CRPF Syllabus in Hindi: CRPF हेड कांस्टेबल एग्जाम में सफलता पाने के लिए संपूर्ण सिलेबस PDF के साथ

1 minute read
CRPF Syllabus in Hindi (1)

CRPF Syllabus in Hindi: वर्तमान में लाखों युवा सेना में नौकरी पाने का सपना देखते हैं और उसके लिए दिन-रात मेहनत भी करते हैं तो उन्हें बता दें कि CRPF के द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होकर वे अपना सपना साकार कर सकते हैं। सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल परीक्षा के नोटिफिकेशन में आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जानकारी दी जाती है। परीक्षा की प्रभावी तैयारी के लिए उम्मीदवारों को इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझना चाहिए। इसलिए इस ब्लॉग में CRPF Syllabus in Hindi के बारे में जानकारी दी गई है। इस बारे में अधिक जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

परीक्षा का नामCRPF हेड कॉन्स्टेबल 
संचालन निकाय केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल
नोटिफिकेशनअभी जारी नहीं हुई 
परीक्षा तिथिअभी जारी नहीं हुई 
प्रश्न का प्रकार वस्तुनिष्ठ
ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in 

CRPF क्या है?

CRPF Syllabus in Hindi जानने के साथ ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के बारे में जानना जरूरी है। CRPF भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सबसे बड़ा है और यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत कार्य करता है। CRPF की प्राथमिक भूमिका पुलिस कार्रवाई में राज्य/संघ शासित प्रदेशों की सहायता, कानून-व्यवस्था और आतंकवाद विरोध में निहित है। 230 बटालियनों और विभिन्न अन्य प्रतिष्ठानों के साथ CRPF भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल माना जाता है। 

CRPF परीक्षा क्या है?

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल परीक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा विभिन्न विभागों में हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। CRPF परीक्षा भारत के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह परीक्षा सिग्नल स्टाफ या अन्य विशिष्ट श्रेणियों में हेड कांस्टेबल के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करती है। परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम योग्यता आमतौर पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना है। आमतौर पर 18 से 25 वर्ष के बीच की आयु वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : CRPF फुल फॉर्म

CRPF हेड कांस्टेबल सिलेबस क्या है?

योग्य स्टूडेंट्स को पदों के लिए बड़ी संख्या में रिक्तियों के साथ इस सुनहरे अवसर को प्राप्त करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। CRPF के सिलेबस में करंट अफेयर्स, हिंदी जनरल नाॅलेज और अन्य सब्जेक्ट्स की तैयारी अच्छे से करनी होगी। CRPF हेड कांस्टेबल एग्जाम क्लियर करने के लिए सिलेबस सही से समझना जरूरी है, यहां CRPF Syllabus in Hindi विस्तार से बताया गया है।

CRPF विषयवार सिलेबस (CRPF Subject Wise Syllabus in Hindi)

CRPF विषयवार सिलेबस (CRPF Subject Wise Syllabus in Hindi) नीचे दिया गया है:

CRPF हेड कांस्टेबल जनरल एप्टीट्यूड का सिलेबस

CRPF Syllabus in Hindi में जनरल एप्टीट्यूड का सिलेबस इस प्रकार हैः 

  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध
  • समय और दूरी
  • छूट
  • औसत
  • दिलचस्पी
  • क्षेत्रमिति
  • समय और कार्य
  • संख्या प्रणाली
  • लाभ और हानि
  • तालिका और रेखांकन का उपयोग
  • अनुपात और समय, प्रतिशत, अनुपात और अनुपात
  • पूर्ण संख्याओं की गणना।

CRPF हेड कांस्टेबल सामान्य जागरूकता का सिलेबस

CRPF Syllabus in Hindi में सामान्य जागरूकता का सिलेबस इस प्रकार हैः 

  • इतिहास
  • संस्कृति
  • पुरस्कार और सम्मान
  • आर्थिक ज्ञान
  • भूगोल
  • वैज्ञानिक अनुसंधान 
  • सामान्य नीति
  • पुस्तकें और लेखक।
CRPF Syllabus in Hindi

CRPF हेड कांस्टेबल हिंदी और इंग्लिश का सिलेबस

CRPF Syllabus in Hindi में हिंदी और इंग्लिश का सिलेबस इस प्रकार हैः 

  • Ability To Understand Correct English
  • Basic Comprehension And Writing Ability
  • Error Spotting
  • Synonyms & Antonyms
  • Sentence Completion
  • Sentence Structure
  • Fill in The Blanks
  • Vocabulary
  • Spellings
  • Grammar
  • Idioms and Phrases
  • Phrases and Idiomatic use of Word.

CRPF हेड कांस्टेबल जनरल इंटेलिजेंस का सिलेबस

CRPF Syllabus in Hindi में जनरल इंटेलिजेंस का सिलेबस इस प्रकार हैः 

  • शब्दार्थ सादृश्य
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • भावनात्मक बुद्धि
  • पर्यवेक्षण
  • सिमेंटिक वर्गीकरण
  • चित्रा श्रृंखला
  • उपमा
  • शब्दों का भवन
  • चित्रात्मक सादृश्य
  • प्रतीकात्मक संचालन
  • संबंध अवधारणाओं
  • संख्यात्मक संचालन
  • प्रतीकात्मक और संख्या वर्गीकरण
  • अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन
  • समस्या को सुलझाना
  • निर्णय लेना
  • संख्या श्रृंखला
  • गहन सोच
  • अंकगणितीय तर्क और चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • विजुअल मेमोरी
  • अंतरिक्ष अभिविन्यास
  • सामाजिक बुद्धिमत्ता
  • भेदभाव
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • चित्रात्मक पैटर्न – तह और पूर्णता
  • एंबेडेड आंकड़े
  • शब्दार्थ श्रृंखला
  • प्रतीकात्मक और संख्या सादृश्य
  • वेन डायग्राम
  • आरेखण निष्कर्ष (drawing conclusions)
  • शब्दों का भवन (word building)
  • प्रतीकात्मक संचालन (symbolic operations)
  • स्थानिक उन्मुखीकरण (spatial orientation)।

CRPF हेड कांस्टेबल हिंदी का सिलेबस

CRPF Syllabus in Hindi में हिंदी का सिलेबस इस प्रकार हैः 

Source- SSC Railway Jobs

CRPF Syllabus in Hindi PDF

CRPF Syllabus in Hindi PDF यहां दी जा रही है जिससे आपको सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल एग्जाम के लिए सिलेबस की पूरी जानकारी मिलेगी-

CRPF का एग्जाम पैटर्न क्या है?

CRPF Head Constable Exam Pattern इस प्रकार दिया जा रहा हैः

  • CRPF Head Constable एग्जाम कंप्यूटर आधारित यानि CTB पर आधारित होता है। 
  • एग्जाम में 100 वस्तुनिष्ठ (FAQ) प्रकार के प्रश्न शामिल किए जाते हैं। 
  • उम्मीदवारों को 90 मिनट में परीक्षा पूरी करनी होती है। 
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंक काटे जाते हैं। 
  • सीबीटी परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
विषयप्रश्नों की संख्याअंक
हिंदी या इंग्लिश2525
सामान्य जागरूकता 2525
जनरल इंटेलिजेंस2525
जनरल एप्टीट्यूड2525
कुल100100

CRPF के लिए योग्यता क्या है?

CRPF में कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना जरूरी है, साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई या अन्य योग्यता होनी चाहिए।

CRPF के लिए आयु सीमा क्या है?

CRPF में भर्ती के लिए पोस्ट के हिसाब से आयु सीमा तय होती है। CRPF हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है, लेकिन OBC कैटेगरी के लिए आयु में 3 वर्ष और ऊपर की आयु में छूट दी गई है।

CRPF तैयारी के लिए कुछ बेस्ट बुक्स क्या हैं?

CRPF Syllabus in Hindi तैयारी के लिए कुछ बेस्ट बुक्स यहां दी गई है जिनकी सहायता से एक उम्मीदवार अपनी तैयारी कर सकता है:

पुस्तक का नामलेखक का नामयहां से खरीदें
इंग्लिश ग्रामर इन यूजरेमंड मर्फीयहां से खरीदें
व्यावहारिक सामान्य हिंदीराघव प्रकाशयहां से खरीदें
ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश एस पी बक्शी यहां से खरीदें
एनालिटिकल रीजनिंग एम के पांडेय यहां से खरीदें
हाऊ टू क्रैक टेस्ट ऑफ़ रीजनिंगजयकिशन एंड प्रेमकिशनयहां से खरीदें
सामान्य हिंदी लुसेंट यहां से खरीदें
ए मॉडर्न अप्रोच टू लॉजिकल रीजनिंग आर एस अग्रवाल यहां से खरीदें
जनरल नॉलेज दिशा एक्सपर्ट्स यहां से खरीदें

CRPF परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स क्या है?

CRPF परीक्षा प्रभावी रूप से तैयारी के लिए कुछ सामान्य टिप्स यहां दी गई है:

  • CRPF परीक्षा के पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझने से शुरुआत करें। परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस को समझने के बाद मुख्य विषयों पर ध्यान केंद्रित करें।
  • CRPF हेड कॉन्स्टेबल परीक्षा के अपनी प्रभावी तैयारी के लिए एक स्टडी प्लान बनाएं जिसमें प्रत्येक विषय के लिए समय आवंटित किया हुआ हो। 
  • परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट बनाए रखने के लिए आप पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का नियमित रूप से अभ्यास करें।
  • परीक्षा की तैयारी की समय क्विक रिविजन के लिए शॉर्ट नोट्स बनाएं जिन्हें आप आसानी से रिवाइज कर सकते हैं। 
  • इस परीक्षा में सामान्य जागरूकता अनुभाग में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान से अपडेट रहें इसके लिए आप डेली करेंट अफेयर्स ऑफ जनरल नॉलेज की पुस्तक से पढ़ाई कर सकते हैं।
  • परीक्षा की तैयारी के समय अपने सकारात्मक दृष्टिकोण को बनाए रखें और किसी भी प्रकार के तनाव से बचने के लिए कुछ समय अन्य गतिविधियों में भी बताएं जैसे कि घूमना और मेडिटेट करना। 
  • इस परीक्षा के आपको ऑनलाइन इंटरनेट पर कई सारे मॉक टेस्ट मिल जाएंगे जिनको देकर आप अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते हैं।

CRPF के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

CRPF के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • ट्रेड टेस्ट
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
  • मेडिकल।

FAQs

क्या महिला के लिए सीआरपीएफ पात्रता है। 

CRPF में महिला उम्मीदवार के लिए योग्यता कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।

सीआरपीएफ कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?

कैंडिडेट्स को सैलरी के साथ ही महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता आदि भी दिया जाएगा। इन सभी के साथ वेतन लगभग INR 25,000/- रुपये से 35,000/- रुपये प्रति माह है।

सीआरपीएफ कौन सी पोस्ट होती है?

CRPF भर्ती के तहत CPRF द्वारा सीआरपीएफ कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई के पद के लिए कई भर्तियां निकलती है। 

सीआरपीएफ परीक्षा का सिलेबस क्या है?

सीआरपीएफ पाठ्यक्रम 2024 को विभिन्न विषयों जैसे सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित और अंग्रेजी/हिंदी में विभाजित किया गया है।

सीआरपीएफ की दौड़ कितनी है?

बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ में कांस्टेबल की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को दौड़ की परीक्षा से भी गुजरना होता है. इसमें सभी पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होती है, वहीं महिला उम्मीदवारों को 8.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है।

सीआरपीएफ में कितने पेपर होते हैं?

सीआरपीएफ कांस्टेबल कंप्यूटर आधारित परीक्षा में चार विषय होंगे। इन विषयों में सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित और अंग्रेजी/हिंदी शामिल है। परीक्षा में कुल 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा की कुल समयावधि 90 मिनट होगी।

सम्बंधित आर्टिकल 

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता सिलेबस राज्य सिविल सेवा परीक्षा सिलेबस
अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर सिलेबस बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस
REET परीक्षा की पूरी जानकारीUPSC का सिलेबस 
UPPSC J का सिलेबस  MPPSC का सिलेबस 
MPPSC Pre का सिलेबस MPSC का सिलेबस 
EMRS हॉस्टल वार्डन सिलेबसजूनियर अकाउंटेंट सिलेबस
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल सिलेबस UPPSC एग्रीकल्चर सर्विस सिलेबस

आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में CRPF Syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*