DSSSB Assistant Teacher Nursery Syllabus 2024 : डीएसएसएसबी सहायक शिक्षक पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न

1 minute read
DSSSB Assistant Teacher Nursery Syllabus in Hindi

DSSSB Assistant Teacher Nursery Syllabus in Hindi : डीएसएसएसबी सहायक शिक्षक परीक्षा, दिल्ली में शिक्षण पेशे में करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह परीक्षा न केवल संभावित शिक्षकों के लिए चयन प्रक्रिया का एक हिस्सा है, बल्कि यह शिक्षा के क्षेत्र में उनके ज्ञान और कौशल का भी परीक्षण करती है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर DSSSB सहायक शिक्षक पाठ्यक्रम 2024 और परीक्षा पैटर्न के साथ-साथ DSSSB भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। जो उम्मीदवार आगामी DSSSB सहायक शिक्षक परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे DSSSB Assistant Teacher Nursery Syllabus in Hindi 2024 और परीक्षा पैटर्न को ध्यान से समझें। इससे उन्हें अपनी तैयारी को सही दिशा में शुरू करने में मदद मिलेगी। 

संचालन निकायदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड
ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in
परीक्षा का लेवलराज्य स्तर
परीक्षा का माध्यमऑफलाइन
परीक्षा का समय2 घंटे
प्रश्न प्रकारऑब्जेक्टिव 

DSSSB असिस्टेंट टीचर नर्सरी परीक्षा क्या है?

DSSSB सहायक शिक्षक नर्सरी परीक्षा दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा आयोजित एक भर्ती परीक्षा है। इसका उद्देश्य दिल्ली सरकार के तहत सरकारी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में नर्सरी शिक्षक के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त करना है। इस परीक्षा के तहत शिक्षकों की भर्ती की जाती है। 

यह भी पढ़ें- AWES PRT Syllabus in Hindi 2024 : AWES PRT परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

DSSSB Assistant Teacher Nursery Syllabus in Hindi विषयवार

DSSSB असिस्टेंट टीचर नर्सरी परीक्षा का विषयवार सिलेबस (Subject Wise DSSSB Assistant Teacher Nursery Syllabus in Hindi) और महत्वपूर्ण टॉपिक्स नीचे दिए गए हैं –

DSSSB असिस्टेंट टीचर नर्सरी सिलेबस 

DSSSB असिस्टेंट टीचर नर्सरी सिलेबस नीचे दिया गया है –

जनरल इंग्लिश (सेक्शन A)

  • Verb
  • Voice, Subject-Verb Agreement
  • Articles
  • Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Adverb
  • Error Correction
  • Sentence Rearrangement,
  • Unseen Passages
  • Vocabulary
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Grammar
  • Idioms & Phrases

जनरल हिन्दी (सेक्शन A)

जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (सेक्शन A)

  • नेशनल अफेयर्स 
  • इंटरनेशनल अफेयर्स 
  • बुक्स एंड ऑथर्स 
  • जनरल साइंस 
  • कल्चर 
  • टूरिज्म प्लेसेज
  • हेरिटेज 
  • इंटरनेशनल एंड नेशनल ऑर्गेनाइजेशन 
  • साइंस इंवेंशंस एंड डिस्कवरीज 
  • साइंस एंड टेक्नोलॉजी 
  • स्पोर्ट्स 
  • एबरेविएशंस 
  • कंट्रीज एंड कैपिटल्स

रीजनिंग एबिलिटी (सेक्शन A)

  • नंबर सीरीज
  • ब्लड रिलेशन 
  • एनालॉजीज  
  • डिसीजन मेकिंग 
  • सिलॉजिस्म 
  • डायरेक्शंस 
  • मिरर इमेज 
  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स 
  • सिमिलेरिटीज एंड डिफरेंसेज 

अरिथेमेटिकल एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी (सेक्शन A)

  • सिंपलिफिकेशन
  • डेसिमल
  • फ्रैक्शंस 
  • एलसीएम 
  • एचसीएफ 
  • रेश्यो एंड प्रॉपर्शन 
  • परसेंटेज
  • प्रॉफिट एंड लॉस
  • डिस्काउंट
  • सिंपल एंड कंपाउंड इंट्रेस्ट
  • टाइम एंड वर्क
  • टाइम एंड डिस्टेंस

संबंधित विषय (सेक्शन B)

  • क्वेशचन रिलेटेड कंसर्न सब्जेक्ट्स (टीचिंग मेथोडॉलॉजी, बी. एल. एड, डी.एड, एनटीटी, जेबीटी)

DSSSB असिस्टेंट टीचर नर्सरी एग्जाम पैटर्न

DSSSB असिस्टेंट टीचर नर्सरी एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है –

  • परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे और इसके लिए 200 अंक होंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
  • परीक्षा की समय सीमा 2 घंटे है।
  • प्रश्न पत्र भाषा-विशिष्ट अनुभागों को छोड़कर अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होगा।
सेक्शनविषयअंक प्रश्नअवधि
सेक्शन Aसामान्य जागरूकता20202 घंटे
सामान्य बुद्धि एवं तर्क2020
अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता2020
हिंदी भाषा और समझ का परीक्षण2020
अंग्रेजी भाषा और समझ का परीक्षण2020
सेक्शन Bसंबंधित विषय (शिक्षण)कार्यप्रणाली/बी. एल.एड/डी. एड/ एनटीटी/ जेबीटी आदि100100
कुल 200200

यह भी पढ़ें- Central Bank of India Syllabus 2024 : सेंट्रल बैंक अपरेंटिस सिलेबस 2024 और परीक्षा पैटर्न 

DSSSB असिस्टेंट टीचर नर्सरी तैयारी के लिए कुछ बेस्ट बुक्स 

DSSSB असिस्टेंट टीचर नर्सरी तैयारी के लिए कुछ बेस्ट बुक्स नीचे दी गई हैं –

पुस्तक का नामलेखक का नामयहां से खरीदें
लुसेंट जनरल नॉलेजविजय करनयहां से खरीदें
ए मॉडर्न अप्रोच टू वर्बल एंड नॉन वर्बल रीजनिंगआर एस अग्रवालयहां से खरीदें
फास्ट ट्रैक ऑब्जेक्टिव एरीथमेटिक राजेश वर्मायहां से खरीदें
हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामर एंड कंपोजिशनरेन एंड मार्टिनयहां से खरीदें

DSSSB असिस्टेंट टीचर नर्सरी परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

DSSSB असिस्टेंट टीचर नर्सरी परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स नीचे दी गई हैं –

  • DSSSB Assistant Teacher Nursery Syllabus in Hindi और पैटर्न को समझें जिससे आपको पता चल सके कि कौन से विषय अधिक महत्वपूर्ण हैं और प्रश्नों की संरचना कैसे की जाती है।
  • प्रत्येक विषय को व्यवस्थित रूप से कवर करने के लिए एक डेली स्टडी प्लान बनाएं, इस प्लान के हिसाब से संशोधन और अभ्यास के लिए उचित समय सुनिश्चित करें।
  • आप पहेली, कोडिंग-डिकोडिंग और अंकगणित-आधारित प्रश्नों को हल करके नियमित रूप से तर्क और गणितीय समस्याओं का अभ्यास कर सकते हैं इससे आपकी इन प्रश्नों को हल करने के लिए मसल मेमोरी मजबूत होती है। 
  • जनरल हिन्दी और इंग्लिश की व्याकरण, समझ और शब्दावली का दैनिक अभ्यास करके अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अपने कौशल को बढ़ाएं।  
  • आप इस एग्जाम के पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करके और मॉक टेस्ट देकर तैयारी कर सकते हैं। इससे आपके कमजोर क्षेत्रों की पहचान हो सकती है और परीक्षा प्रारूप से परिचित हो सकते हैं।  
  • पूरे प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अपनी टाइम मैनेजमेंट स्किल्स पर काम करें ताकि आप निर्धारित 2 घंटों के भीतर परीक्षा पूरी कर सकें। 
  • संबंधित अध्ययन सामग्री और पुस्तकों का उपयोग करें जैसे कि रीजनिंग के लिए आर.एस. अग्रवाल और सामान्य जागरूकता की तैयारी के लिए ल्यूसेंट के सामान्य ज्ञान आदि। 
  • अंतिम समय में रटने से बचें और सकारात्मक मानसिकता बनाए रखें। अपनी परीक्षा की तैयारी को लेकर लगातार आत्मविश्वासी बने रहें।

FAQs

नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स कितने साल का होता है?

नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स दो वर्षीय अवधि वाला कोर्स है कुछ संसथान एक साल वाला नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स करवा रहे है ऐसे में अगर आप एक साल वाला नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स करना चाहते है तो कर सकते है।

DSSSB नर्सरी टीचर 2024 के लिए कौन पात्र है?

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कक्षा बारह) सर्टिफिकेट या इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम दो साल की अवधि का नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट या बीएड (नर्सरी)।

2024 के लिए DSSSB Assistant Teacher Nursery Syllabus in Hindi क्या है?

DSSSB असिस्टेंट टीचर नर्सरी सिलेबस 2024 में छह सेक्शन शामिल हैं: सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धि और तर्क क्षमता, अंकगणितीय और संख्यात्मक क्षमता, हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा और संबंधित विषय।

सम्बंधित आर्टिकल 

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) सिलेबस और पैटर्नराज्य सिविल सेवा परीक्षा का पूर्ण सिलेबस
अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस
REET परीक्षा की पूरी जानकारी लें यहां

आशा हैं कि आपको इस ब्लाॅग में DSSSB Assistant Teacher Nursery Syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*