दिल्ली विश्वविद्यालय UG छठे सेमेस्टर का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट slc.uod.ac.in और https://du.samarth.ac.in/ पर जारी होने वाला है। एग्जाम मई/जून 2023 के महीने में आयोजित किया गया था। रिजल्ट आज यानी 8 जुलाई 2023 जारी होने की उम्मीद है। रिजल्ट के लिए slc.uod.ac.in विजिट करें। होमपेज खुलने पर अपनी डिटेल्स (अब अपना कॉलेज और रोल नंबर और DOB) भरें। रिजल्ट को डाउनलोड करने के बाद इसे डाउनलोड करें।
स्टडी अब्रॉड फील्ड के हिंदी एडिटर देवांग मैत्रे को कंटेंट और एडिटिंग में आधिकारिक तौर पर 7 वर्षों से ऊपर का अनुभव है। वह पूर्व में पोलिटिकल एडिटर-रणनीतिकार, एसोसिएट प्रोड्यूसर और कंटेंट राइटर/एडिटर रह चुके हैं। पत्रकारिता से अलग इन्हें अन्य क्षेत्रों में भी काम करने का अनुभव है। देवांग को काम से अलग आप नियो-नोयर फिल्म्स, सीरीज व ट्विटर पर गंभीर चिंतन करते हुए ढूंढ सकते हैं।