DU Admissions 2023: पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानिए फीस और कैसे करें रजिस्ट्रेशन

1 minute read
DU Admissions 2023

दिल्ली विश्वविद्यालय ने 2023-24 के अकादमिक सेशन के लिए कई पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए एडमिशन प्रोसेस ऑनलाइन मोड में शुरू कर दिया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए रजिस्ट्रेशन और एडमिशन प्रोसेस दो फेज़ेस में आयोजित करेगा।

इच्छुक आवेदक दिल्ली विश्वविद्यालय के पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in के माध्यम से एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 2 अगस्त 2023 है। केवल वे उम्मीदवार जो UGC-NET (JRF सहित) / UGC-CSIR NET (JRF सहित)/आयुष के आधार पर पात्र हैं। NET/DBT-JRF, ICMR-JRF, DST-INSPIRE या समकक्ष नेशनल लेवल के एग्जाम/फेलोशिप (DRC द्वारा पहचानी गई)/GATE/टीचर फेलोशिप होल्डर और अन्य (आर्डिनेंस VI के अनुसार, नोटिफिकेशन: 9 अगस्त 2017 के आर्डिनेंस में अमेंडमेंट और ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि 01-02.07.2019 को आयोजित बैठक में एग्जीक्यूटिव काउंसिल द्वारा एप्रूव्ड इसके रिविज़न फेज I प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय PhD रजिस्ट्रेशन 2023 फीस

रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए आवेदकों को नॉन-रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फी की ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी। यहां केटेगरी-वाइज़ फी देखें-

केटेगरीराशि (INR)
SC/ST/PwBD300
UR/ EWS/ OBC-NCL750

DU PhD रजिस्ट्रेशन 2023 फेज 1 शेड्यूल

दिल्ली विश्वविद्यालय अकादमिक ईयर 2023-24 के लिए डीयू पीएचडी प्रवेश दो फेज़ेस में आयोजित करेगा। आवेदक नीचे फेज़ेस 1 का शेड्यूल देख सकते हैं-

इवेंट्सडेट्स
PhD रजिस्ट्रेशन शुरूजुलाई 12 2023
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेटअगस्त 2, 2023
डिपार्टमेंट/सेंटर की अनाउसमेंटअगस्त 16-सितंबर 16, 2023
DRC और BRS के लिए रिकमेंडेशनसितंबर 26, 2023
फीस भरने के लिए लास्ट डेटसितंबर 27, 2023

DU PhD प्रोग्राम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

DU PhD प्रोग्राम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को जानिए-

  • स्टेप 1: डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in विजिट करें।
  • स्टेप 2: स्क्रीन पर उपलब्ध PhD एडमिशन लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब, दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।
  • स्टेप 4: नए बनाए गए डिटेल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
  • स्टेप 5: सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और एप्लिकेशन फीस की ऑनलाइन पेमेंट करें।
  • स्टेप 6: संपूर्ण रजिस्ट्रेशन फॉर्म देखें और फिर इसे सबमिट करें।
  • स्टेप 7: भविष्य में उपयोग के लिए डीयू पीएचडी आवेदन पत्र डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*