DU Admission: कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग (COL) में सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए अभी करें आवेदन

1 minute read
DU Admission COL short term courses

दिल्ली विश्वविद्यालय ने कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग (COL) सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए आवेदन शुरू किए हैं। DU COL में सर्टिफिकेट कोर्सेज कई इंडस्ट्रीज और क्षेत्रों से संबंधित पर्सनल स्किल्स और वर्किंग नॉलेज का और विस्तार करने में मदद करते हैं। कोर्स की अवधि तीन से 10 महीने के बीच है। इन सर्टिफिकेट कोर्सेज में कैंडिडेट्स को प्रवेश देने के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाती है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट col.du.ac.in विजिट करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

पूरे वर्ष खुले रहते हैं DU COL में एडमिशन लेने के ऑप्शन

12वीं उत्तीर्ण कर छात्र इन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकता है। जो कैंडिडेट्स पहले ही किसी योग्यता परीक्षा को दे चुके हैं और अब रिजल्ट की प्रतीक्षा म हैं, वे भी DU COL सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। DU COL प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आवेदन पूरे वर्ष खुले रहते हैं।

DU COL वेबसाइट पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय या अन्य संस्थानों और विश्वविद्यालयों में पहले से ही अंडरग्रेजुएट डिग्री या अन्य कोर्स कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

इसमें आगे कहा गया है कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL), नॉन-कॉलेजिएट वीमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB), डीयू के रेगुलर कॉलेजों या विभागों के छात्रों को भी दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित इन कोर्सेज के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

DU COL में ऑफर किए जाने वाले कोर्सेज

  • Medical Transcription
  • Airfare and Ticketing
  • Airport Management
  • Travel and Tourism
  • Skill Program on Financial Markets
  • Office Automation and E-Accounting
    Soft skills and Personality Development
    Stenography, Secretarial Practices and IT Skills
    Data Science and Machine Learning using Python
    Ethical Hacking and Cyber Security
    Fashion Design, Merchandising and Entrepreneurship
    Photography for Fashion and Ecommerce
    Fashion Modeling and Beauty Pageant Grooming
    Fashion Design and CAD
    Event Management, Marketing and Public Relations
    Interior Design and Architecture Planning
    Filmmaking, Direction and Screenplay
    Mass Communication and Digital Media Productions
    Fine Arts and Digital Arts
    Photography (Still and Video)
    Acting for Films, TV and Theatre
    Radio Jockeying, Anchoring, TV Journalism
    Animation, Motion Graphics and Video Editing
    Digital Marketing and Social Media Advertising
    3D Animation and Video Editing
    Graphic Designing, DTP and Video Editing
    Interior Designing and CAD
    Fine Arts and Illustration

ऊपर दिए गए कोर्सेज के लिए क्लासेज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएंगी। कुछ कोर्सेज सीखने के मिश्रित तरीके का भी पालन करेंगे – ऑनलाइन और ऑफलाइन का मिक्स।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*