England Ne Kitne World Cup Jite Hain | इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?

1 minute read
इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं

क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब तक कई टीमों ने अपनी बादशाहत दिखाई है। वनडे विश्व कप हो या फिर टी-20 विश्व कप, दोनों में अब तक कई टीमों ने फाइनल की राह बनाई और विजेता व उपविजेता बनकर इतिहास रचा है। ICC वनडे या टी-20 विश्व कप विजेताओं के बारे में कई बार परीक्षाओं में पूछा जाता है, इसलिए इस ब्लाॅग में इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं के बारे में जानेंगे।

इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?

इंग्लैंड ने अब तक सिर्फ एक बार 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीता है और इंग्लैंड की टीम अब तक 3 बार उपविजेता रही है। टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने बार बाजी मारी है। टीम ने एक बार 2010 में दूसरी बार 2022 में फाइनल में जीत हासिल कर ट्राॅफी अपने नाम की है।

इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं

वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट

वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट इस प्रकार हैः

वर्षआयोजन देशविनररनरअप
1975इंग्लैंडवेस्टइंडीजऑस्ट्रेलिया
1979इंग्लैंडवेस्टइंडीजइंग्लैंड
1983इंग्लैंडभारतवेस्टइंडीज
1987पाकिस्तान व भारतऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड
1992ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंडपाकिस्तानइंग्लैंड
1996भारत, पाकिस्तान और श्रीलंकाश्रीलंकाऑस्ट्रेलिया
1999इंग्लैंडऑस्ट्रेलियापाकिस्तान
2003जिम्बाबे, दक्षिण अफ्रीका और केन्याऑस्ट्रेलियाभारत
2007वेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियाश्रीलंका
2011भारत, बांग्लादेश और श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2015न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड
2019इंग्लैंडइंग्लैंडन्यूजीलैंड
2023भारत

संबंधित आर्टिकल्स

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन है?
2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट में शामिल है 10 कप्तानों का स्क्वाडबीसीसीआई का पूरा नाम क्या है?
ऑस्ट्रेलिया कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है?2024 विश्व कप कब शुरू होगा?
2024 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?2023 World Cup: भारत ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?

FAQs

वर्ल्ड कप 2023 में भारत कितने मैच खेलेगा?

वर्ल्ड कप 2023 में भारत 9 मैच खेलेगा।

2023 वर्ल्ड कप कब और कहां होगा?

2023 वर्ल्ड कप भारत में होगा और यह 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

वर्ल्ड कप 2023 में कितने मैच हैं?

वर्ल्ड कप 2023 में 48 मैच खेले जाएंगे।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के वर्ल्ड कप से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*