Mains 2024 एग्जाम डेट (पहला सत्र)24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक
रजिस्ट्रेशन डेट (दूसरा सत्र)2 फरवरी 2024 से 2 मार्च 2024। (संभावित)
JEE Mains 2024 एग्जाम डेट (दूसरा सत्र)3 से 15 अप्रैल 2024 तक।
जेईई मेन सेशन 2 आवेदन पत्र 2024फरवरी 2024
जेईई मेन 2024 सेशन 2 के लिए आवेदन की अंतिम तिथिमार्च 2024
आवेदन सुधार प्रक्रिया मार्च 2024
परीक्षा केंद्रों की सूचनाअप्रैल 2024
जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड रिलीज अप्रैल 2024
जेईई मेन 2024 प्रोविजनल आंसर की अप्रैल 2024
जेईई मेन 2024 फाइनल आंसर कीअप्रैल 2024
जेईई मेन रिजल्ट डेट 2024 अप्रैल 2024.

यह भी पढ़ें- JEE Mains 2024 : जेईई मेंस एग्जाम के लिए योग्यता, एप्लिकेशन फाॅर्म, करेक्शन विंडो, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, टिप्स

जेईई मेन 2024 परीक्षा का समय

जेईई मेन 2024 परीक्षा का समय इस प्रकार हैः

विषयपहली शिफ्टदूसरी शिफ्ट
जेईई मेन 2024 परीक्षा समय9 बजे से 12 बजे तक3 से 6 बजे तक
परीक्षा केंद्र में प्रवेश7:30 बजे से 8:30 बजे तक2 बजे से 2:30 बजे तक
परीक्षक द्वारा निर्देश 8:30 बजे से 8:50 बजे तक2:30 बजे से 2:50 बजे तक
निर्देश पढ़ने के लिए लॉगिन 8:50 बजे2:50 बजे
एग्जाम शुरू का समयसुबह 9:00 बजेदोपहर 3:00 बजे।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको JEE Main 2 Registration के बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*