Cuba ki Currency: क्या आप जानते हैं क्यूबा की करेंसी क्या है, भारत में इसकी क्या कीमत है?

1 minute read
Cuba ki Currency

विद्यार्थी जीवन में सामान्य ज्ञान का होना बेहद जरूरी होता है क्योंकि इसी के आधार पर विद्यार्थियों को देश-दुनिया से जुड़ी जानकारियों का पता चलता है। इसी कड़ी में विद्यार्थियों को Cuba ki Currency के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए। आर्थिक स्थिति को देखने के लिए किसी भी देश की आधिकारिक मुद्रा की स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। अपने देश के साथ-साथ विदेशी करेंसी की जानकारी रख कर विद्यार्थी अपने सामान्य ज्ञान में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से आप Cuba ki Currency क्या है तथा भारत में क्यूबा की करेंसी की क्या कीमत है, के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं तुर्की की करेंसी क्या है, और भारत में इसकी क्या कीमत है?

क्या है Cuba ki Currency?

क्यूबा की आधिकारिक मुद्रा को “क्यूबाई पेसो” कहा जाता है, क्यूबा में क्यूबाई पेसो का उपयोग व्यापारिक तौर पर लेन-देन की दृष्टि से भी व्यापक रूप में होता है। क्यूबा की आर्थिक स्तिथि को मजबूत करने के लिए क्यूबा में क्यूबाई पेसो का ही उपयोग किया जाता है। “क्यूबाई पेसो” का प्रतीकात्मक चिह्न “₱” होता है, तथा क्यूबाई पेसो को 100 सेंटोस में विभाजत किया जाता है। क्यूबा की आधिकारिक मुद्रा “क्यूबाई पेसो” का ISO कोड CUP होता है।

क्यूबा की मुद्रा क्यूबाई पेसो है, जिसमें सिक्के और बैंक नोट दोनों ही चलन में प्रयोग होते हैं। इसमें 1, 3, 5, 25, 50 सेंट क्यूबाई पेसो सिक्के तथा 1, 3, 5, 10, 20, 50, 100 क्यूबाई पेसो के मूल्यवर्ग के बैंक नोट चलन में हैं। क्यूबा की आधिकारिक मुद्रा क्यूबाई पेसो को, “बैंक ऑफ क्यूबा” द्वारा नियंत्रित अथवा जारी किया जाता है।

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं कि नेपाल की करेंसी क्या है?

भारत में क्यूबा की करेंसी की क्या है कीमत?

क्यूबा की करेंसी क्यूबाई पेसो के बारे में जानने के बाद आपको इसके आधार पर, भारत में इसकी कीमत क्या है, के बारे में जान लेना अनिवार्य है। यूं तो करेंसी में उतार-चढ़ाव आना आम सी बात है, जिससे इसके डाटा में परिवर्तन देखने को मिलता है। इस पोस्ट में दी गयी करेंसी की कीमत की जानकारी 19 दिसंबर 2023 के डाटा के अनुसार है, जो कि निम्नवत है;

1 Cuban Peso = 3.47 Indian Rupee

यह भी पढ़ें : डॉलर कैसे बना दुनिया की रिसर्व करेंसी?

संबंधित आर्टिकल

आर्मेनिया की करेंसीजॉर्डन की करेंसी
कंबोडिया की करेंसीअर्जेंटीना की करेंसी
कज़ाकिस्तान की करेंसीमॉरीशस की करेंसी
डेनमार्क की करेंसीअज़रबैजान की करेंसी
फ़िनलैंड की करेंसीकेन्या की करेंसी
वेनेज़ुएला की करेंसीस्वीडन की करेंसी
उज़्बेकिस्तान की करेंसीनाइजीरिया की करेंसी
ग्रीस की करेंसीआइसलैंड की करेंसी
फिलिपींस की करेंसीबेल्जियम की करेंसी
किर्ग़िज़स्तान की करेंसीसाइप्रस की करेंसी
नॉर्थ कोरिया की करेंसीज़िम्बाब्वे की करेंसी
ऑस्ट्रिया की करेंसीमंगोलिया की करेंसी
युगांडा की करेंसीनॉर्वे की करेंसी
मोरक्को की करेंसीअल्जीरिया की करेंसी
सीरिया की करेंसीबेलारूस की करेंसी

FAQs

Cuba ki Currency का नाम क्या है?

क्यूबा की आधिकारिक मुद्रा को “क्यूबाई पेसो” कहा जाता है।

क्यूबा की करेंसी का प्रतीक/सिंबल होता है?

क्यूबा की करेंसी का प्रतीक/सिंबल “₱” होता है।

क्यूबा की राजधानी क्या है?

क्यूबा की राजधानी “हवाना” है। हवाना को क्यूबा की राजनीति, आर्थिक तथा सांस्कृतिक शक्ति के केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है।

आशा है कि आपको Cuba ki Currency पर आधारित यह ब्लाॅग जानकारी से भरपूर लगा होगा। देश-विदेश की करेंसी से जुड़े ब्लॉग, जो आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ाएंगे। इन्हें पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*