Delhi University: वाईस चांसलर इंटर्नशिप के लिए आवेदन शुरू, मिलेगा हर महीने INR 5,250 का स्टाइपेंड

1 minute read
Delhi University vice chancellor scholarship

दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर ऑफिस वाइज चांसलर ने पार्ट-टाइम इंटर्नशिप स्कीम के लिए एप्लीकेशन शुरू किए हैं। यहां पढ़ने वाले छात्र इस पार्ट-टाइम इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 4 अक्टूबर 2023 तक इस इंटर्नशिप तक आवेदन कर सकते हैं।

इंटर्नशिप के अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट लेवल पर किसी भी स्ट्रीम में पढ़ने वाले रेगुलर क्लास के छात्र इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। जिन छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उन्हें INR 5,250/माह की राशि स्टाइपेंड में दी जाएगी।

इंटर्नशिप 6 महीने की है

यह इंटर्नशिप 6 महीने की है। इस पार्ट-टाइम इंटर्नशिप में प्रति सप्ताह 8-10 घंटे का समय देना अनिवार्य है। DU में पढ़ाई के दौरान एक छात्र केवल एक बार VCIS का लाभ ले सकते हैं। यह प्रोग्राम दिल्ली विश्वविद्यालय के UG और PG छात्रों को विभागों और केंद्रों में सशुल्क इंटर्नशिप का लाभ उठाने की अनुमति देता है।

इंटर्नशिप खत्म होने पर छात्र कल्याण डीन से छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जो संबंधित असेसमेंट रिपोर्ट के अधीन होगा।

छात्र इन विभागों में कर सकेंगे इंटर्नशिप

  1. वाइज चांसलर ऑफिस
  2. ऑफिस ऑफ डीन ऑफ द कॉलेज
  3. डायरेक्टर साउथ कैंपस ऑफिस
  4. प्रॉक्टर ऑफीस
  5. डीन ऑफ द स्टूडेंट्स वेलफेयर
  6. रजिस्ट्रार ऑफिस
  7. PRO
  8. डीन अकादमिक
  9. सेंट्रल रिफरेन्स लाइब्रेरी
  10. departmental laboratories
  11. एग्जाम ब्रांच
  12. फिनांस ऑफिस
  13. रिसर्च काउंसिल
  14. स्पोट्स काउंसिल
  15. NCWEB
  16. क्लस्टर इनोवेशन सेंटर (CIC)
  17. इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग
  18. WSDC
  19. सेंटर ऑफ ग्लोबल एजुकेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय के बारे में

दिल्ली विश्वविद्यालय, जिसे दिल्ली यूनिवर्सिटी (युनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली) के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रसिद्ध सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी है, जो भारत के दिल्ली शहर में स्थित है। यह 1922 में स्थापित किया गया था और यह भारत में सबसे बड़े और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक है। दिल्ली विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट कोर्सेज प्रदान करता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*