RRB Group D Syllabus in Hindi: जानिए इस एग्जाम का सम्पूर्ण सिलेबस

2 minute read
Group D Syllabus in Hindi

भारतीय रेलवे (RRB) एक बड़ा सरकारी संस्थानों में से एक है, जो देश के कोने-कोने तक फैला हुआ है। यह न सिर्फ लोगों को परिवहन की सुविधा देता है, बल्कि यह हमारे देश की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा है। वही रेलवे भारत में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला संस्थान भी है। रेलवे में कई पदों पर नौकरी के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में भाग लेना होता है, बोर्ड द्वारा अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। जिसमे से एक प्रमुख परीक्षा है ग्रुप डी एग्जाम। Group D Syllabus in Hindi रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के बारे में उसके पूरे सिलेबस के बारे में जानने के लिए यह ब्लॉग अंत तक पढ़ें।

संगठनरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
परीक्षा का नामआरआरबी ग्रुप डी परीक्षा
कैटेगिरी सिलेबस 
शैक्षिक योग्यता10वीं पास
परीक्षा के विषयगणित, जीके/करंट अफेयर्स/सामान्य विज्ञान/तर्क
परीक्षा मोडऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटwww.rrbcdg.gov.in
चयन प्रक्रिया– कंप्यूटर-बेस्ड एग्जाम (CBT-1)
– फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
– डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 

आरआरबी ग्रुप डी क्या है?

रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स को क्या पता है, की इस भर्ती के तहत आपको ग्रुप D में चयन के बाद क्या कार्यों होता है. तो आपको बताते हैं, रेलवे ग्रुप डी में बेसिक लेवल के काम करने होते हैं. इन पदों के अंतर्गत उम्मीदवारों को पटरियों, रेलवे कोच, स्टोर, डिपार्टमेंट आदि के रखरखाव और देखभाल का काम करना होता है. जिसमें आपको सहायक के तौर पर कार्य करना होता है. तो चलिए  RRB Group D ‘एग्जाम के बारे में कुछ और खास जानकारी लेते हैं.

RRB Group D Syllabus in Hindi

सामान्य ज्ञान (General knowledge)– भूगोल (Geography)
– भारतीय इतिहास (Indian History)
– संस्कृति एवं खेल (Culture & Sports)
– भारत की सामान्य राजनीति और संविधान (General Polity & Constitution of India)
– अर्थशास्त्र (Economics)
– सामयिकी (Current affairs)
– तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता (Reasoning and Analytical Ability)
– सामान्य नीति (General Policy)
– वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research)
सामान्य बुद्धि एवं तर्क – मौखिक (General Intelligence & Reasoning- Verbal)







नॉन-वर्बल (Non-Verbal)
– संख्या श्रृंखला (Number Series)
– वर्णमाला श्रृंखला (Alphabet Series)
– दिशा बोध (Direction Sense)
– कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
– श्रेणी (Ranking)
– प्रॉब्लम ऑन ऐज (Problem on Ages)
– ब्लड रिलेशन्स (Blood Relations)
– समानता (Analogy)
– निर्णय लेना (Decision Making)
– मिरर इमेजेज (Mirror Images)
– घन और पासे (Cubes and Dice)
– एंबेडेड इमेजेज (Embedded Images)
– फिगर मैट्रिक्स (Figure Matrix)
– पेपर कटिंग (Paper Cutting)
– ग्रुपिंग ऑफ़ इमेजेज (Grouping of Images)
– शेप कंस्ट्रक्शन (Shape Construction)
– समानता (Analogy)
– विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
– वाटर इमेजेज (Water Images)
– पैटर्न समापन (Pattern Completion)
– कागज मोड़ना (Paper Folding)
– Rule Detection
– बिंदु स्थिति (Dot Situation)
– छवि विश्लेषण (Image Analysis)
अंकगणितीय क्षमता (Mathematics)– संख्या प्रणाली (Number System)
– दशमलव (Decimals)
– एलसीएम (LCM)
– अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)क्षेत्रमिति (Mensuration)
– समय एवं दूरी (Time & Distance)
– लाभ हानि (Profit & Loss)
– ज्यामिति एवं त्रिकोणमिति (Geometry & Trigonometry)
– वर्गमूल (Square Root)
– कैलेंडर और घड़ी (Calendar & Clock)
– बोडमास (BODMAS)
– भिन्न (Fractions)
– एचसीएफ (HCF)
– प्रतिशत (Percentages)
– कार्य समय (Time & Work)
– एसआई- सीआई (SI- CI)
– बीजगणित (Algebra)
– प्राथमिक सांख्यिकी (Elementary Statistics)
– आयु गणना (Age Calculations)
– पाइप और टंकी (Pipes & Cisterns)
सामान्य विज्ञान (General Science)– भौतिक विज्ञान (Physics)
– रसायन विज्ञान (Chemistry)
– जीवन विज्ञान (Life Sciences)
– पर्यावरण (Environment)
जागरूकता और समसामयिक मामले (Awareness and Current Affairs)– विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सामान्य जागरूकता और – – समसामयिक मामले (General Awareness and Current Affairs in Science & Technology)
– खेल (Sports)
– संस्कृति (Culture)
– व्यक्तित्व (Personalities)
– अर्थशास्त्र (Economics)
– राजनीति और कोई अन्य महत्व का विषय (Politics and any other subject of importance)

आरआरबी ग्रुप डी का एग्जाम पैटर्न क्या है?

RRB द्वारा Group D परीक्षा कंप्यूटर आधारित तीन स्टेप्स में होती है। सीबीटी (CBT) एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन(पीईटी) के लिए बुलाया जाता है। सीबीटी में गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिया जाता है। स्टूडेंट्स नीचे पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी लें सकते हैं.

विषयप्रश्नों की संख्या अंकसमय
सामान्य विज्ञान252590 मिनट
गणित2525
जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग3030
सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स2020
कुल100100

आरआरबी ग्रुप डी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

RRB Group D Level 1 Guide Hindi पेपरबैक – 10 जनवरी 2022यहां से खरीदे 
Railway RRB Group ?D? Level?I (C.B.T) 2018 Solved Papers (35 Sets) (hindi) पेपरबैक – 1 जनवरी 2019यहां से खरीदे
Railway Reasoning Chapter wise book I Hindi medium पेपरबैक – 18 मार्च 2022यहां से खरीदे
Railway Maths 4000 TCS MCQ Hindi Medium Chapter-Wise Book With Detailed Explanation And Short Tricks पेपरबैक – 1 जनवरी 2022यहां से खरीदे
RRB Group D Level 1 Solved Papers 2022 Hindi पेपरबैक – 10 जनवरी 2022यहां से खरीदे
RRB Group-D Practice (H) पेपरबैक – 10 जनवरी 2022यहां से खरीदे
Kiran’s Railway (Rrbs) Group D Level-1 Posts Cbt Practice Work Book पेपरबैक – 1 जनवरी 2019यहां से खरीदे

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड नॉन-टेक्निकल कैटेगरीज

रेलवे में गैर-तकनीकी नौकरियों के लिए यह परीक्षा बहुत महत्व रखती है। इस परीक्षा में सफलता के बाद आपका चुनाव नीचे बताए गए पदों में से किसी एक के लिए किया जा सकता है।

  1. ट्रैफिक असिसटेंट
  2. ट्रैफिक एप्रेंटिस
  3. कमर्शियल एप्रेंटिस और असिसटेंट स्टेशन मास्टर

आरआरबी ग्रुप डी के लिए टिप्स एंड ट्रिक्स 

Group D syllabus in Hindi जानने के बाद अब इस एग्जाम को निकालने के लिए टिप्स और ट्रिक्स जान लेते हैं। इन महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स पर सभी कैंडिडेट्स को ज्यादा फोकस करना होगा। क्योंकि इस परीक्षा में कंपटीशन बहुत ज्यादा होता है। तो आपको मेहनत भी ज्यादा ही करनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं आपको तैयारी कैसे करनी चाहिए-

  1. सबसे पहले एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझें।
  2. पिछले वर्षों में पूछे जाने वाले प्रश्नों को अच्छी तरह समझें और उन प्रश्नों के आधार पर तैयारी करें।
  3. हर विषय की अच्छी जानकारी के साथ फोकस रखें।
  4. आरआरबी ग्रुप डी से संबंधित किताबें पढ़ें।
  5. आरआरबी ग्रुप डी के सैंपल प्रश्न पत्र हल करें।
  6. परीक्षा का सिलेबस अच्छे से समझे।
  7. मॉक टेस्ट का अभ्यास करें। 
  8. एग्जाम के समय पढ़ाई पर फोकस करें। 
  9. प्रतिदिन रिवीजन जरूर करें। 
  10. पढ़ाई के बीच थोड़ा विश्राम अवश्य करें।

FAQs

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा किस-किस भाषा में आयोजित होती है?

अंग्रेजी और हिंदी के अतिरिक्त असामी, बँगला, गुजराती, कोकनी, कनाडा, मलयालम, मराठी, मणिपुरी, ओड़िया, पंजाबी, तेलुगु, तमिल और उर्दू शामिल हैं।

आरआरबी ग्रुप डी में कौन सी पोस्ट सबसे अच्छी है?

सहायक कार्यशाला (मैकेनिकल) और सहायक सी एंड डब्ल्यू (मैकेनिकल)

आरआरबी ग्रुप डी में कौन-कौन से विषय आते हैं?

जनरल साइंस, मैथमेटिक्स, जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग।

आरआरबी ग्रुप डी योग्यता क्या है?

10वीं पास 

रेलवे ग्रुप डी में कौन सी नौकरी मिलती है?

ट्रैक मेंटेनर या सहायक

ग्रुप डी का सब्जेक्ट क्या है?

गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स

आशा है आपको ये Group D syllabus in Hindi से एग्जाम के विषय में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी, ऐसे ही अन्य लेटेस्ट अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*