Friends Quotes in Hindi: इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों को डेडिकेट करें, ये यूनिक कोट्स

1 minute read
Friends Quotes in Hindi

दोस्ती जैसे सुखद एहसास के लिए जितना भी लिखा पढ़ा जाए उतना ही कम होता है क्योंकि दोस्ती जैसे अनमोल बंधन और पवित्र रिश्ते को आप केवल कुछ चंद लफ्जों का जामा नहीं पहना सकते हैं। लेकिन अपने दोस्तों को सुखद अनुभूति कराने या उन तक अपने दिल की बात पहुंचाने के लिए आप दोस्ती पर सुविचारों का सहारा ले सकते हैं। यह ब्लॉग विद्यार्थियों के भी काफी काम आने वाला है, जिसमें लिखित विचार वह अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। इस पोस्ट में आपको dosti quotes in Hindi पढ़ने को मिलेंगे, जिन्हें आप अपने बेस्ट फ्रेंड्स को डेडिकेट कर सकते हैं।

दोस्ती एक ऐसा पवित्र रिश्ता होता है, जिसमें कोई जात-पात, ऊंच-नीच या अन्य किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखा जाता है। इस रिश्ते में आप सुकून की अनंत सीमा को भी महसूस करने में सक्षम होते हैं। दोस्ती जैसे पाक एहसास को सम्मान देने के लिए आपको इस ब्लॉग में लिखित dosti quotes in Hindi का सहारा लेना चाहिए, जिसके लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना चाहिए।

International Friendship Day kab hai?30 जुलाई 2023 को मनाया जाता है।
फ्रेंडशिप डे मनाए जाने का पहला प्रस्ताव कब रखा गया?वर्ष 1958 में
फ्रेंडशिप डे मनाए जाने का पहला प्रस्ताव किसने रखा?डॉ रेमॉन अर्टेमियो ब्राचो 
यूनाइटेड नेशन ने किस दिन अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के प्रस्ताव को स्वीकृति दी?27 अप्रैल 2011 
फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है?दोस्ती के पवित्र रिश्ते को सम्मान देने के लिए फ्रेंडशिप डे  मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें: International Friendship Day kab hai जानिए पूरी जानकारी

वन लाइनर फ्रेंडशिप कोट्स

Friends quotes in Hindi में आपको कुछ इंट्रस्टिंग वन लाइनर कोट्स पढ़ने के लिए मिलेंगे, जो कि निम्नलिखित हैं-

ज़िन्दगी का सबसे बड़ा खजाना जो मुझे मिला, वो यह था कि मेरी तुमसे दोस्ती हुई।

सफ़र भर दोस्ती की क़सम खाए संसार, जिंदगी में मिला कोहिनूर मेरा यार।

सावन की बूंदों सा है यार मेरा, जो मेरी मायूसी को जड़ से मिटा देती है।

जिसके होने से मिलता मुझे सुकून है, ऐसा सुकून जिसकी कीमत नहीं लगायी जा सकती।

मेरे दोस्तों ने मुझे जीना सिखाया है, मेरी आँखों की नमी को खुशियों से मिटाया है।

ऐसा नहीं कि मेरी खुद की कोई पहचान नहीं, बात तो यह है कि मेरे दोस्तों के नाम के बिना मेरी पहचान अधूरी है।

यार जो तू न आया होता ज़िंदगी में मेरी, तो कौन मुझे यूँ आंसुओं में पलना सिखाता।

आकाश जितना विस्तार हो तेरे यश का मित्र मेरे, तेरे आकाश में मैं मयंक बनकर जुगनुओं को रौशन करूँ।

आज भी मेरी पीड़ा पर पहला मरहम तू ही लगाता है, मुझमें लाख कमियां होने के बाद भी तू मुझे अपनाता है।

समय अच्छा हो या बुरा मैं निर्भय खड़ा हूँ क्योंकि मेरे दोस्त तुम मेरा साया बनकर जो साथ चल रहे हो।

यह भी पढ़ें : दोस्ती को परिभाषित करते अनमोल विचार

Dosti Quotes in Hindi – दोस्ती पर सुविचार

Dosti Quotes in Hindi के माध्यम से आप दोस्ती पर सुविचार पढ़ सकते हैं। Dosti Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं-

दोस्ती जैसा रिश्ता इस जग में और कोई नहीं होता, जहाँ कोई फरेब और स्वार्थ मायने नहीं रखता।

यक़ीनन मेरी आँखों के सपने पूरे जरूर होंगे एक दिन क्योंकि उन सपनों को मैंने यारों के सहन में मेहफ़ूज़ देखा है।

मेरी खुशियों की वजह मेरे यार ही हैं, मैं चाहता हूँ कि मेरी खुशियां उन्हें लग जाएं।

ज़िंदगी का खाना बेस्वाद है जब तक कि उसमें यारी का जायका न हो।

वक़्त ने मुझे मुँह क्या फेरा, मेरे दोस्तों ने वक़्त की कोशिशों का गिरेबाँ पकड़ कर मुझे रिहाई दी।

अच्छे समय पर वो मेरी खुशियों का ख्याल है, मेरे यार मेरी जीत का अनोखा ख्वाब हैं।

भेदभाद नहीं होता दोस्ती के रिश्ते में, अच्छे-अच्छे खेल पलटना कोई इनसे सीखें।

मेरी एक आवाज़ पर क़दम से क़दम मिलाते हैं, मेरे यार मुझे ग़मों में भी हँसाते हैं।

मेरी चाहत नहीं खुद को अलग बनाने की, मैं तो चाहता हूँ कि मेरी पहचान मेरे दोस्तों के नाम से बने।

आँखों में नमी नहीं रह सकती, जब तक हो दोस्तों का साया, ज़िंदगी में किसी बात की कमी नहीं रह सकती।

यह भी पढ़ें : अपने दोस्तों के साथ साझा करें ये शानदार कविताएं

Friendship Quotes in Hindi – फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी

Friendship Quotes in Hindi को अपने दोस्तों के साथ साझा करके आप उन तक अपने दिल की बात पहुंचा सकते हैं। Friendship Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं;

दोस्ती तो वो ऊँची उड़ान है, जहाँ से आप सारे ज़माने को हदों से पार जाकर देखते हैं। 

मेरे हर शब्द-हर कहानी का सार हो तुम, मुझे किस बात का भय हो जो तुम मेरे यार हो।

तेरे क़दमों से कदम मिलाकर चलना है, मुझे तेरे साथ तेरे सफ़र में आगे बढ़ना है।

कह तो दूँ कि हम कुछ नहीं हैं, पर मेरी इस बात को भला मेरी रूह कैसे स्वीकार करे।

तेरे बिना मैं अपनी परछाई की कल्पना तक नहीं कर सकता, तेरी सांसों से मुझे हिम्मत मिलती है मेरे यार।

हम उन चीजों की तरह नहीं जिनकी कोई वैलिडिटी हो, बल्कि हम तो LIC की पॉलिसी “ज़िंदगी के बाद भी-ज़िंदगी के साथ भी” तरह हैं।

मौसम चाहे जो भी हो, हर मौसम की शान तू ही है यार मेरे।

तेरे शब्दों को अपने लिए आदेश समझ लूँ, मैं तेरी तकलीफों को तुझ तक आने से पहले ही परख लूँ।

ऐसा नहीं कि हम लड़ते नहीं, बात तो यह है कि हम लड़कर भी बिछड़ते नहीं।

अपनी आँखों से देखा मैंने जब-जब ज़माने को, मैंने मेरी सोच में तेरा ही नजरिया पाया।

यह भी पढ़ें : फ्रेंडशिप डे के अवसर पर अपने दोस्तों को भेजें ये यूनिक मैसेज

Best Friend Quotes in Hindi – बेस्ट फ्रेंड कोट्स इन हिंदी

Best Friend Quotes in Hindi को अपने ख़ास दोस्तों के साथ साझा करें और उन्हें खास महसूस कराएं। इस ब्लॉग में लिखित Best Friend Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं;

शब्दों से बयां नहीं हो सकती यारी हमारी, हमारी कहानियों को कोई दूसरा नहीं सुना सकता। 

किस ज़माने में जी रहे हैं वो लोग जो दोस्ती को नकामयाबी का जामा पहनाते हैं, मेरे नज़रिए में तो मानव की सफलता की रीढ़ की हड्डी यार ही होते हैं।

क्या कहूं तेरे बारे में मेरे दोस्त, मैं तो तुझ पर एक किताब लिखना चाहता हूँ।

तेरे नाम की किताब पर मेरा नाम अमर हो जायेगा, तुझसे मिल कर यार मेरा हर दुःख घबराएगा।

दोस्ती जैसे रिश्ते से फूलों की इतनी महक आती है कि मानों फूल की सुगंध भी कम पढ़ जाए। 

डरता नहीं मैं पीड़ाओं से टकराने में क्योंकि मैं जानता हूँ कि मेरे पीछे मेरे मित्र तुम खड़े हो।

जान कर तुम्हें परेशान करता हूँ, मैं मेरे दोस्त के लिए अनजान से जान बनता है। 

दोस्त तेरे होने से ही मुझ में हमेशा साहस का संचार होता है। 

दिन हो या रात तेरी बातों का असर मुझे खुद को तेरे प्रति समर्पत होने में मदद देता है।  

समर्पण ही हमारी आस्था को प्रबल रख सकता है, यदि दोस्ती न हो तो हम ऐसा सकून कभी कहीं पा सकते हैं।

Quotes on Friendship in Hindi – दोस्ती पर कोट्स

दोस्ती पर कोट्स पढ़ने के लिए आपको इस ब्लॉग को पढ़ना चाहिए। Quotes on Friendship in Hindi को आप अपने कुछ ख़ास दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं, Quotes on Friendship in Hindi कुछ इस प्रकार हैं;

सूरज की पहली किरण सा यार मेरा, जिसका  स्पर्श ही मुझे सुकून दे जाता है।

जीने का मकसद सिखाया है तूने, मेरे दोस्त मुझे मुझसे मिलाया है तूने।

तेरी हर बात में मैं मुझे मेरे सवालों के जवाब मिल जाते हैं, टूट कर बिखर जाते हैं गम मेरे यह जो मुझ से टकराते हैं।

बचपन की गलियों से बुढ़ापे की दहलीज तक जो कभी नहीं बदला, वो तेरे मेरे बीच की समझदारी है।

क्यों होता है परेशान तू चंद तकलीफों से, देख तेरे क़दमों के साथ-साथ मेरे क़दमों के निशान हैं।

दोस्ती में भी तेरे जैसा दोस्त मिला, इसको मैं अपनी खुशनसीबी न समझूँ तो क्या समझूं?

तुझे एहसास तक नहीं तूने मेरे लिए क्या किया ज़िंदगी भर, बस तू यह जान कि तूने मुझे ज़िंदगी को जीना सिखाया है।

एक तू ही है रे जिसने वक़्त-बेवक़्त, वजह-बेवजह मुझे दिल से अपनाया, बाकी तो दुनिया ने मुझे हमेशा ठुकराया है।

संगीत में सात सुरों के जैसे हैं मेरे अतरंगी यार, जिनके साथ मैंने हर पल को शानदार बनाया है।

Unique Captions for Friends – दोस्तों पर यूनिक कोट्स

Unique Captions for Friends के माध्यम से आप दोस्तों पर यूनिक कोट्स पढ़ सकते हैं। Unique Captions for Friends कुछ इस प्रकार हैं;

इतनी मिठास तो किसी मिठाई में भी नहीं होगी, जितनी तेरी-मेरी यारी में है जिसका कारण यह है कि इस यारी में बड़ी समझदारी है।

आँखों से मत बहाना अश्क कभी, मेरे दोस्त! तेरा हँसता चेहरा पूर्णमासी के चाँद जैसा लगता है।

कौन कहता है कि हम कभी बिछड़ जायेंगे, रूह को जिस्म के बिना क्या कभी किसी ने देखा है।

मैं सोच नहीं सकता हूँ कि तुझे अभी किस हद्द तक मैं और परेशां करूँगा, बस तू इतना जान कि जब तक मुझमें सांसें हैं मैं तुझे परेशान करने का हक़दार हूँ।

मौसम की तरह से जो बदल जाए वो यार नहीं हो सकते, दोस्ती में बदलना नहीं होता बल्कि साथ चलना होता है।

इंद्रधनुष के रंगों से मिलकर बने हैं यार मेरे, इन्हें देख कर चेहरे से मायूसी यूँ ही गायब हो जाती है।

कातिल है मेरे दोस्त सभी, जिन्होंनें न जाने कितनी बार मेरी उदासी का क़त्ल किया है।

दोस्त तो वो कोहिनूर हीरा होते हैं, जिनकी कीमत बड़े से बड़े बादशाह तक नहीं लगा पाए।

मत रोको मुझे अब जो चाहता हूँ कहना-मुझे कहने दो, मेरे यार अब मुझे तुम्हारा साया बनकर रहने दो।

सावन को तुम लेकर आए हो, बारिश भरकर लाए बादलों की तरह तुम मेरे सफर में छाए हैं।

एक पैगाम मेरा मेरे दोस्तों तक पंहुचा दो ऐ हवाओं, मैं वापस लौट कर आ रहा हूँ अपने यारों की गलियों में आज।

संबंधित आर्टिकल

Rabindranath Tagore PoemsHindi Kavita on Dr BR Ambedkar
Christmas Poems in HindiBhartendu Harishchandra Poems in Hindi
Atal Bihari Vajpayee ki KavitaPoem on Republic Day in Hindi
Arun Kamal Poems in HindiKunwar Narayan Poems in Hindi
Poem of Nagarjun in HindiBhawani Prasad Mishra Poems in Hindi
Agyeya Poems in HindiPoem on Diwali in Hindi
रामधारी सिंह दिनकर की वीर रस की कविताएंरामधारी सिंह दिनकर की प्रेम कविता
Ramdhari singh dinkar ki kavitayenMahadevi Verma ki Kavitayen
Lal Bahadur Shastri Poems in HindiNew Year Poems in Hindi

आशा है कि इस ब्लॉग के माध्यम से आप Friends Quotes in Hindi पढ़ पाएंगे, फ्रेंडशिप डे के अवसर पर अपने दोस्त के साथ विचारों को साझा कर सकते हैं। इससे उन्हें स्पेशल फील होगा, उम्मीद है कि यह ब्लॉग आपको इंट्रस्टिंग और इंफॉर्मेटिव भी लगा होगा। इसी प्रकार की अन्य कविताएं पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*