DU Admission: स्पेशल स्पॉट राउंड में एडमिशन के लिए कल बंद हो रही है विंडो, admission.uod.ac.in पर तुरंत करें अप्लाई

1 minute read
DU Admission special spot round kal close hogi window

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा UG कोर्सेज के लिए विशेष स्पॉट राउंड एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानि 20 सितंबर, 2023 को बंद हो जाएगी। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट – admission.uod.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

कैंडिडेट्स का खुद को रजिस्टर्ड कराने के लिए लॉगिन विंडो में आवश्यक डिटेल्स दर्ज करना आवश्यक है। शेड्यूल के अनुसार, स्पेशल स्पॉट राउंड के लिए सीट एलोकेशन 21 सितंबर को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को 21-22 सितंबर के बीच एलोकेटेड सीट स्वीकार करनी होगी। कॉलेज 21-23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदनों का वेरिफिकेशन और स्वीकार करेंगे। कैंडिडेट्स द्वारा एडमिशन फीस के ऑनलाइन भुगतान की लास्ट डेट 24 सितंबर की शाम 4.59 बजे तक है।

DU UG स्पेशल स्पॉट एडमिशन 2023 शेड्यूल

DU UG स्पेशल स्पॉट एडमिशन 2023 शेड्यूल इस प्रकार है:

इवेंट्सडेट्स
DU UG स्पेशल स्पॉट राउंड में एडमिशन लेने की लास्ट डेट20 सितंबर 2023
सीट एलॉटमेंट की घोषणा21 सितंबर 2023 सुबह 10 बजे
एलोकेटेड सीट स्वीकारने की डेट21-22 सितंबर 2023
कॉलेजों के ऑनलाइन एप्लिकेशन को वेरीफाई और स्वीकारने की डेट21-23 सितंबर 2023
एडमिशन फीस की ऑनलाइन पेमेंट करने की लास्ट डेट24 सितंबर 2023 शाम 4.59 बजे तक

डीयू स्पेशल स्पॉट राउंड 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

डीयू स्पेशल स्पॉट राउंड 2023 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे स्टेप्स दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट – admission.uod.ac.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर UG एडमिशन टैब पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: इसके बाद स्क्रीन पर एक नई लॉगिन विंडो खुलेगी।
  • स्टेप 4: पूछे गई सभी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें।
  • स्टेप 5: अब एप्लिकेशन फॉर्म देखें और रजिस्ट्रेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • स्टेप 6: भविष्य में उपयोग के लिए DU UG स्पेशल स्पॉट राउंड एप्लिकेशन कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*