GRAP Full Form in Hindi : GRAP की फुल फॉर्म ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (Graded Response Action Plan-GRAP) होती है। आपको बता दें कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को वर्ष 2016 में उच्चतम न्यायालय ने मंजूरी दी थी तथा यह वर्ष 2017 में पहली बार लागू किया गया था। ग्रैप केवल उस समय आपातकालीन उपाय के रूप में काम करता है जब वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है।
हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-4) तैयार किया गया है तथा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की ओर से इसे 18 नवंबर 2024 को लागू किया गया है। आइए अब इस लेख में Grap Full Form in Hindi Delhi की जानकारी के साथ ही ग्रैप के सभी चरणों के बारे में जानते हैं।
GRAP Full Form in Hindi | ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (Graded Response Action Plan-GRAP) |
क्या होता है GRAP
बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने और एयर क्वालिटी में गिरावट को रोकने के लिए ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (GRAP) लागू किया जाता है। बता दें कि पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (EPCA) सर्वोच्च न्यायालय के आदेश द्वारा अधिसूचित एक संस्था है जो कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए उपाय सुझाने का कार्य करती है। यह प्रदूषण के स्तर को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रैप लागू करने का कार्य भी करती है।
GRAP के हैं चार चरण
यहाँ ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (GRAP) के सभी चार चरणों के बारे में बताया गया है:-
- GRAP-1: जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 से 300 के आसपास पहुंचता है तब ग्रैप-1 लागू किया जाता है। इस स्तर पर निर्माण कार्य पर प्रतिबंध और पुराने डीजल/ पेट्रोल वाहन के उपयोग पर रोक लगा दी जाती है।
- GRAP-2: जब एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से 400 के बीच होता है तब वायु गुणवत्ता बहुत ख़राब होती है। ऐसे में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रैप-1 के प्रतिबंधों के साथ डीजल जेनरेटर का नियमानुसार संचालन सहित निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाता है।
- GRAP 3: जब एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से 450 के बीच होता है और वायु प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक बढ़ जाता है तो GRAP 3 लागू किया जाता है। इस स्तर पर ग्रैप-2 के सभी प्रतिबंधों सहित प्राथमिक स्कूल बंद कर दिए जाते हैं। साथ ही औद्योगिक इकाइयों को बंद करने के आदेश दे दिए जाते है।
- GRAP 4: जब औसत AQI 450 को पार कर जाता है तो ग्रैप का चौथा चरण लागू किया जाता है। इस स्तर पर सभी प्रकार के निर्माण और तोड़फोड़ कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। साथ ही सरकार स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं और सरकारी और निजी कार्यालयों के लिए घर से काम करने पर भी निर्णय लेती हैं। इसके अलावा आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने वाले भारी वाहनों के अतिरिक्त अन्य भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।
संबंधित लेख
आशा है कि आपको इस लेख में ग्रैप (GRAP Full Form in Hindi) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।