IPL Facts : आईपीएल से जुड़े ये फैक्ट्स क्या जानते हैं आप?

2 minute read

आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीगों में से एक है, जिसमें दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेते हैं। आईपीएल की शुरुआत 2008 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा क्रिकेट को अधिक लोकप्रिय बनाने और भारतीय प्रतिभाओं को विश्व स्तर पर लाने के उद्देश्य से की गई थी। इसकी शुरुआत, 8 टीमों के साथ हुई और समय के साथ टीमों की संख्या बढ़ी। वर्तमान में आईपीएल में 10 टीमें हैं जिनमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स आदि प्रमुख टीमें हैं। ये थे आईपीएल के बारे में कुछ रोचक तथ्य, इस ब्लॉग में पढ़िए ऐसे ही अन्य IPL Facts in Hindi जो रोचक होने के साथ-साथ आपके सामान्य ज्ञान को भी बढ़ाएंगे। 

IPL Facts in Hindi – आईपीएल से जुड़े रोचक तथ्य 

रिसर्च, स्टडी और रिपोर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए IPL Facts in Hindi यहाँ दिए गए हैं –

  1. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की स्थापना BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा की गई थी। BCCI ने 2007 में IPL की शुरुआत करने की घोषणा की थी। 
  2. 18 अप्रैल 2008 को पहला आईपीएल मैच खेला गया था। 
  3. आईपीएल का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुआ था। 
  4. विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में एक ही फ्रेंचाइजी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। 
  5. आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी, एबी डी विलियर्स है। उन्होंने 25 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है।
  6. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 19 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है। 
  7. आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा बार (पांच-पांच बार) आईपीएल का खिताब जीता है। 
  8. 2009 आईपीएल फाइनल में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को डेक्कन चार्जर्स ने 6 विकेट से हरा दिया था। हालांकि, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार RCB के ही खिलाड़ी अनिल कुंबले को दिया गया था।
  9. 2016 के आईपीएल में विराट कोहली ने 4 शतक लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया था।
  10. आईपीएल की पहली गेंद, प्रवीण कुमार (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) द्वारा 18 अप्रैल 2008 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फेंकी गई थी।
  11. न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने आईपीएल में सेंचुरी लगाई थी। 
  12. मनीष पांडे पहले भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने आईपीएल में सेंचुरी लगाई थी।
  13. आईपीएल के पहले सीज़न (2008) में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की थी। 
  14. एमएस धोनी ने आईपीएल इतिहास में 150 कैच लेकर एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने यह उपलब्धि आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच हुए मैच में हासिल की थी ।
  15. दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम बदलकर 2018 में दिल्ली कैपिटल्स रखा गया था। 
  16. अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने तीन बार हैट्रिक ली है। 
  17. 2024 तक, आईपीएल के सत्रह सत्र हो चुके हैं। 
  18. आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऑरेंज कैप ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श ने जीता था। 
  19. आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऑरेंज कैप सचिन तेंदुलकर ने जीता था। 
  20. विराट कोहली आईपीएल इतिहास में 1 से अधिक बार ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 

संबंधित आर्टिकल्स

Mobile Facts in HindiRepublic Day Amazing Facts in Hindi
Facts About Human Body in HindiPsychology Facts in Hindi About Study
Amazing Facts in Hindi About WorldBehavior Psychology Facts in Hindi
Facts About India in HindiUttarakhand Facts in Hindi
Amazing Facts in Hindi About NatureFacts About Sun in Hindi
Ram Mandir Facts in HindiFacts About Japan in Hindi
Ramayan Facts in HindiIndia GK Facts in Hindi
Facts About Dinosaurs in Hindi Dead Sea Facts in Hindi
Interesting Facts About Peacock in HindiFacts About Jupiter in Hindi
B+ Blood Group Facts in HindiFacts About Octopus in Hindi
Facts About Saturn in Hindi B+ Blood Group Facts in Hindi
Amazing Facts About Burj Khalifa in HindiPsychological Facts About Dreams in Hindi
Canada Facts in HindiFacts About Venus in Hindi
Facts About Qutub Minar in HindiTree Facts in Hindi
Facts About Elephant in HindiAmazing Facts About Science in Hindi
Facts About Mars in HindiFacts About Sparrow in Hindi
Youtube Facts in HindiFacts About Earth in Hindi
Facts About Universe in HindiFacts About Owl in Hindi
Mango Facts in HindiHeart Facts in Hindi
Facts About Bermuda Triangle in HindiMonkey Facts in Hindi
Holi Facts in HindiFacts About Human in Hindi
Banana Facts in HindiFacts About Tiger in Hindi
Facts About Blood in HindiFacts About Dog in Hindi
Apple Facts in HindiAmazon Forest Facts in Hindi 
Facts About Maths in HindiFacts About Periods in Hindi
Psychology Facts About Brain in HindiWater Facts in Hindi
Facts About Yoga in HindiFacts About Lion in Hindi
Facts About Technology in HindiUPSC Facts in Hindi
Black Hole Facts in HindiFacebook Facts in Hindi
Facts About Kerala in HindiTwitter Facts in Hindi
Facts About Maharashtra in HindiFacts About Goa in Hindi
Interesting Facts About Odisha in HindiPunjab Facts in Hindi
Facts About Gold in HindiGoogle Facts in Hindi
iPhone Facts in HindiWhatsapp Facts in Hindi
Facts About Dolphin in HindiFacts About Bats in Hindi

उम्मीद है आपको IPL Facts in Hindi का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*