Fundamental Right in Hindi: मौलिक अधिकारों से संबंधित प्रश्नों को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में अकसर पूछा जाता है। वहीं परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी कैंडिडेट्स को मौलिक अधिकारों की जानकारी जरूर होनी चाहिए। ताकि वे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इस ब्लॉग में कैंडिडेट्स के लिए मौलिक अधिकार MCQ प्रश्न की जानकारी (Fundamental Right in Hindi) दी जा रही है इसलिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।
This Blog Includes:
मौलिक अधिकारों के बारे में
भारत के संविधान में मौलिक अधिकारों (Fundamental Rights) का विस्तृत उल्लेख है, जिसके तहत देश के प्रत्येक नागरिक के लिए सामाजिक, आर्थिक, और सांस्कृतिक न्याय को सुनिश्चित किया गया है। इसके साथ ही ये अधिकार एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में व्यक्ति की गरिमा और समानता को सुनिश्चित करते हैं। मौलिक अधिकारों का उल्लेख संविधान के भाग 3 (अनुच्छेद 12 से 35) में किया गया है।
मौलिक अधिकारों के प्रकार
मौलिक अधिकारों के प्रकार (Fundamental Right in Hindi) नीचे दिए गए बिंदुओं में बताए गए हैं:-
- समानता का अधिकार
- स्वतंत्रता का अधिकार
- शोषण के विरुद्ध अधिकार
- धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
- सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
- संवैधानिक उपचारों का अधिकार
मौलिक अधिकारों पर MCQs – Fundamental Rights MCQ UPSC in Hindi
मौलिक अधिकारों पर MCQs प्रश्न (Fundamental Rights MCQ UPSC in Hindi With Answers) इस प्रकर हैं:-
प्रश्न 1: निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार मौलिक अधिकारों का हिस्सा नहीं है?
A) शोषण के विरुद्ध अधिकार
B) संपत्ति का अधिकार
C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
D) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
उत्तर: (B) संपत्ति का अधिकार
प्रश्न 2: भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की संख्या मूल रूप से कितनी है?
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
उत्तर: (B) 7
प्रश्न 3: मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होने पर कौन-सी संस्था को सीधे आवेदन किया जा सकता है?
A) संसद
B) उच्चतम न्यायालय
C) राज्यसभा
D) लोकसभा
उत्तर: (B) उच्चतम न्यायालय
प्रश्न 4: किस अनुच्छेद के तहत ‘व्यक्ति की स्वतंत्रता’ की गारंटी दी गई है?
A) अनुच्छेद 19
B) अनुच्छेद 21
C) अनुच्छेद 22
D) उपरोक्त सभी
उत्तर: (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 5: मौलिक अधिकारों की व्याख्या और रक्षा करने का अधिकार किसे है?
A) संसद
B) राष्ट्रपति
C) न्यायपालिका
D) प्रधानमंत्री
उत्तर: (C) न्यायपालिका
प्रश्न 6: किस अनुच्छेद को ‘भारतीय संविधान की आत्मा’ कहा जाता है?
A) अनुच्छेद 19
B) अनुच्छेद 21
C) अनुच्छेद 32
D) अनुच्छेद 14
उत्तर: (C) अनुच्छेद 32
प्रश्न 7: कौन-सा मौलिक अधिकार 44वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 के तहत समाप्त किया गया?
A) संपत्ति का अधिकार
B) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
D) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
उत्तर: (A) संपत्ति का अधिकार
प्रश्न 8: मौलिक अधिकारों के संदर्भ में, ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर’ ने किसे सबसे महत्वपूर्ण अधिकार बताया था?
A) समानता का अधिकार
B) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
D) स्वतंत्रता का अधिकार
उत्तर: (B) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
प्रश्न 9: संविधान के अनुसार, मौलिक अधिकारों का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) राज्य को सशक्त बनाना
B) नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना
C) आर्थिक विकास सुनिश्चित करना
D) कर संग्रह करना
उत्तर: (B) नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना
प्रश्न 10: मौलिक अधिकारों का विस्तार और लागू करने का अधिकार किसके पास है?
A) राज्य सरकार
B) संसद
C) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय
D) राष्ट्रपति
उत्तर: (C) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय
प्रश्न 11: कौन-सा मौलिक अधिकार जाति, धर्म, लिंग आदि के आधार पर भेदभाव को रोकता है?
A) स्वतंत्रता का अधिकार
B) समानता का अधिकार
C) सांस्कृतिक अधिकार
D) शिक्षा का अधिकार
उत्तर: (B) समानता का अधिकार
प्रश्न 12: मौलिक अधिकार का कोई कानून किस अनुच्छेद के तहत असंवैधानिक घोषित किया जा सकता है?
A) अनुच्छेद 15
B) अनुच्छेद 12
C) अनुच्छेद 13
D) अनुच्छेद 25
उत्तर: (C) अनुच्छेद 13
प्रश्न 13: किस अनुच्छेद में राज्य को महिला और बच्चों के लिए विशेष प्रावधान बनाने की अनुमति दी गई है?
A) अनुच्छेद 14
B) अनुच्छेद 15(3)
C) अनुच्छेद 19
D) अनुच्छेद 23
उत्तर: (B) अनुच्छेद 15(3)
प्रश्न 14: धार्मिक स्वतंत्रता के तहत व्यक्ति को किस अधिकार की गारंटी दी जाती है?
A) पूजा करने की स्वतंत्रता
B) धर्म के प्रचार की स्वतंत्रता
C) धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता
D) उपरोक्त सभी
उत्तर: (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 15: भारत में कौन-सा अनुच्छेद धार्मिक, भाषाई या जातीय अल्पसंख्यकों को उनके सांस्कृतिक अधिकार देता है?
A) अनुच्छेद 29 और 30
B) अनुच्छेद 25
C) अनुच्छेद 32
D) अनुच्छेद 15
उत्तर: (A) अनुच्छेद 29 और 30
प्रश्न 16: ‘राइट टू प्रिवेंशन ऑफ एक्सप्लॉयटेशन’ (शोषण रोकने का अधिकार) किस उम्र के बच्चों को कारखानों में काम करने से रोकता है?
A) 14 साल से कम
B) 15 साल से कम
C) 18 साल से कम
D) 12 साल से कम
उत्तर: (A) 14 साल से कम
प्रश्न 17: शिक्षा का अधिकार (RTE) भारत में किस वर्ग के बच्चों के लिए लागू होता है?
A) 3 से 10 वर्ष
B) 6 से 14 वर्ष
C) 7 से 15 वर्ष
D) 5 से 12 वर्ष
उत्तर: (B) 6 से 14 वर्ष
प्रश्न 18: अनुच्छेद 24 के तहत किन स्थानों पर बच्चों से काम कराने पर प्रतिबंध है?
A) खतरनाक उद्योगों और कारखानों में
B) सरकारी कार्यालयों में
C) कृषि कार्य में
D) घर के काम में
उत्तर: (A) खतरनाक उद्योगों और कारखानों में
प्रश्न 19: अनुच्छेद 16 किस अधिकार से संबंधित है?
A) समानता का अधिकार
B) सार्वजनिक रोजगार में अवसर की समानता
C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
D) धार्मिक स्वतंत्रता
उत्तर: (B) सार्वजनिक रोजगार में अवसर की समानता
प्रश्न 20: मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए कौन से विशेष अधिकार दिए गए हैं?
A) संसदीय अधिकार
B) न्यायिक समीक्षा
C) राष्ट्रपति का निर्देश
D) प्रधानमंत्री का निर्णय
उत्तर: (B) न्यायिक समीक्षा
मौलिक अधिकारों पर UPSC परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न – Fundamental Right in Hindi
मौलिक अधिकार MCQ प्रश्न ( Fundamental Rights MCQ UPSC in Hindi) इस प्रकार हैं:-
प्रश्न 1: मौलिक अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दिए गए हैं?
- भाग 2
- भाग 3
- भाग 4
- भाग 5
उत्तर: अनुच्छेद 3
प्रश्न 2: किस अनुच्छेद में “समानता का अधिकार” दिया गया है?
- अनुच्छेद 14-18
- अनुच्छेद 19-22
- अनुच्छेद 23-24
- अनुच्छेद 25-28
उत्तर: अनुच्छेद 14-18
प्रश्न 3: संविधान के किस अनुच्छेद में “धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार” दिया गया है?
- अनुच्छेद 19
- अनुच्छेद 25-28
- अनुच्छेद 21
- अनुच्छेद 29-30
उत्तर: अनुच्छेद 25-28
प्रश्न 4: किस अनुच्छेद के तहत “जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता” का अधिकार दिया गया है?
- अनुच्छेद 19
- अनुच्छेद 20
- अनुच्छेद 21
- अनुच्छेद 22
उत्तर: अनुच्छेद 21
प्रश्न 5: किस अनुच्छेद में “शोषण के विरुद्ध अधिकार” दिया गया है?
- अनुच्छेद 14
- अनुच्छेद 17
- अनुच्छेद 23-24
- अनुच्छेद 19
उत्तर: अनुच्छेद 23-24
प्रश्न 6: “शिक्षा का अधिकार” भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के तहत दिया गया है?
- अनुच्छेद 19(1)(a)
- अनुच्छेद 21(A)
- अनुच्छेद 29
- अनुच्छेद 14
उत्तर: अनुच्छेद 21(A)
प्रश्न 7: कौन-सा मौलिक अधिकार “संवैधानिक उपचारों का अधिकार” है?
- अनुच्छेद 32
- अनुच्छेद 31
- अनुच्छेद 33
- अनुच्छेद 30
उत्तर: अनुच्छेद 32
प्रश्न 8: भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकारों का उल्लेख किया गया है?
- 5
- 6
- 7
- 8
उत्तर: 6
प्रश्न 9: “अस्पृश्यता” का उन्मूलन किस अनुच्छेद में किया गया है?
- अनुच्छेद 14
- अनुच्छेद 15
- अनुच्छेद 16
- अनुच्छेद 17
उत्तर: अनुच्छेद 17
प्रश्न 10: ‘अल्पसंख्यकों को संस्कृति और शिक्षा का संरक्षण’ का अधिकार किस अनुच्छेद में दिया गया है?
- अनुच्छेद 19
- अनुच्छेद 22
- अनुच्छेद 29-30
- अनुच्छेद 32
उत्तर: अनुच्छेद 29-30
प्रश्न 11: लोकसभा में भारत के राष्ट्रपति द्वारा एंग्लो-इंडियन समुदाय के कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?
- 8
- 12
- 4
- 2
उत्तर: 2
प्रश्न 12: भारत एवं अमेरिका की राजनीतिक व्यवस्थाओं के बीच निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषताएं समान है?
- अवशिष्ट शक्तियां केंद्र के पास हैं।
- अवशिष्ट शक्तियां राज्यों के पास हैं।
- राष्ट्रपति के पास पॉकेट वीटो की शक्ति है।
- उच्च सदन में कुछ मनोनीत सदस्य होते हैं।
विकल्प :
- केवल 3 तथा 4
- केवल 3
- केवल 2, 3 तथा 4
- केवल 1
उत्तर: केवल 3
प्रश्न 13: निम्नलिखित में से कौन संविधान के अनुच्छेद 21 के दायरे में नहीं आता है?
- कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न
- एक चिकित्सा द्वारा घायल को चिकित्सकीय सहायता
- पानी की गुणवत्ता को दृषित करना
- मृत्युदंड
उत्तर: पानी की गुणवत्ता को दृषित करना
प्रश्न 14: ‘प्रोटेम स्पीकर’ सामान्यतः किसे नियुक्त किया जाता है?
- पिछली लोकसभा के उपाध्यक्ष को
- पिछली लोकसभा के अध्यक्ष को
- नवनिर्वाचित लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक को
- पिछली लोकसभा के विपक्ष के नेता को
उत्तर: नवनिर्वाचित लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक को
प्रश्न 15: भारतीय संविधान में ‘राज्यों का संघ’ की संकल्पना को प्राप्त किया गया है?
- ऑस्ट्रेलिया के संविधान से
- अमेरिका के संविधान से
- ब्रिटिश नार्थ अमेरिका अधिनियम से
- स्विजरलैंड के संविधान से
उत्तर: ब्रिटिश नार्थ अमेरिका अधिनियम से
प्रश्न 16: लोकसभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति (कोरम) कितनी है?
- सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग
- सदन के सदस्यों की कुल संख्या का छटवां भाग
- सदन के सदस्यों की कुल संख्या का चौथा भाग
- सदन के सदस्यों की कुल संख्या का तीसरा भाग
उत्तर: सदन के सदस्यों की कुल संख्या का चौथा भाग
प्रश्न 17: भारत के संविधान के अनुच्छेद 70 के अंतर्गत राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कौन राष्ट्रपति होगा?
- भारत के प्रधानमंत्री
- लोकसभा अध्यक्ष
- भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त
- भारत के मुख्य न्यायाधीश
उत्तर: भारत के मुख्य न्यायाधीश
प्रश्न 18: मौलिक अधिकारों का प्रेरणा स्रोत भारतीय संविधान में किस देश के संविधान से लिया गया है?
- यूनाइटेड किंगडम
- संयुक्त राज्य अमेरिका
- फ्रांस
- दक्षिण अफ्रीका
उत्तर: संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न 19: अनुच्छेद 32 के तहत, व्यक्ति किसके लिए सीधे सर्वोच्च न्यायालय जा सकता है?
- संविधान के संशोधन के लिए
- मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए
- राज्य नीति के निदेशक तत्वों के उल्लंघन के लिए
- संसद के कानून की समीक्षा के लिए
उत्तर: मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए
प्रश्न 20: कौन सा अनुच्छेद समानता का अधिकार प्रदान करता है, जिसमें धर्म, जाति, लिंग, जन्म स्थान आदि के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाई गई है?
- अनुच्छेद 14
- अनुच्छेद 15
- अनुच्छेद 16
- अनुच्छेद 19
उत्तर: अनुच्छेद 15
प्रश्न 21: गोलक नाथ बनाम पंजाब राज्य मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या निर्णय दिया?
- संसद मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं कर सकती।
- संसद को सीमित संशोधन का अधिकार है।
- मौलिक अधिकार असंशोधनीय हैं।
- मौलिक अधिकारों को अनुच्छेद 368 के तहत संशोधित किया जा सकता है।
उत्तर: संसद मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं कर सकती।
प्रश्न 22: निजता का अधिकार भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के तहत आता है?
अनुच्छेद 14
अनुच्छेद 19
अनुच्छेद 21
अनुच्छेद 32
उत्तर: अनुच्छेद 21
प्रश्न 23: आपातकाल के दौरान भी कौन से मौलिक अधिकार निलंबित नहीं किए जा सकते?
- भाषण का अधिकार
- धर्म का अधिकार
- समानता का अधिकार
- जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
उत्तर: जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
प्रश्न 24: मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख निम्नलिखित में किया गया है:
भाग- IV A
भाग- IV
भाग- III
अनुसूची IV-A में
उत्तर: भाग- IV A
प्रश्न 25: भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख है?
- 45 A
- 51 A
- 42
- 30B
उत्तर: 51 A
प्रश्न 26: निम्नलिखित में से कौन से मौलिक कर्तव्य हैं?
- सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना
- भारत की संप्रभुता, अखंडता और एकता की रक्षा करना
- वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मानवतावाद का विकास करना
- उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
प्रश्न 27: निम्नलिखित में से किस समिति ने भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल करने का सुझाव दिया था?
- मल्होत्रा समिति
- राघवन समिति
- स्वर्ण सिंह समिति
- नरसिम्हन समिति
उत्तर: स्वर्ण सिंह समिति
प्रश्न 28: शोषण के विरुद्ध अधिकार के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
- मानव तस्करी और जबरन श्रम का निषेध
- किसी विशेष धर्म के प्रचार के लिए करों के भुगतान की स्वतंत्रता
- अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा
- कानून के समक्ष समानता
उत्तर: मानव तस्करी और जबरन श्रम का निषेध
प्रश्न 29: निम्नलिखित में से किस संशोधन अधिनियम द्वारा भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया था?
- 40वां संशोधन अधिनियम
- 44वां संशोधन अधिनियम
- 43वां संशोधन अधिनियम
- 42वां संशोधन अधिनियम
उत्तर: 42वां संशोधन अधिनियम
प्रश्न 30: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार शामिल है?
- व्यक्तित्व के अधिकार
- धर्म का पालन करने का अधिकार
- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सभा का अधिकार और आंदोलन करने का अधिकार
- शिक्षा का अधिकार
उत्तर: अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सभा का अधिकार और आंदोलन करने का अधिकार
FAQs
UPSC परीक्षा में मूल अधिकारों से संबंधित ‘मूल अधिकारों की परिभाषा और उद्देश्य, प्रत्येक मूल अधिकार का विवरण और इसका कार्यक्षेत्र, ‘मूल अधिकार’ के खिलाफ अपवाद और अपील, प्रमुख न्यायिक निर्णय जैसे कि ‘केशवानंद भारती केस’, ‘मानवाधिकार’ और ‘आपातकाल के दौरान मूल अधिकारों की स्थिति’ आदि विषयों से संबंधित प्रश्न किए जाते हैं।
भारतीय संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त छह मौलिक अधिकारों की गारंटी दी गई है।
भारतीय संविधान में निम्नलिखित मौलिक अधिकार हैं:-
समानता का अधिकार (अनुच्छेद 14-18)
स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 19-22)
शोषण के खिलाफ अधिकार (अनुच्छेद 23-24)
धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 25-28)
संस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार (अनुच्छेद 29-30)
संविधान में संशोधन का अधिकार (अनुच्छेद 32)
भारतीय संविधान के भाग III में मूल अधिकारों का विस्तृत उल्लेख मिलता है।
संविधान में ‘मूल अधिकार’ या ‘मौलिक अधिकार’ वे अधिकार हैं, जो प्रत्येक भारतीय नागरिक को सुनिश्चित किए गए हैं और जिन्हें राज्य से स्वतंत्र रूप से प्राप्त किया जा सकता है।
हां, ‘मूल अधिकार’ और ‘नागरिक अधिकार’ दोनों अलग-अलग अधिकार हैं।
‘मूल अधिकार’ भारतीय संविधान द्वारा प्रदान किए गए वे अधिकार हैं जो प्रत्येक भारतीय नागरिक को सुनिश्चित किए जाते हैं, जबकि ‘नागरिक अधिकार’ वे अधिकार होते हैं जो नागरिक को कानूनों द्वारा किसी विशेष स्थिति में दिए जाते हैं। ‘मूल अधिकार’ का संरक्षण भारतीय न्यायपालिका द्वारा किया जाता है, जबकि ‘नागरिक अधिकार’ सामान्यत: कानूनी प्रक्रिया के तहत उपलब्ध होते हैं।
नहीं, संविधान में ‘मूल अधिकारों’ का उल्लंघन नहीं किया जा सकता। लेकिन कुछ परिस्थितियों जैसे आपातकाल में इन अधिकारों को निलंबित किया जा सकता है।
संबंधित ब्लॉग्स
आशा है कि आपको इस लेख में मौलिक अधिकार से संबंधित प्रमुख MCQ प्रश्नों (Fundamental Right in Hindi) की जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही UPSC एग्जाम से संबंधित अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।