DCLR Full Form in Hindi: DCLR की फुल फॉर्म ‘भूमि सुधार उपसमाहर्ता’ (Deputy Collector Land Reforms) होती है। बता दें कि बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम, 2009 के तहत डीसीएलआर को भूमि विवाद की सुनवाई करने का अधिकार दिया गया है। इसमें कोई भी व्यक्ति सीधे जमीन के स्वामित्व अभिलेख संबंधी मामले, अतिक्रमण, अनाधिकृत संरचना निर्माण, सीमा विवाद, भू-खण्ड का विभाजन, जमाबंदी मामले व रैयतो की जबरन बेदखली आदि से संबंधित आवेदन डीसीएलआर कोर्ट में दायर कर सकता हैं।
DCLR Full Form in Hindi
‘भूमि सुधार उपसमाहर्ता’ (Deputy Collector Land Reforms)
Leverage Edu स्टडी अब्रॉड प्लेटफार्म में बतौर एसोसिएट कंटेंट राइटर के तौर पर कार्यरत हैं। नीरज को स्टडी अब्रॉड प्लेटफाॅर्म और स्टोरी राइटिंग में 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वह पूर्व में upGrad Campus, Neend App और ThisDay App में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बौद्ध अध्ययन और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर डिग्री कंप्लीट की है।