श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज: जानिए दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज में पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

1 minute read
du-shyama-prasad-mukherjee-college-in-hindi

दिल्ली यूनिवर्सिटी भारत के टॉप विश्वविद्यालयों में से एक है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज में से एक श्यामा प्रसाद मुखर्जी  को माना जाता है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी दिल्ली विश्वविद्यालय के ऑफ़ कैम्पस में स्थित एक गर्ल्स कॉलेज है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज (SPMC) को उसकी बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में विभिन्न UG और PG कोर्सेज में पढ़ाई कराता है। यहाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज और वहां पढ़ाए जाने वाले कोर्सेज के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। पूरी जानकारी के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के बारे में यह ब्लॉग अंत तक पढ़ें।

स्थापना वर्ष 1969 
यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी 
वेबसाइट https://spm.du.ac.in/
प्रकार पब्लिक कॉलेज 
कैम्पस ऑफ़ कैम्पस 
लोकेशन पंजाबी बाग़ 
सबसे निकट मेट्रो स्टेशन पंजाबी बाग़ वेस्ट 
This Blog Includes:
  1. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज का इतिहास
  2. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को क्यों चुनें?
  3. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की रैंकिंग्स 2023
  4. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में टॉप कोर्सेज और फीस
    1. अन्य कोर्सेज की लिस्ट
  5. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया
    1. SPMC में पढ़ने के लिए आवश्यक योग्यता की आवश्यकता
    2. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया
    3. श्यामा प्रसाद मुखर्जी में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की लिस्ट
    4. प्रवेश परीक्षाएं
    5. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां
  6. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर
    1. टॉप रिक्रूटर्स
  7. FAQs

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज का इतिहास

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय का एक प्रसिद्ध महिला कॉलेज है। इसकी स्थापना 1969 में प्रतिष्ठित शिक्षाविद और राजनेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में की गई थी। इसका किसी संप्रदाय, धर्म, राजनीतिक समूह या सोच से कोई संबंध नहीं है। संस्कृत में कॉलेज के आदर्श वाक्य “तेजस्वी ना वादी मस्तु” तैत्तिरीय उपनिषद से लिया गया है। इसका अर्थ है – सीखने के हमारे प्रयास उज्ज्वल (तेजस्वी) और आनंद से भरे हुए हों और उद्देश्य की शक्ति (विधि मस्तु) से संपन्न हों।

डॉ. कमला सांघी कॉलेज की संस्थापक प्राचार्या थीं। प्रारंभ में, कॉलेज में 500 छात्रों और कुछ शिक्षकों और प्रशासनिक कर्मचारियों की अल्प संख्या के साथ केवल छह पाठ्यक्रम थे। चार साल की छोटी सी अवधि के भीतर, कॉलेज ने दिल्ली विश्वविद्यालय में अपना पहला टॉपर (मिस इला सक्सेना, हिंदी ऑनर्स की छात्रा) दिल्ली विश्वविद्यालय को दिया। प्रिंसिपल ने एक विशाल और जीवंत कैंपस, बड़ी छात्र संख्या, अच्छी तरह से योग्य फैकल्टी और पढ़ाई के कोर्सेज में विभिन्न विकल्पों को स्थापित करने के लिए अथक प्रयास किया। वर्षों के लंबे इंतजार के बाद, दिल्ली सरकार ने श्यामा प्रसाद यूनिवर्सिटी के लिए इसके वर्तमान स्थान, पंजाबी बाग पश्चिम में 10 एकड़ जमीन आवंटित की थी।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को क्यों चुनें?

आपको निम्नलिखित कारणों से SPMC को चुनना चाहिए, जैसे कि-

  • SPMC दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रमुख कॉलेजों में से एक है।
  • SPMC बहुत साधारण फीस में बहुत अच्छी शिक्षा देता है।
  • SPMC में पढ़ाने वाले प्रोफ़ेसर बहुत ही अच्छे माने जाते हैं।
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम के कारण वहां से पढ़ने के बाद आपको किसी अच्छे संसथान में नौकरी मिलने की संभावनाए बहुत बढ़ जाती हैं।
  • SPMC से पढ़ने के बाद आपके व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है।

नोट: अकादमिक ईयर 2023 के लिए एडमिशन डेट्स समाप्त हो चुकी हैं। अकादमिक ईयर 2024 की एडमिशन डेट्स के साथ आपको जल्द सूचित किया जाएगा।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की रैंकिंग्स 2023

विभिन्न संस्थाओं द्वारा SPMC को दी गई रैंकिंग्स इस प्रकार हैं:

संस्था रैंकिंग 
NAAC B ग्रेड 
टाइम्स ऑफ़ इंडिया 32 
आउटलुक 35 

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में टॉप कोर्सेज और फीस

SPMC में टॉप कोर्सेज और फीस इस प्रकार हैं:

कोर्स औसत सालाना फीस (INR)
बीए 10,000-15,000 
बीकॉम 10,000-15,000 
बीएससी 50,000-60,000 
एमए 40,000-45,000 
बीएड 15,000-20,000 

अन्य कोर्सेज की लिस्ट

  • BA {Hons.}
  • B.El.Ed
  • B.Sc {Hons.}
  • B.Com {Hons.}
  • B.A. (H)

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

SPMC के लिए एडमिशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

SPMC में पढ़ने के लिए आवश्यक योग्यता की आवश्यकता

SPMC के लिए निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है-

  • किसी भी अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास  होना ज़रूरी है।
  • किसी भी पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
  • किसी भी पीएचडी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट का मास्टर्स किया होना अनिवार्य है।
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में किसी भी UG या PG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना ज़रूरी है।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया

SPMC के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।  
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें।  
  • अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फीस जमा करें।  
  • एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की लिस्ट

SPMC में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की लिस्ट इस प्रकार है: 

  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

प्रवेश परीक्षाएं

  • SPMC में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को CUET का एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।  
  • किसी भी  PG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए DUET एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।  
  • पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को UGC NET एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।  

श्यामा प्रसाद मुखर्जी  कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां

  • All India Entrance Scholarship: यह छात्रवृत्ति 3 साल के ऑनर्स डिग्री कोर्स के लिए 50 छात्रों को प्रदान की जाती है। ऐसे छात्रों को मासिक आधार पर INR 250 की राशि दी जाती है।
  • Shri Sultan Chand Memorial Scholarship : यह स्कॉलरशिप फर्स्ट ईयर और सेकण्ड ईयर में 70% से अधिक लाने वाले स्टूडेंट्स को दी जाती है।  
  • Sushma Gupta Memorial Scholarship : यह स्कॉलरशिप गरीब स्टूडेंट्स को प्रदान की जाती है।  
  • Shri S.M.Puri Memorial Scholarship : यह स्कॉलरशिप गरीब स्टूडेंट्स को प्रदान की जाती है। 

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

वर्ष 2023 में इस कॉलेज में प्लेसमेंट के लिए अधिकतम सालाना पैकेज INR 5 लाख और औसत सालाना पैकेज INR 3 लाख तक गया है। वहीं इस कॉलेज में इस वर्ष का प्लेसमेंट परसेंट 60-70% के बीच गया है।

टॉप रिक्रूटर्स

SPMC में देश विदेश की बहुत सी बड़ी कंपनियां स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट प्रदान करने के लिए आती हैं। उनमें से कुछ टॉप रिक्रूटर्स के नाम यहाँ दिए जा रहे हैं-

  • Oberoi Hotels
  • Outlook
  • Thomson Reuters
  • DE Shaw & Company
  • Thomson Reuters
  • Yes bank
  • BRICS CCI
  • Tata Motors
  • Zee media
  • ICICI Bank

FAQs

क्या श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज एक गर्ल्स कॉलेज है?

हाँ। SPMC एक गर्ल्स कॉलेज है।

SPMC दिल्ली यूनिवर्सिटी के कौनसे कैम्पेस में आता है?

SPMC दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफ़ कैम्पस में आता है।

क्या श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज बीए कोर्स कराता है?

हाँ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में बीए कोर्स उपलब्ध है।

उम्मीद है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के बारे में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा और इससे आपको इस कॉलेज से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के ब्लॉग को यहां पर पढ़ें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*