IGNOU M Com Syllabus in Hindi: जानिए IGNOU एमकॉम सिलेबस के बारे में 

1 minute read
IGNOU M Com Syllabus in Hindi

IGNOU M Com Syllabus in Hindi : IGNOU के एमकॉम सिलेबस को समझने से छात्रों को अपनी पढ़ाई योजना बनाने में मदद मिलती है। वे सभी विषयों के बारे में जान पाते हैं। सिलेबस को समझकर छात्र यह तय कर सकते हैं कि कोर्स उनके करियर लक्ष्यों के अनुरूप है या नहीं। वे यह आकलन भी कर सकते हैं कि प्रस्तावित पाठ्यक्रम उन क्षेत्रों को कवर करते हैं जिनमें वे विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं। इस ब्लॉग में IGNOU M Com Syllabus in Hindi के बारे में जानकारी दी गई है। इस बारे में अधिक जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

कोर्स का नामएमकॉम 
IGNOU में अवधि2 वर्ष
कोर्स की फीस11000
योग्यताकिसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट 
आयु सीमाकोई सीमा नहीं 

IGNOU से एमकॉम के बारे में

IGNOU से एमकॉम के बारे में जानकारी नीचे दी गई है:

एमकॉम क्या है?

एमकॉम का पूरा नाम मास्टर ऑफ कॉमर्स है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएट एकेडमिक डिग्री प्रोग्राम है। यह कॉमर्स, फाइनेंस, अकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स और बिज़नेस मैनेजमेंट के बारे में ज्ञान प्रदान करता है। यह प्रोग्राम आम तौर पर अंडरग्रेजुएट कॉमर्स डिग्री में शामिल विषयों पर गहराई से ज्ञान प्रदान करता है। इसमें आप फाइनेंशियल मैनेजमेंट, एकाउंटिंग, टैक्सेशन, बिजनेस स्टेटिस्टिक्स, मार्केटिंग और इकोनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों में अधिक विशिष्ट ज्ञान और कौशल प्राप्त कर सकते हैं। 

IGNOU से IGNOU एमकॉम कोर्स क्यों करें? 

इग्नू से एमकॉम की डिग्री हासिल करने का विकल्प चुनने से कई फायदे मिल सकते हैं। IGNOU से एमकॉम करने के कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं:

  • फ्लेक्सिबिलिटी: इग्नू अपने लचीले शिक्षण विकल्पों के लिए जाना जाता है, जो छात्रों को सुविधा से अध्ययन करने की अनुमति देता है। यह कामकाजी व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो आगे की शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।
  • कम लागत: इग्नू की शुल्क संरचना अक्सर पारंपरिक विश्वविद्यालयों की तुलना में अधिक किफायती होती है। इससे उच्च शिक्षा छात्रों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए अधिक सुलभ हो जाती है।
  • डिस्टैंस एजूकेशन: इग्नू डिस्टेंस एजुकेशन प्रदान करता है। यह विभिन्न स्थानों के छात्रों को स्थानांतरित किया बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करवाता है। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पारंपरिक ऑन-कैंपस कक्षाओं में भाग नहीं ले सकते।
  • विविध पाठ्यक्रम: इग्नू एमकॉम प्रोग्राम में विविध प्रकार की विशेषज्ञता प्रदान करता है, जिससे छात्रों को अपनी रुचि और करियर लक्ष्यों के अनुसार अपनी पढ़ाई करने की अनुमति मिलती है।
  • मान्यता प्राप्त: इग्नू एक सुस्थापित संस्थान है। इग्नू से एमकॉम की डिग्री जॉब मार्केट में महत्व रखती है और करियर की संभावनाओं को बढ़ा सकती है।

IGNOU में एमकॉम का सिलेबस

IGNOU में एमकॉम का सिलेबस नीचे दिया गया है:

कोर्स कोडफर्स्ट ईयरक्रेडिट्स 
MCO-01ऑर्गेनाइजेशनल थ्योरी एंड बिहेवियर6
MCO-04बिजनेस एनवायरमेंट6
MCO-05अकाउंटिंग फॉर मैनेजरियल डिसीजंस6
MCO-21मैनेजरियल इकोनॉमिक्स4
MCO-06मार्केटिंग मैनेजमेंट6
MCO-22क्वांटिटेटिव एनालिसिस फॉर मैनेजरियल एप्लीकेशंस4
MCO-23स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट4
MCO-24बिजनेस एथिक्स एंड सीएसआर 4
सेकंड ईयर 
MCO-03रिसर्च मेथोडोलॉजी इन स्टैटिस्टिकल एनालिसिस6
MCO-07फाइनेंशियल मैनेजमेंट6
IBO-02इंटरनेशनल मार्केटिंग मैनेजमेंट6
MCO-15इंडिया’एस फॉरेन ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट4
IBO-01इंटरनेशनल बिजनेस एनवायरमेंट6
IBO-06इंटरनेशनल बिजनेस फाइनैंस 6
MCOP-01प्रोजेक्ट6

IGNOU से एमकॉम कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

IGNOU से एमकॉम कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया नीचे दी गई है:

IGNOU एमकॉम कोर्स करने के लिए योग्यता की आवश्यकता

  • एक उम्मीदवार के पास आमतौर पर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। 
  • किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से अपनी बैचलर डिग्री में न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए 
  • शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां।

आवेदन प्रक्रिया

IGNOU से एमकॉम के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई हैं:

  • eportal.ignou.ac.in पर जाकर लॉग ऑन करें।
  • सामान्य निर्देश पर टैप करें।
  • दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • अब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • वहां “रजिस्टर योरसेल्फ” पर क्लिक करें
  • अपना यूजरनेम नाम 8 से 16 अक्षरों के बीच चुनें।
  • एक यूनिक पासवर्ड बनाएं 
  • लॉग इन करने के लिए सबमिशन बटन पर टैप करें।
  • IGNOU बीएड रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको स्कैन की गई फोटो/हस्ताक्षर अपलोड करने और आवेदन शुल्क जमा करने के लिए लॉग इन करना होगा।

आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

IGNOU से एमकॉम करने के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं:

  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट और मार्कशीट की वेरिफाइड कॉपी। 
  • केटेगरी/कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)।
  • ऐज प्रूफ (जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आदि)।
  • प्रॉस्पेक्टस में मेंशंड स्पेसिफिकेशन के अनुसार फोटोग्राफ।
  • फॉर्म शुल्क की रसीद।

प्रवेश परीक्षा

IGNOU एमकॉम के लिए किसी भी प्रकार का एमकॉम एग्जाम कंडक्ट नहीं करवाता है। 

IGNOU एमकॉम कोर्स करने के बाद करियर स्कोप

IGNOU एमकॉम कोर्स करने के बाद करियर स्कोप निम्न प्रकार से हैं:

एम कॉम कोर्स कोर्स चुनने के बाद आप विभिन्न फील्ड में करियर बना सकते हैं, नीचे कुछ करियर विकल्पों के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया है :

  • चार्टर्ड अकाउंटेंट – चार्टर्ड एकाउंटेंसी यानि सीए एक कोर्स है जिसके ज़रिए एम कॉम के छात्र चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। भारत में इस कोर्स को लेकर छात्रों में सबसे ज्यादा उत्सुकता देखी जा सकती है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी अंकों से पास होना ज़रूरी है।
  • कॉस्ट अकाउंटेंट – कॉस्ट अकाउंटेंट बनने के लिए कॉस्ट अकाउंटिंग का कोर्स करना होता है। जिसे (सीएमए) कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग के नाम से जाना जाता है। एम कॉम के बाद ज्यादातर कॉमर्स के छात्र यह कोर्स करना चाहते हैं। 
  • कंपनी सचिव – कंपनी सचिव या सीएस भी छात्रों में सीए के बाद सबसे लोकप्रिय कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद नौकरी की अपार संभावनाएं खुल जाती है । और इस कोर्स के बाद छात्र कंपनी सचिव बनने की योग्यता प्राप्त कर लेता है।
  • बैंक में विभिन्न पदों पर कार्य कर सकते हैं – छात्र कॉमर्स के क्षेत्र से एम कॉम की डिग्री प्राप्त करने के बाद बैंक में क्लर्क, पीओ जैसे नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

टॉप रिक्रूटर्स

IGNOU से एमकॉम के बाद टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट निम्न प्रकार से है:

  • Deloitte
  • PwC (PricewaterhouseCoopers)
  • EY (Ernst & Young)
  • KPMG
  • ICICI Bank
  • HDFC Bank
  • State Bank of India (SBI)
  • Reserve Bank of India (RBI)
  • Accenture
  • Tata Consultancy Services (TCS)
  • Infosys
  • Wipro
  • Hindustan Unilever
  • Procter & Gamble
  • Nestlé
  • Indian Railways
  • Income Tax Department
  • Ministry of Finance
  • Tata Steel
  • Maruti Suzuki
  • Reliance Industries
  • Mahindra

IGNOU एमकॉम कोर्स की जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार IGNOU एमकॉम करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज निम्न प्रकार से है:

जॉब प्रोफाइल वार्षिक वेतन (INR)
अकाउंटेंट2-3 लाख
कैशियर/टेलर2-3.5 लाख
चार्टर्ड एकाउंटेंट7-8 लाख
बैंक मैनेजर7-8 लाख
रिस्क मैनेजर3-4 लाख
इन्वेस्टमेंट बैंकर8-9 लाख
फाइनेंस मैनेजर9-10 लाख
ऑडिटर4-5 लाख

यह भी पढ़ें 

IGNOU में एडमिशन कैसे लें यहां देखें 
IGNOU BSW कोर्स यहां देखें
IGNOU से बीएड यहां देखें
IGNOU एमकॉम स्टडी मैटेरियलयहां देखें

FAQs

इग्नू में एमकॉम विशेषज्ञता के लिए कौन पात्र है?

इग्नू डिस्टेंस एमकॉम कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री में न्यूनतम 50% आवश्यकता होती है।  इग्नू डिस्टेंस एमकॉम कोर्स के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं है।

एम कॉम कोर्स के बाद मैं कौन-कौन सा करियर चुन सकता हूँ?

अकाउंटेंट, कैशियर, प्रोफेसर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकर आदि फील्ड्स मैं आप अपना करियर आगे बना सकते हैं।

IGNOU में एमकॉम की फीस कितनी है?

IGNOU में एमकॉम कोर्स की फीस लगभग 11,000 रुपये है।

आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में IGNOU M Com Syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*