IIT मंडी ने शुरू किए 5 नए UG कोर्स, एडमिशन के लिए JEE एडवांस्ड स्कोर आवश्यक

1 minute read
UGC ne universities se degrees and certificates par students ka Aadhaar number print na karne ke liye kaha hai

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) मंडी ने 5 नए ग्रेजुएशन प्रोग्राम शुरू किए हैं। इनमें जनरल इंजीनियरिंग में B Tech, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और BLSI में B Tech, मैटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग में B Tech, मैथ और कंप्यूटिंग में B Tech और केमेस्ट्री में BS शामिल हैं।

IIT मंडी के अनुसार इन प्रोग्राम का उद्देश्य स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री की डिमांड को देखते हुए नाॅलेज और स्किल से लैस करना और करियर के अवसर देना है। 

इन कोर्स में एडमिशन JEE एडवांस्ड रैंकिंग के आधार पर होंगे। IIT मंडी के निदेशक प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा ने कहा कि इंडस्ट्री डेवलपमेंट और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नए कोर्स शुरू किए गए हैं।

IIT मंडी
कैंडिडेट्स इन कोर्सेज के बारे में IIT मंडी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी जानकारी ले सकते हैं।

जनरल इंजीनियरिंग में B Tech क्या है?

जनरल इंजीनियरिंग कोर्स B Tech प्रोग्राम है और इस कोर्स में पहले दो वर्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डेटा साइंस और कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाएगी। इस कोर्स के अंतिम दो वर्षों में छात्र कई ऑप्शंस में से विशेषज्ञता चुन सकते हैं।

मैटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग में B Tech

इस प्रोग्राम में इंजीनियरिंग, क्वांटम टेक्नोलाॅजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते क्षेत्रों पर ध्यान देने के साथ ही नाॅलेज और और स्टूडेंट्स की एक्सपर्ट्ता को देखते हुए पढ़ाई कराई जाएगी।

गणित और कंप्यूटिंग में B Tech

गणित और कंप्यूटिंग में नया B Tech स्टूडेंट्स को मैथ, कंप्यूटिंग और कंप्यूटेशनल थिंकिंग में बेस देगा और स्टूडेंट्स की स्किल डेवलप करेगा। इस प्रोग्राम में साइंस और इंजीनियरिंग को भी शामिल किया गया है। 

इन कोर्सेज में आवेदन कैसे करें?

कैंडिडेट्स के लिए आवदेन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • सबसे पहले इंस्टिट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट www.iitmandi.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अब वेबसाइट पर साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • इसके बाद शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*