MTS Syllabus in HIndi: जानिए इस एग्जाम का सम्पूर्ण सिलेबस

1 minute read
MTS Syllabus in Hindi

हर साल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के हजारों पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। इस बार भी SSC ने MTS 2023 की भर्ती के लिए हज़ारो पदों पर भर्ती निकाली है। जो छात्र SSC MTS की तैयारी कर रहे हैं उन छात्रों के लिए सबसे पहले MTS Syllabus in Hindi जानना पहली प्रमुखता है। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन 01 इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा होना आवश्यक है। ऐसे में इस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए MTS Syllabus in Hindi प्रदान किया गया है ताकि उम्मीदवारों को बेहतर शुरुआत में मदद मिल सके।

भर्ती का नामSSC MTS और हवलदार भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामस्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC)
पद का नाममल्टी टास्किंग स्टाफ तथा हवलदार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कुल रिक्तियां 2023 1558 पद
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

SSC MTS क्या होता है?

SSC MTS यानी कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मल्टीटास्किंग स्टाफ, एक सरकारी परीक्षा है जिसका आयोजन ग्रुप सी पदों की भर्ती के लिए किया जाता है। इस परीक्षा में 10वीं पास के अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। SSC द्वारा इस परीक्षा का आयोजन विभिन्न मंत्रालयों, विभिन्न विभागों और कार्यलयों के लिए किया जाता है। आपको बता दें कि MTS में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को चपरासी, चौकीदार, सफाई कर्मचारी आदि पदों पर कार्य करना होता है। MTS Syllabus in HIndi जानने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

MTS Syllabus in Hindi

MTS Syllabus in Hindi में परीक्षा के चार भाग हैं: जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए, उम्मीदवारों को इन सभी भागों का अच्छी तरह से अभ्यास करना जरूरी है। जिसके बाद ही वह अच्छे अंक लाकर सरकारी क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं। नीचे MTS Syllabus in Hindi विस्तार से बताया गया है:

विषयटॉपिक
SSC MTS रीजनिंग एनालॉजी
क्लासिफिकेशन
जस्टिस
समानताएं और असमानताएं
डिसिशन मेकिंग
दृश्य स्मृति
विवेकशील अवलोकन
संबंध की अवधारणा
लुप्‍त संख्‍या
मैट्रिक्स
शब्द संरचना
कूटलेखन-कूटवाचन
सरलीकरण
शब्द व्यवस्था
रक्‍त संबंध
दूरी और दिशा
संख्या / शब्द श्रृंखला
अभाषिक (कागज काटना और मोड़ना, दर्पण और जल प्रतिबिंब, सन्‍निहित आकृति, आकृतियों की पूर्ति, गणना)
सन्‍निहित आकृति, आकतियों की पूर्ति, आकृति की गणना)
भाषिक (कथन निष्कर्ष, अभिकथन और कारण, कथन और अनुमान, तर्क)
विविध
संख्‍यात्‍मक योग्‍यताअनुपात और समानुपात
प्रतिशत
LCM और HCF
साधारण ब्‍याज और चक्रवृद्धि ब्‍याज
लाभ, हानि और छूट
कार्य और समय
समय, दूरी और चाल
औसत
आयु संबंधी प्रश्‍न
संख्‍या पद्धति
संख्या श्रृंखला
आंकड़े व्याख्या
क्षेत्रमिति
ज्यामिति
मिश्रण और सम्‍मिश्रण
त्रिकोणमिति
पूर्ण संख्याओं की गणना
दशमलव और भिन्‍न और संख्‍याओं के बीच संबंध
मूल अंकगणितीय संक्रियाएं
अंग्रेजी Comprehension
Fill ups
Error Spotting
Sentence Correction
Synonym & Antonym
Idioms & Phrases
One Word Substitution
Spelling Error
जनरल अवेयरनेसइतिहास
भूगोल
राजतंत्र
अर्थशास्‍त्र
रसायन विज्ञान
जीव विज्ञान
भौतिक विज्ञान
कम्‍प्‍यूटर
सामयिकी
महत्वपूर्ण दिवस, खेल, पुरस्‍कार, पुस्‍तकें एवं लेखक

SSC MTS के लिए योग्यता

इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा होना आवश्यक है। आयोग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड के अनुसार, 18 से 25 वर्ष या 18 से 27 वर्ष की आयु के आवेदक, जिन्होंने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है, एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उनकी श्रेणी के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। 

MTS Syllabus in Hindi: महत्वपूर्ण तिथियाँ

SSC MTS भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई 2023 तक है। MTS Syllabus in Hindi की महत्वपूर्ण तिथि के लिए नीचे तालिका देख सकते हैं- 

आवेदन जमा करने की आख़िरी तारीख़30 जून- 21 जुलाई 2023 
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़22/07/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तारीख़22/07/2023
फॉर्म में सुधार की तिथि26-28 जुलाई 2023
SSC MTS परीक्षा 01-09 सितम्बर 2023
SSC MTS एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से पहले

SSC MTS के लिए उम्र सीमा

SSC MTS परीक्षा के लिए उम्र सीमा नीचे दी गई है:

  • न्यूनतम आयु सीमा: 18 साल
  • अधिकतम आयु सीमा: 27  साल 
  • आयु में छूट: मानदंडों के अनुसार 

SSC MTS 2023 आवेदन शुल्क 

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क की अगर बात करें तो जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को लगभग 100 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी। जबकि महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स सर्विस मैन वर्ग के उम्मीदवारों के लिये ये शून्य है। यानि इन्हें कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। 

SSC MTS 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन

एसएससी एमटीएस 2023 में भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले SSC की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपनी संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी आवेदन फॉर्म में भर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:-

  • सबसे पहले ssc.nic.in पर जाए और रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्टर कर लॉग इन करें
  • मुख्य पृष्ठ पर “SSC MTS Online Form” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • पहले अपनी पर्सनल डिटेल भरें उसके बाद अपनी ऐकडेमिक डिटेल भरें। 
  • अंत में सबमिट करें। 
  • आवेदन शुल्क जमा करें और उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें। 

FAQs

एसएससी एमटीएस 2023 का सिलेबस क्या है?

SSC MTS Syllabus in Hindi को 4 खंडों में विभाजित किया गया हैं- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस। 

MTS 2022 का कट ऑफ कितना है?

प्रदेश के अनुसार कटऑफ
कर्नाटक- 70-74
केरल- 78-82
लक्षद्वीप- 76-80
छत्तीसगढ़- 77-81

MTS 2023 में कुल कितने पेपर होंगे?

MTS 2023 की परीक्षा में केवल एक पेपर होगा, जो दो भागों में विभक्त होगा।

MTS 2023 की फीस कितनी है?

योग्य उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस आवेदन पत्र 2023 के लिए लगभग 100 रूपये का भुगतान करना होगा।

आशा करते हैं कि आपको SSC MTS Syllabus in Hindi के सिलेबस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही या अन्य तरह के ब्लॉग्स पढ़ने बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*