CUET UG 2023 के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए कुल 3,04,699 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अब तक कुल 2,45,239 कैंडिडेट्स ने आवेदन फीस की पेमेंट की है। इनमें 2,00,551 कैंडिडेट्स ने अपनी प्राथमिकताएं भरीं। सभी आवेदकों की प्राथमिकताओं की कुल संख्या 1,77,62,437 है और आवेदकों द्वारा भरी गई प्राथमिकताओं की अधिकतम संख्या 1,481 है।
दिल्ली विश्वविद्यालय वर्तमान में CSAS पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के दूसरे स्टेज में है। ऑफिशियल कैलेंडर के अनुसार, पहली सीट एलोकेशन लिस्ट 2 अगस्त को शाम 5 बजे जारी की जाएगी। छात्र अपने एलोकेटेड कोर्सेज और कॉलेज को डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट – du.ac.in पर देख सकेंगे।
पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी, बीकॉम पूरे दिल्ली विश्वविद्यालय में सबसे पसंदीदा कोर्सेज में टॉप पर है। इस वर्ष कुल 72,769 छात्रों ने इस प्रोग्राम के लिए आवेदन किया है। इसके बाद क्रमश: 67,686 और 62,680 रजिस्ट्रेशन के साथ बीकॉम (ऑनर्स) और बीए (ऑनर्स) कोर्सेज आते हैं।
53,803 छात्रों ने बीए (ऑनर्स) पोलिटिकल साइंस को चुना, इसके बाद 44,446 रेजिस्ट्रेशन्स के साथ बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री, 41,324 रेजिस्ट्रेशन्स के साथ बीए प्रोग्राम (हिस्ट्री + पोलिटिकल साइंस), 38,560 रेजिस्ट्रेशन्स के साथ बीए प्रोग्राम (इंग्लिश + पोलिटिकल साइंस), बीए प्रोग्राम ( इंग्लिश + इकोनॉमिक्स) 35,237 रेजिस्ट्रेशन्स के साथ, बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी 33,816 रेजिस्ट्रेशन्स के साथ, बीए (ऑनर्स) जर्नलिज्म 32,291 रेजिस्ट्रेशन्स के साथ और बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस 32,234 रेजिस्ट्रेशन्स के साथ।
हर साल की तरह, डीयू के ज्यादातर कैंडिडेट्स नई दिल्ली (88,036 छात्र) से हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश (55,685 छात्र) और हरियाणा (23,442 छात्र) हैं। 17,919 छात्रों के साथ बिहार और 10,623 छात्रों के साथ राजस्थान क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।