IELTS Exam in Hindi: IELTS परीक्षा क्या है? जानें एग्जाम डेट्स, फीस, योग्ताएं और बेस्ट टिप्स

2 minute read
IELTS India Exam

Get Your IELTS Writing Score Checked For FREE!

Get Your IELTS Writing Score Checked For Free!

Check Now
IELTS Writing Score Banner

IELTS Exam in Hindi: क्या आप भी विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना देखते हैं? यदि हाँ, तो IELTS परीक्षा आपके सपनों का द्वार खोलने की कुंजी है। यह कहने के पीछे मतलब ये है कि अगर आप विदेश में स्टडी या जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अंग्रेजी भाषा टेस्ट यानी कि International English Language Testing System” (IELTS एग्जाम) को क्लियर करना होगा। ये दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय अंग्रेजी भाषा परीक्षा है। इस ब्लॉग में आपके लिए IELTS Exam in Hindi की विस्तृत जानकारी दी गई है।

परीक्षा का नामIELTS
IELTS का फुल फॉर्मइंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम
द्वारा आयोजितआईडीपी एजुकेशन लिमिटेड
परीक्षा का तरीकाकंप्यूटर और पेपर – डिलीवर टेस्ट
आईईएलटीएस शुल्कINR 15,500
स्कोर रेंज1 से 9 

ये भी पढ़े: IELTS के बिना कनाडा में पढ़ाई कैसे करें?

IELTS क्या होता है?

IELTS विदेश जाने के लिए अंग्रेजी भाषा टेस्ट है। अगर कोई उन देशों में जाकर काम करना चाहता या फिर पढ़ना चाहता है, जहां इंग्लिश कम्युनिकेशन की मुख्य भाषा है तो यह टेस्ट देना पड़ता है। जिन देशों की यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए IELTS को स्वीकार किया जाता है, इन देशों में यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएसए और कनाडा अहम हैं। IELTS टेस्ट (IELTS Exam in Hindi) के दौरान कैंडिडेट की इंग्लिश पढ़ने की रीडिंग, स्पीकिंग, लिसनिंग, राइटिंग स्किल परखी जाती है।

Everything you NEED to know! | IELTS Writing Task 2 | IELTS Complete Strategy | Learn English

ये भी पढ़ें: स्टडी अब्रॉड के लिए बेस्ट देश

IELTS फुल फॉर्म

IELTS एक इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट है, जिसकी आवश्यकता विदेश में पढ़ाई करने जाने वाले छात्रों को होती है। IELTS Exam in Hindi का फुल फॉर्म International English Language Testing System है।

IELTS के प्रकार

IELTS in Hindi एग्जाम दो टेस्ट फॉर्मेट में उपलब्ध होते हैं-एक अकादमिक और दूसरा जनरल पर्पस का पेपर। अगर किसी को विदेश में पढ़ने जाना है, तो उसे अकादमिक IELTS एग्जाम देना होता है। वर्क वीजा या परमानेंटली उन देशों में बसने के लिए जनरल पर्पस IELTS एग्जाम देना होता है। IELTS एग्जाम कुल 2 घंटे और 45 मिनट का होता है। IELTS एग्जाम हर साल 48 अलग-अलग तारीखों पर होता है, यानी हर महीने में 4 बार ये एग्जाम लिया जाता है। IELTS एग्जाम देने के लिए आप अपनी सुविधा के मुताबिक इन तारीखों में से कोई भी तारीख का चुनाव सकते हैं।

ये भी पढ़ें : कनाडा में IELTS 5.5 बैंड स्वीकारने वाले कॉलेज

IELTS एग्जाम कब होता है?

IELTS in Hindi अपने सभी सेंटर पर हर महीने में 4 बार एग्जाम लेती है और IELTS द्वारा सभी टेस्ट में भाग लेने वाले लोगो को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो 2 वर्ष तक वैलिड होता है, अगर आप इससे पहले दोबारा परीक्षा नहीं देते है IELTS एग्जाम में पार्टिसिपेंट के अंग्रेजी लिखने, पढ़ने, सुनने और बोलने की क्षमता को परखा जाता है।

IELTS Exam in Hindi गैर-देशी अंग्रेजी भाषा बोलने वालों के लिए अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता का मूल्यांकन करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मानक परीक्षण है, जो उस देश में अध्ययन करना या काम करना चाहते हैं जहां अंग्रेजी संचार की भाषा है। यह 1989 में स्थापित किया गया था। यह प्रोफिसिएंसी के स्तर को रिफ्लेक्ट करने के लिए नाइन-बैंड स्केल का उपयोग करता है, 5.5 की तरह हाफ स्कोर संभव हैं। यह ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, यूएसए, यूके और न्यूजीलैंड जैसे कई देशों के विश्वविद्यालयों और नियोक्ताओं द्वारा मान्यता प्राप्त है। IELTS दुनिया के 2 मुख्य इंग्लिश टेस्ट में से एक है। दूसरा TOEFL है।

5 easy steps to write ANY essay | IELTS Writing | Leverage IELTS

ये भी पढ़ें: विदेश में पढ़ाई कैसे करें?

2025 में आयोजित होने वाली IELTS एग्जाम डेट्स

IELTS India exam की 2025 में आयोजित होने वाली IELTS एग्जाम डेट्स नीचे दी गई हैं-

जनवरी 2025

  • 4 जनवरी
  • 16 जनवरी
  • 25 जनवरी

फरवरी 2025

  • 1 फरवरी
  • 8 फरवरी
  • 22 फरवरी

मार्च 2025

  • 8 मार्च
  • 15 मार्च
  • 22 मार्च

अप्रैल 2025

  • 5 अप्रैल
  • 12 अप्रैल
  • 24 अप्रैल
  • 26 अप्रैल

मई 2025

  • 3 मई
  • 8 मई
  • 17 मई
  • 24 मई

जून 2025

  • 7 जून
  • 14 जून
  • 19 जून
  • 21 जून
  • 28 जून

जुलाई 2025

  • 5 जुलाई
  • 10 जुलाई
  • 19 जुलाई
  • 26 जुलाई

अगस्त 2025

  • 2 अगस्त
  • 7 अगस्त
  • 9 अगस्त
  • 23 अगस्त

सितम्बर 2025

  • 6 सितम्बर
  • 13 सितम्बर
  • 18 सितम्बर
  • 27 सितम्बर

अक्टूबर 2025

  • 4 अक्टूबर
  • 9 अक्टूबर
  • 18 अक्टूबर
  • 25 अक्टूबर

नवम्बर 2025

  • 1 नवम्बर
  • 6 नवम्बर
  • 15 नवम्बर
  • 22 नवम्बर

दिसंबर 2025

  • 4 दिसंबर
  • 6 दिसंबर
  • 11 दिसंबर
  • 20 दिसंबर
  • 27 दिसंबर

IELTS के लिए योग्यता

IELTS India exam देने के लिए आवेदक की उम्र सामान्यतः16 साल से ज्यादा होनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, यूएसए, यूके और न्यूजीलैंड में स्टडी के लिए जो छात्र आवेदन करते हैं उनको ये एग्जाम देना पड़ता है। साथ जो लोग किसी अन्य व्यवसाय हेतु ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, यूएसए, यूके और न्यूजीलैंड में काम करना चाहते हैं, उनको भी टेस्ट देना जरूरी होता है, इसके अलावा जो लोग ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड में स्थायी रूप से बसना चाहते हैं, उनको भी यह टेस्ट देना होता है। इन देशों में जाने के लिए IELTS एग्जाम में अलग-अलग बैंड सिस्टम होता है।

IELTS एग्जाम फीस

IELTS India Exam देने के लिए इंडिया में दो इंस्टिट्यूट ब्रिटिश कॉउंसिल और आईडीपी है जहाँ IELTS एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। वहीं IELTS in Hindi की रजिस्ट्रेशन फीस INR 14,700 है।

IELTS टेस्ट का पेपर फॉर्मेट क्या है?

टेस्टिंग इंस्टिट्यूट अवधि या समय IELTS की परीक्षा (IELTS Exam in Hindi) के लिए उम्मीदवार व्यक्ति की अंग्रेजी भाषा के बोलने की तकनीक, बोलने का तरीका और व्यक्ति को इंटरेस्ट करने का तरीका सब कुछ जानने के लिए उसका इंग्लिश सीखना का तरीका पढ़ने का तरीका लिखने का तरीका बातचीत करने का तरीका इसी प्रकार की कई अलग-अलग तरीकों को छोड़कर चार भागों में अलग-अलग बांटा जाता है। इस परीक्षा के लिए लगभग 3 घंटों का दिया जाता है।

सेक्शन अवधि
सुनना 40 मिनट
पढ़ना 60 मिनट
लिखना 60 मिनट
बोलना 11-15 मिनट
Band 5 to Band 8 | IELTS Essay Writing | IELTS Complete Information | Leverage IELTS

सुनना

इसके लिए आप कोई भी अंग्रेजी फिल्म चैनल देखें। इससे आपको खूब अच्छा अभ्यास मिलेगा। हो सके तो अंग्रेजी गाने सुनिए और अंग्रेजी समाचार चैनलों को  देखिये। आप हर रोज एक अलग यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हैं। सबसे अच्छा यही है कि आप अंग्रेज़ों को अंग्रेजी बोलते हुए सुनिए।

पढ़ना

आप रोज़ टाइम्स ऑफ़ इंडिया (Times of India) और द हिन्दू (The Hindu) जैसे अंग्रेजी की अख़बारों शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें। इससे आपकी शब्दावली और व्याकरण बेहतर होगी। पढ़ते समय आप महत्वपूर्ण तारीख, घटनाओं और लोगों के नामों को अंडरलाइन करें, क्योंकि IELTS in Hindi में कई सवाल इन्हीं पर आधारित होते हैं। IELTS टेस्ट के दौरान आपके लिए टाइम मैनेजमेंट करना महत्वपूर्ण है। यदि आप प्रश्न के उत्तर प्राप्त करने में असमर्थ  हैं, तो इसे छोड़ दें और अगले पर जाएं, आप हमेशा वापस आ सकते हैं। कई बार सबसे आसान सवाल अंत में होते हैं, इसलिए पूरा पेपर पढ़ें। 

Understand IELTS Reading in just 15 minutes! | Part 2 | Leverage IELTS

लिखना

आजकल एक ब्लॉग लिखना और सोशल मीडिया पर शेयर करना बहुत ही आसान है। आप IELTS in Hindi से सम्बंधित कोई भी निबंध लिख सकते हैं, अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो गूगल पर “सैंपल IELTS निबंध” खोज सकते हैं और संदर्भ के लिए उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

बोलना

अंग्रेजी बोलने की प्रैक्टिस आप घर से ही शुरू करें, घर में अगर कोई इंग्लिश बोलने वाला हो तो और भी अच्छा। हर  दिन अंग्रेजी में आधे घंटे के लिए उनके साथ बातचीत करें। परीक्षा से पहले रट्टा लगाने का वह फायदा नहीं होगा जो कि इसका होगा। ज़रूरी नहीं कि आप IELTS के विषय में बात करें, आप उस सब के बारे में बात करें जो आप रोज़ करते हैं जैसे क्रिकेट और फिल्में ,लेकिन इसे अंग्रेजी में करें। यदि आप गलती करते हैं तो चिंता न करें।

IELTS band 8+ Speaking Interview | Leverage Edu IELTS

IELTS का सिलेबस

IELTS का उपयोग दुनिया भर के विश्वविद्यालयों और कंपनियों द्वारा उम्मीदवारों की अंग्रेजी भाषा की दक्षता का आकलन करने के लिए किया जाता है। इसका कारण यह है कि अधिकारियों का परीक्षण और परीक्षण करना है कि विश्वविद्यालय और कंपनियां क्या देख रही हैं, जो “अंग्रेजी भाषा प्रवीणता” है। इस परीक्षा में एक निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है। उम्मीदवार परीक्षा को समझने और अच्छी तरह से तैयारी करने के लिए IELTS 2024 परीक्षा पैटर्न को देख सकते हैं। बेसिक ग्रामर, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, राइटिंग जैसे विषय उपयोगी स्कोरिंग पॉइंट हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें : IELTS एग्ज़ाम डेट्स

IELTS एग्जाम के लिए भारत के एग्जाम सेंटर

IELTS India Exam को भारत में आयोजित करवाने वाले एग्जाम सेंटर्स कौन-कौन से हैं, आइए जानते हैं इन शहरों के नाम-

अहमदाबाद, गुजरात अंबाला, हरियाणाअमृतसर – पंजाबआनंद, गुजरातबेंगलुरु, कर्नाटक
अंगमाली, केरलबरनाला, पंजाबभोपाल, मध्य प्रदेशभटिंडा, पंजाबभुवनेश्वर, उड़ीसा
चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणाचेंगन्नूर, केरलचेन्नई, तमिलनाडुकोयंबटूर, तमिलनाडुदैराडु, राजस्थान
गांधीनगर, गुजरातफिरोजपुर, पंजाबगुरदासपुर, पंजाबहोशियारपुर, पंजाबइंदौर, मध्य प्रदेश
जयपुर, राजस्थानहैदराबाद, तेलंगानाजालंधर, पंजाबकन्नूर, केरलजम्मू, जम्मू और कश्मीर
करनाल, हरियाणाकपूरथला, पंजाबकोलकाता, पश्चिम बंगालखन्ना, पंजाबकोल्लम, केरल
कोच्चि, केरलकोट्टायम, केरलकोठमंगला, केरलकुरुक्षेत्र, हरियाणामदुरै, तमिलनाडु
लखनऊ, उत्तर प्रदेशलुधियाना, पंजाबमैंगलोर, कर्नाटकनागपुर, महाराष्ट्रमैं कर सकता हूँ, पंजाब
नवी मुंबई, मुंबईनोएडा, उत्तर प्रदेशनई दिल्लीपटियाला, पंजाबरायपुर, छत्तीसगढ़
राजकोट, गुजरातपुणे, महाराष्ट्ररायकोट, पंजाबरुद्रपुर, उत्तराखंडसंगरूर, पंजाब
सूरत, गुजरातश्री गंगानगर, राजस्थानथिम्फू, भूटानठाणे, महाराष्ट्रतिरुपति, आंध्र प्रदेश
वडोदरा, गुजरातVizag, आंध्र प्रदेश

IELTS एग्जाम के लिए बेस्ट बुक्स

IELTS एग्जाम के लिए बेस्ट बुक्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

बुक यहाँ से खरीदें
Cambridge English, IELTS 12 Academic With Answersयहाँ से खरीदें
Cambridge English, IELTS 12 General Training With Answersयहाँ से खरीदें
Cambridge Vocabulary For IELTSयहाँ से खरीदें
IELTS Gt Essays And Letters यहाँ से खरीदें
R*barron’s IELTS Practice Examsयहाँ से खरीदें

IELTS एग्जाम के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

IELTS एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें जानने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:

  • चरण 1- अपने निकटतम IELTS एग्जाम सेंटर स्थान का पता लगाएं।140 से अधिक देशों में 1,600 से अधिक IELTS एग्जाम सेंटर हैं। यदि आप अपने घर से परीक्षा देना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन IELTS शैक्षणिक परीक्षण को चुन सकते हैं।
  • चरण 2- अपने IELTS एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें, इसके लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और भुगतान कर सकते हैं या अपने चुने हुए परीक्षा केंद्रपर हार्डकॉपी जमा करा कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • चरण 3- आपको अपने पहचान दस्तावेज की एक कॉपी जमा करनी होगी। परीक्षा के दिन आपको अपना पहचान पत्र साथ ले जाना होगा।
  • चरण 4- यदि आपने पेपर या कंप्यूटर पर IELTS बुक किया है, तो आपका आवेदन जमा होने के बाद आपका परीक्षण केंद्र आपको एक ईमेल भेजेगा जिसमें आपके परीक्षण की तिथि और समय की पुष्टि होगी। आपका बोलने का परीक्षण एक अलग दिन के लिए निर्धारित किया जा सकता है, और आपका परीक्षा केंद्र भी इसकी पुष्टि करेगा। यदि आपने IELTS ऑनलाइन बुक किया है, तो आपको अपनी टेस्ट बुकिंग की पुष्टि करने वाला एक ईमेल प्राप्त होगा, और आपका स्पीकिंग टेस्ट आमतौर पर आपके दूसरे टेस्ट से पहले होगा।

IELTS का रिज़ल्ट कैसे चेक करें?

IELTS का रिज़ल्ट चेक करने के लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपने आईडी, पासवर्ड, पासपोर्ट नंबर और टेस्ट की तारीख की जानकारी दर्ज कर लोग इन करना होगा। इसका रिज़ल्ट जारी होने के बाद ये 28 दिनों तक ऑनलाइन उपलब्ध रहता है। IELTS का रिज़ल्ट 2 साल तक वैलिड रहता है। आप यहाँ से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : ऑनलाइन IELTS के लिए कैसे करें तैयारी?

IELTS स्कोर

इस टेस्ट में कोई भी पास या फ़ेल नहीं होता है । टेस्ट देने वाले सभी अभ्यर्थियों का स्कोर ‘बैंड 1’ से ‘बैंड 9’ तक दिया जाता है. जो अभ्यर्थी इस टेस्ट में नहीं शामिल होता है उसका स्कोर ‘बैंड 0’ होता है। IELTS India Exam की नीचे की तालिका में बैंड स्कोर और स्किल लेवल में संबंध सिखाया गया है। 

बंधन अंककौशल स्तर
9एक्सपर्ट यूज़र
8बहुत अच्छा यूज़र
7अच्छा यूज़र
6सक्षम यूज़र
5मामूली यूज़र
4सीमित यूज़र
3बेहद सीमित यूज़र
2इंटरमिटेंट यूज़र
1कोई नहीं- यूज़र
0टेस्ट नॉट अटेम्प्टेड

IELTS की तैयारी कैसे करें?

IELTS India Exam में जानिए कि कैसे की जाए IELTS की तैयारी जिससे आपको इसके पास करने में ज्यादा परेशानी न हो।

  1. परीक्षण में प्रयुक्त प्रारूप को समझें और समझें
  2. परीक्षण अंकन योजना की पहचान करें, विशेष रूप से जो IELTS in Hindi ऑनलाइन एग्जाम लेने की तैयारी कर रहे हैं।
  3. अंग्रेजी वार्तालाप में अधिक व्यस्त रहें।
  4. मॉक टेस्ट के लिए IELTS in Hindi की नियुक्ति बुक करें। यह मुख्य परीक्षा के लिए किसी की तत्परता का परीक्षण करने में मदद करता है।
  5. इसके अलावा, दोनों ऑनलाइन और शारीरिक IELTS प्रारंभिक कक्षाओं के साथ पहचानें।
  6. जैसा कि हमने पहले कहा था, तैयारी सामग्री और पिछले प्रश्नों के साथ अभ्यास करने का प्रयास करें।
  7. इसके अतिरिक्त, IELTS in Hindi परीक्षक द्वारा आपकी प्रगति को एक्सेस करने की अनुमति दें।
  8. आगे बढ़ें और IELTS in Hindi रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करें।

ये भी पढ़ें: IELTS एग्ज़ाम के प्रकार

FAQs

IELTS एग्जाम के लिए योग्यता क्या है?

इस एग्जाम में न्यूनतम आवश्यकता की बात करें तो इसके लिए आयु 16 वर्ष है और इसके साथ ही आवेदक के पास वैलिड पासपोर्ट भी होना जरुरी है। इन दोनों में से एक भी कंडीशन पूरी नहीं होने पर आप ये एग्जाम नहीं दे सकते।

IELTS एग्जाम कितनी बार दिया जा सकता है?

एप्लिकेंट ये एग्जाम कितनी बार भी दे सकता है। अगर बात करें इस एग्जाम की वैलिडिटी की तो इस एग्जाम का स्कोर 2 साल तक वैलिड रहता है।

भारत में IELTS के लिए पुनर्मूल्यांकन शुल्क क्या है?

भारत में IELTS के लिए पुनर्मूल्यांकन या पुनर्मूल्यांकन शुल्क INR 8,475 है।

भारत में IELTS सर्टिफिकेट की वैधता क्या है?

IELTS सर्टिफिकेट की वैधता केवल 2 वर्ष है।

IELTS में पास होने के लिए न्यूनतम स्कोर क्या है?

IELTS में पास या फेल का कोई कांसेप्ट नहीं है, लेकिन अलग-अलग संस्थान और देश अपने मानदंड के अनुसार न्यूनतम बैंड स्कोर जैसे कि 6.0 या 6.5 तय करते हैं।

IELTS परीक्षा शुल्क कितना होता है?

भारत में IELTS परीक्षा शुल्क लगभग ₹16,250 से ₹18,500 तक हो सकता है। शुल्क समय-समय पर बदल सकता है, इसलिए आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करें।

IELTS परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

IELTS परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें –

आधिकारिक वेबसाइट (https://www.ielts.org/) पर जाएं।
अपनी पसंदीदा परीक्षा तिथि और स्थान चुनें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

IELTS परीक्षा का स्कोर कैसे दिया जाता है?

IELTS का स्कोर 0 से 9 बैंड में दिया जाता है। प्रत्येक सेक्शन (Listening, Reading, Writing, Speaking) का अलग स्कोर होता है, और कुल स्कोर का औसत निकालकर अंतिम बैंड स्कोर दिया जाता है।

IELTS परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?

IELTS परीक्षा के लिए कोई विशेष योग्यता नहीं है। इसे कोई भी व्यक्ति दे सकता है जो 16 वर्ष या उससे अधिक का है और विदेश में पढ़ाई या काम करना चाहता है।

IELTS परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

IELTS परीक्षा की तैयारी करने के निम्नलिखित स्टेप्स होते हैं –

रोजाना अंग्रेजी समाचार पत्र पढ़ें।
इंग्लिश म्यूजिक और पॉडकास्ट सुनें।
IELTS के सैंपल पेपर हल करें।
प्रोफेशनल कोचिंग ज्वाइन करें या ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करें।

आशा करते हैं कि यहाँ आपको IELTS Exam in Hindi की जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

25 comments
    1. धन्यवाद! हमें खुशी है कि हमारा ब्लॉग आपके लिए सहायक साबित हुआ। यदि आपको और किसी जानकारी या मार्गदर्शन की आवश्यकता हो, तो कृपया हमें बताएं।

    1. सुरेंद्र जी, जयपुर में IELTS के कई सारे संस्थान मौजूद हैं।

    1. प्रीती जी, आप बिलकुल IELTS का एग्जाम दे सकते हैं।

    1. बीरेंद्र जी, आपका हार्दिक आभार। बिहार में IELTS का एकमात्र टेस्ट सेंटर पटना में है। IELTS के एग्जाम सेंटर की अधिक जानकारी https://leverageedu.com/blog/hi/india-ke-ielts-test-centres/ के इस ब्लॉग में दी गई है। वहीं IELTS एग्जाम की तैयारी आप Leverage Edu के माध्यम से कर सकते हैं। हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स आपको IELTS एग्जाम की सम्पूर्ण तैयारी देंगे। आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के 1800572000 पर कॉल करें।

    1. गुलाब जी, IELTS टेस्ट से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स को 1800572000 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं साथ में आप को 30 मिनट का फ्री सेशन भी दिया जाएगा।

    1. आपका शुक्रिया, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    2. आपका धन्यवाद शालिनी जी, अगर आपको IELTS परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की क्वेरी है तो आप हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर कॉल करके बात कर सकती हैं और 30 मिनट का फ्री सेशन भी बुक कर सकती हैं।

    1. आपका बहुत आभार कि आपने हमारे लेख को सराहा, आप IELTS और इसी तरह के और ब्लोग्स भी इन लिंक्स के द्वारा पढ़ सकते हैं:
      https://leverageedu.com/blog/hi/uk-ke-liye-gmat-aur-ielts-score/
      https://leverageedu.com/blog/hi/ielts-ke-bina-usa-me-padhai/
      https://leverageedu.com/blog/hi/ielts-%e0%a4%af%e0%a4%be-toefl/
      https://leverageedu.com/blog/hi/india-ke-ielts-test-centres/
      https://leverageedu.com/blog/hi/ielts-ke-bina-canada-se-padhai/
      अन्य ब्लॉग पढ़ें: https://leverageedu.com/blog/hi/

    2. आपका बहुत आभार कि आपने हमारे लेख को सराहा, आप IELTS और इसी तरह के और ब्लोग्स भी इन लिंक्स के द्वारा पढ़ सकते हैं:
      https://leverageedu.com/blog/hi/uk-ke-liye-gmat-aur-ielts-score/
      https://leverageedu.com/blog/hi/ielts-ke-bina-usa-me-padhai/
      https://leverageedu.com/blog/hi/india-ke-ielts-test-centres/
      https://leverageedu.com/blog/hi/ielts-ke-bina-canada-se-padhai/
      अन्य ब्लॉग पढ़ें: https://leverageedu.com/blog/hi/

    1. आपका बहुत आभार कि आपने हमारे लेख को सराहा, आप IELTS और इसी तरह के और ब्लोग्स भी इन लिंक्स के द्वारा पढ़ सकते हैं:
      https://leverageedu.com/blog/hi/uk-ke-liye-gmat-aur-ielts-score/
      https://leverageedu.com/blog/hi/ielts-ke-bina-usa-me-padhai/
      https://leverageedu.com/blog/hi/ielts-%e0%a4%af%e0%a4%be-toefl/
      https://leverageedu.com/blog/hi/india-ke-ielts-test-centres/
      https://leverageedu.com/blog/hi/ielts-ke-bina-canada-se-padhai/
      अन्य ब्लॉग पढ़ें: https://leverageedu.com/blog/hi/

    2. आपका बहुत आभार कि आपने हमारे लेख को सराहा, आप IELTS और इसी तरह के और ब्लोग्स भी इन लिंक्स के द्वारा पढ़ सकते हैं:
      https://leverageedu.com/blog/hi/uk-ke-liye-gmat-aur-ielts-score/
      https://leverageedu.com/blog/hi/ielts-ke-bina-usa-me-padhai/
      https://leverageedu.com/blog/hi/india-ke-ielts-test-centres/
      https://leverageedu.com/blog/hi/ielts-ke-bina-canada-se-padhai/
      अन्य ब्लॉग पढ़ें: https://leverageedu.com/blog/hi/